आप सांसद राघव चड्‌ढा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी निलंबन को चुनौती

By: Rajesh Bhagtani Tue, 10 Oct 2023 6:33:04

आप सांसद राघव चड्‌ढा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी निलंबन को चुनौती

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने निलंबन को चुनौती दी है। राघव चड्ढा को संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान निलंबित कर दिया गया था। राघव चड्ढा पर लगे आरोपों की संसद की विशेषाधिकार समिति जांच कर रही है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। संजय सिंह के निलंबन को और आगे बढ़ा दिया गया है। सत्र के दौरान पांच सांसदों ने दावा किया था दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बिना सेलेक्ट कमेटी को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया था।

यह प्रस्ताव आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की ओर से पेश किया था। प्रस्ताव पर नाम का विरोध करने वाले सांसदों में तीन भाजपा सांसद है, एक बीजद और एक अन्नाद्रमुक सांसद शामिल हैं। जिस समय संसद में यह मामला सामने आया था उस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जांच की मांग की थी।

निलंबन के फैसले पर राघव ने उठाया था सवाल

राज्यसभा से निलंबित किए जाने के बाद राघव चड्ढा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि उनकी गलती केवल इतनी है कि उन्होंने देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेताओं से सदन में खड़े होकर सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था कि क्या दिल्ली सेवा बिल पर सवाल पूछना अपराध है?

‘सदन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता’

राघव चड्ढा ने आरोप लगाया था कि सदन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया। सदन में विपक्ष के नेता जब बोलने उठे तो उनका माइक बंद कर दिया गया। विशेषाधिकार समिति के सामने मैं अपनी बात रखूंगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com