बजट में बढ़ाया जा सकता है एग्री क्रेडिट लोन, 25 लाख तक हो सकता है टारगेट
By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 Jan 2024 7:07:05
नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024 और 25 का बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश संसद में पेश करेंगी। आगमी बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कर्ज का टारगेट बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही हैं। अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए एग्री-क्रेडिट का टारगेट बढ़ाकर 22 से 25 लाख करोड़ रुपये करने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार यह भी सुनिश्चित करने की प्रयास करेगी कि शर्तें पूरी करने वाले हर किसान को लोन मिल सके।
सामने आई जानकारी की मानें तो, इस फाइनेंशियल ईयर के लिए केंद्र सरकार ने एग्री - लोन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था ।
ज्ञातव्य है कि मौजूदा समय में गवर्नमेंट वित्तीय संस्थानों को 3 लाख रुपये की कम समय के लिए एग्री - लोन पर 2 प्रतिशत का सबवेंशन देती है। ऐसे में किसानों को 7 प्रतिशत सलाना दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। सरकार समय पर कर्ज जमा करने वाले किसानों को 3 प्रतिशत की माली मदद देती है।
कृषि लोन के लिए सरकार लाएगी कई योजनाएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार किसानों को आसनी से कृषि लोन मुहैया कराने के लिए कई स्कीम ला रही है। कृषि मंत्रालय की ओर से इसके लिए एक अलग डिवीजन बनाया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कृषि और इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों के लिए क्रेडिट डिस्बर्सल पिछले एक दशक में टारगेट से ज्यादा रहा है।