डाइट में इन 6 चीजों को शामिल कर बढाएं अपनी सेक्स पावर

By: Ankur Mon, 17 Jan 2022 3:56:29

डाइट में इन 6 चीजों को शामिल कर बढाएं अपनी सेक्स पावर

सेक्स एक ऐसा शब्द हैं जिसकी खुलकर बात करने से सभी कतराते हैं जबकि यह सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कई बार तो रिलेशनशिप में सेक्स के दौरान किसी कमी के कारण रिश्ते भी टूट जाते हैं। लोग सेक्स की अपनी कमी को दूर करने के लिए कई बार बाजार में उपलब्ध जोश की दवाओं का इस्तेमाल करते हैं जो कि सेहत के लिए घातक साबित हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार लेकर आए हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप प्राकृतिक रूप से अपनी सेक्स पावर बढ़ा सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...

increase your sex power,healthy living,Health tips

सेब

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पौरुष शक्ति कैसे बढ़ाएं तो इसका सबसे आसान तरीका है सेब का सेवन करना। एक सेब ना केवल डॉक्टर को आपसे दूर रखता है, बल्कि आपकी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बनाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सेब में क्वेरसेटिन का उच्च स्तर पाया जाता है, जो एक एंटीऑक्सिडेंट फ्लेवोनोइड है और इससे आपको बिस्तर पर लंबे समय तक टिके रहने में मदद मिलती है। चूंकि आपका शरीर सेक्स के दौरान कई शारीरिक परिवर्तनों से गुजरता है, जैसा कि व्यायाम के दौरान होता है- मसलन, हृदय गति में वृद्धि, मेटाबॉलिज्म में वृद्धि, कैलोरी बर्न और मांसपेशियों में संकुचन आदि। ऐसे में अगर सेब का नियमित रूप से सेवन किया जाता है तो यह इन सभी स्थितियों को हैंडल करते हुए बिस्तर पर आपकी टाइमिंग को बेहतर बनाता है।

increase your sex power,healthy living,Health tips

मेवा

मेवा सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी होते हैं। खासतौर से, अगर आप अपने साथी की इच्छा के अनुसार बिस्तर पर लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं तो ऐसे में अपने आहार में कुछ नट्स शामिल करें। पिस्ता, मूंगफली, और अखरोट सभी में एमिनो एसिड एल-आर्जिनिन होता है, जो नाइट्रिक ऑक्साइड के बिल्डिंग ब्लॉक्स में से एक है। यह पुरूषों में इरेक्शन को बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही, इन नट्स में मैग्नीशियम भी अधिक होता है, जो आपकी पावर को बढ़ाता है और देर तक बिस्तर पर टिके रहने में मदद करता है।

increase your sex power,healthy living,Health tips

अदरक

अदरक एक ऐसा फूड इंग्रीडिएंट है, जो कई मायनों में आपकी सेहत के लिए लाभकारी माना गया है। यह ना केवल आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपकी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बना सकता है। दरअसल, अदरक के सेवन से ब्लड फ्लो और आर्टरी हेल्थ पर सकारात्मक असर पडता है, जो आपकी सेक्स लाइफ को भी इंप्रूव करता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी में एक अध्ययन के अनुसार, सप्ताह में कुछ बार केवल एक चम्मच अदरक का सेवन करने से आपको हृदय-स्वस्थ लाभ प्राप्त होता है। इस तरह, यह बिस्तर पर लिंग के खड़ा ना होने या फिर जल्दी थक जाने जैसी समस्याओं को काफी हद तक दूर करने में मदद करेगी।

increase your sex power,healthy living,Health tips

लहसुन

इतिहासकारों के अनुसार, प्राचीन मिस्रवासी अपने स्टेमिना को बढ़ाने के लिए लहसुन का उपयोग करते थे। वहीं, जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन स्टडी ने पुष्टि की है कि लहसुन के अर्क का सेवन धमनियों की दीवारों के अंदर नए फैटी जमा, जिसे प्लाक कहा जाता है, के निर्माण को रोकने में मदद कर सकता है। ध्यान दें कि इसमें आपके लिंग तक जाने वाली धमनियां भी शामिल हैं। इसलिए, अगर आप लहसुन को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो यह पुरूषों में इरेक्शन को मजबूत बनाएगा। इससे वह बिस्तर पर लंबे समय तक परफॉर्म कर पाएंगे। हालांकि ध्यान रखें कि लहसुन से आपकी सांसों से गंध आ सकती है, इसलिए इसे अपने डेट नाइट डाइट से दूर रखें या फिर सीधे सेक्स से पहले इसका सेवन करने से बचें।

increase your sex power,healthy living,Health tips

तरबूज

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन अगर आप पौरुष शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में तरबूज को अवश्य शामिल करना चाहिए। दरअसल, तरबूज एल-सिट्रूलाइन के सबसे समृद्ध प्राकृतिक स्रोतों में से एक है। यह एक नॉन-एसेंशियल अमीनो एसिड है, जिसे आपका शरीर आपके शरीर में एल-आर्जिनिन में परिवर्तित करता है। और यह एल-आर्जिनिन है जो आपके इरेक्शन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। एल-आर्जिनिन नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन को उत्तेजित करता है, जो पुरूष के लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है, इरेक्शन को मजबूत करता है। तो अब अगर आप लिंग में इरेक्शन की कमी के कारण बिस्तर में लंबा समय नहीं बिता पाते हैं तो आपको तरबूज का सेवन अवश्य करना चाहिए।

increase your sex power,healthy living,Health tips

केला

केला एक ऐसा फल है, जो पोटेशियम का एक समृद्ध स्त्रोत है और आपको ऊर्जा प्रदान करता है। इतना ही नहीं, इस फल को डाइट में शामिल किया जाए तो यह आपकी सेक्स टाइमिंग और सेक्स के दौरान परफार्मेंस को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, पोटेशियम निम्न रक्तचाप में मदद कर सकता है, जो जननांगों सहित शरीर के कुछ हिस्सों में उचित रक्त प्रवाह सुनिश्चित करके यौन प्रदर्शन को बढ़ावा दे सकता है। तो फिर आज ही अपनी डाइट में केला शामिल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com