गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को करवा लें इनमें से कोई एक काम, उनके करियर को बनाने में करेंगे मदद

By: Pinki Thu, 19 May 2022 5:30:56

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को करवा लें इनमें से कोई एक काम, उनके करियर को बनाने में करेंगे मदद

गर्मी के मौसम में लगभग सभी स्‍कूलों में समर वेकेशन शुरू हो गए हैं। समर वेकेशन सिर्फ मौज मस्ती करने के लिए नहीं होते है यह समय बच्‍चों को कुछ नया सिखाने के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण समझा जाता है। समर वेकेशन में बच्चों के पास पढ़ाई और अपना हॉलीडे होमवर्क पूरा करने के बावजूद काफी समय रहता है ऐसे में बच्‍चे अपने समर वेकेशन में ऐसी एक्टिविटीज कर सकते हैं जिनका फायदा उन्‍हें आगे तक मिल सके या आगे करियर बनाने में मदद कर सकती है। ये एक्टिविटीज फन, रिलैक्सिंग और सुपर हेल्‍फुल हो सकती हैं। तो अगर आप पेरेंट्स है और चाहते है कि आपके बच्चे गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करे तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं, जो बच्‍चे इन समर वेकेशंस में कर सकते हैं।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

कोई नई लैंग्‍वेज सीखना

हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाएं भारत में पॉपुलर हो रही हैं। कोई नई या अलग भाषा बच्चों को सिखाना उनके भविष्य में काफी मदद कर सकता है। कोई नई लैंग्‍वेज सीखने का बेस्‍ट या गलत समय नहीं होता है। नई लैंग्‍वेज सीखने से आपको जॉब के इंटरव्‍यू में मदद मिलेगी साथ ही आप किसी नई संस्‍कृति को जान पाएंगे और कभी-कभी ट्रैवल करने पर भी आपको इसका फायदा हो सकता है। जब आपकी कई भाषाओं पर पकड़ होती है, तो इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में भी बढ़ोतरी होती है।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

ऑनलाइन कोर्स

कोरोना के बाद लॉकडाउन लगने पर ऑनलाइन क्‍लासेस का चलन तेजी से बढ़ गया है। इस दौरान कई ऑनलाइन कोर्स भी लॉन्‍च किए गए। आप इन गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्‍चे को उसकी रूचि के अनुसार कोई ऑनलाइन कोर्स करवा सकते हैं।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

पैटिंग

क्रियेटिवीटी को एक्सप्रैस करने का सबसे अच्छा तरीका है चित्रकारी यानी पैटिंग। अगर आपके बच्चों को पैटिंग का शौक है तो आप उसे इस गर्मी की छुट्टी क्यों न पैटिंग की क्लास में भेजे।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

​ट्रैवल

ज्‍यादातर लोग छुट्टियों के दौरान घूमने का ही प्‍लान बनाते हैं। ट्रिप पर बच्‍चों को बहुत मजा आता है और इससे उन्‍हें बाहर की दुनिया को देखने को सिखने का भी मौका मिलता है। इन समर वेकेशन में आप अपने बच्‍चे को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

अंग्रेजी सुधारें

आजकल प्रोफेशनल लाइफ में इंग्लिश लैंग्‍वेज की बहुत डिमांड है। ऐसे में अगर आपके बच्‍चे की इंग्लिश कमजोर है, तो आप गर्मियों की छुट्टियों में उसे अंग्रेजी की क्‍लासेस दिलवा सकते हैं। इस क्‍लास की मदद से बच्‍चे की ग्रामर और वोकैबलरी मजबूत होगी।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

एक्‍सरसाइज

एक्सरसाइज या व्यायाम करना स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है, यह बात हर कोई जानता है। एक्सरसाइज हमारी मांसपेशियों को स्वस्थ रखता है, और शरीर में खून के बहाव को भी बेहतर बनाता है, जिससे आप स्वस्थ तो रहते ही हैं, सही ब्लड सप्लाई मिलने से दिमाग भी सक्रिय रूप से कार्य करता है, और नई ब्रेन सेल्स बनने में भी मदद मिलती है। आप बच्‍चे को समर वेकेशन में एक्‍सरसाइज या योगा क्‍लासेस दिलवा सकते हैं।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

म्यूजिक

बच्चों को गर्मी की छुट्टी में संगीत सीखने जरुर भेजना चाहिए। संगीत में जादू होता है जो बच्चों की जिंदगी में बदलाव ला सकता है। संगीत एक ऐसी कला है जिसको किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है। आजकल संगीत की क्लासेस आपके आसपास ही मिल जाएगी जिसमें गिटार, सितार, पियानो आदि के साथ-साथ वोकल की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

कूकिंग

अगर आपके बच्चे को कूकिंग का शौक है तो आप उसे किसी कूकिंग क्लास ज्वाइन करा सकते है। कूकिंग एक ऐसा काम है जो सीखने से आगे बहुत काम आता है। आगे की पढ़ाई के लिए बच्चे बाहर जाते ही है इसलिए कूकिंग उनके बहुत काम आएगी।

summer vacation,summer vacation tips in hindi,summer vacation for kids,relationship,relationship tips

​पौधे लगाना

पर्यावरण ही नहीं बल्कि हमारे जीवन के लिए भी पौधे बहुत जरूरी हैं। इस गर्मी में आप अपने बच्‍चे को पौधों के होने का महत्‍व बताएं और उसे नए पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। बच्‍चे से घर या सोसायटी के बगीचे में पौधे लगवा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# आज नाश्ते में क्या बनाया है? जवाब में बनाकर खिलाए 'पोहा कचौड़ी' #Recipe

# बच्चों के खिल उठेंगे चेहरे, घर पर बनाकर खिलाए पनीर पिज्जा #Recipe

# पैरेंट्स को बच्चों को सिखानी चाहिए ये गुड मैनर्स, बन जाएगी उनकी लाइफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com