बजट के बाद लगातार सोने-चाँदी के भावों में गिरावट, गुरुवार को भी गिरे दाम
By: Rajesh Bhagtani Thu, 25 July 2024 8:11:42
नई दिल्ली। बजट के बाद से ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को पेश हुए पूर्ण बजट में सोने-चांदी से कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही इन कीमती धातुओं के दाम लगातार टूट रहे हैं। गुरुवार को भी घरेलू बाजार में सोने-चांदी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। गुरुवार शाम वायदा कीमतें गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं।
सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अब इसकी कस्टम ड्यूटी कम करना है। इससे सोने और चांदी खरीदना सस्ता होगा यानी इनकी कीमत में गिरावट आएगी। सीतारमण ने मंगलवार को बजट भाषण में कहा कि देश में सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ाने के लिए मैं सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% करने का प्रस्ताव करती हूं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि सीमा शुल्क में कटौती के कारण यह भारी गिरावट आई है।
सस्ता हो गया सोना-चाँदी
एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार शाम 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 1.60 फीसदी या 1103 रुपये की गिरावट के साथ 67,849 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 1.78 फीसदी या 1237 रुपये की जबरदस्त गिरावट के साथ 68,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार शाम 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 4.41 फीसदी या 3747 रुपये की गिरावट के साथ 81,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक भाव टूटे
सोने की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार शाम गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोना 1.95 फीसदी या 48 डॉलर की बड़ी गिरावट के साथ 2,416 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट का भाव 1.25 फीसदी या 30 डॉलर गिरकर 2367 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक कीमतें गुरुवार शाम 5.36 फीसदी या 1.57 डॉलर की गिरावट के साथ 27.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट का भाव 4.63 फीसदी या 1.34 डॉलर की गिरावट के साथ 27.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।