नए लोगो के साथ सामने आया Air India का विमान, कंपनी ने शेयर की तस्वीर

By: Shilpa Sat, 07 Oct 2023 5:43:10

नए लोगो के साथ सामने आया Air India का विमान, कंपनी ने शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली Air India के विमान का रिब्रांडिंग के बाद पहला लुक जारी किया गया है। शनिवार को एयरलाइंस ने विमान के नये स्वरूप की तस्वीरें जारी की। उसमें विमान का लोगो व डिजाइन शो किया गया है। जनवरी 200 में टाटा संस ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। तभी से एयरलाइंस के रिवाइवल के लिए टाटा ग्रुप ने कई बदलाव किए हैं। एयरलाइंस के अनुसार, विमान को आने वाले विंटर सीजन से सेवा में लिया जा सकता है। एयर इंडिया के अनुसार, उसके पहले एयरबस ए350 को फ्रांस के टूलूज़ में नये कलेवर में रंगा गया है।

नये लुक में कैसा दिख रहा है एयर इंडिया का विमान?

एयर इंडिया ने एक्स हैंडल से विमान की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, ''यहां टूलूज़ में पेंट की शॉप पर हमारी नई पोशाक (न्यू लिवरी) में राजसी ए350 का पहला लुक है। हमारे विमान ए350 विंटर सीजन में घर आने शुरू हो जाएंगे।''

एयर इंडिया की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में विमान नये लुक में दिख रहा है। विमान में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। एयरलाइंस की खिड़कियों के पास दाहिनी तरफ रेड कलर में एयर इंडिया का नाम दिख रहा है। टेल के डिज़ाइन में कुछ बदलाव दिख रहे हैं। टेल की आउटलाइन नारंगी, लाल, गोल्ड और बैंगनी रंग की पट्टी का मिक्सचर देखा जा सकता है।

फ्रांस के टूलूज़ में एयर इंडिया की वर्कशॉप की पेंट शॉप में लेटेस्ट तस्वीरें ली गईं। ए350 इस सर्दी में आना शुरू हो जाएंगे।

अगस्त में, टाटा संस के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया ने अपने अपडेटेड लोगो और लिवरी का खुलासा किया, जो दिसंबर 2023 में बिल्कुल नए ए350 विमान की डिलीवरी के साथ मेल खाएगा।

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान, एयरलाइन ने बताया कि उसका नया लोगो, जिसे 'द विस्टा' कहा जाता है, यह एक सुनहरी खिड़की के फ्रेम के शीर्ष से प्रेरणा लेता है, जो असीमित अवसरों, दूरदर्शी सोच और भविष्य के लिए एयरलाइन की मुखर और आशावादी दृष्टि का प्रतीक है।

एयर इंडिया की क्यों करनी पड़ी रीब्रांडिंग?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया ने 1,000,000 से अधिक इंजीनियरिंग पुर्जों के भंडारण के लिए दिल्ली में एक मेगा गोदाम शुरू किया है, ताकि विमान की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इससे उड़ानों के टर्नअराउंड समय में सुधार होगा।

महाराजा हो सकते हैं अलविदा

एयर इंडिया का कई साल से Mascot रहे महाराजा को भी हटा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें नई भूमिका में एयरपोर्ट लाउंज और प्रीमियम क्लास में यूज किया जा सकता है। महाराजा एयरलाइंस की इमेज के साथ वर्षों से जुड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि महाराजा अपनी बड़ी मूंछों और पगड़ी के साथ ज्यादातर पैसेंजर्स से अलग दिखता है। इसी वजह से उसे अलविदा कहा जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com