काम निपटने के बाद बचे पानी को फेंकने के बजाय इस तरह ले इस्तेमाल में

By: Ankur Tue, 15 Feb 2022 1:46:12

काम निपटने के बाद बचे पानी को फेंकने के बजाय इस तरह ले इस्तेमाल में

पानी जीवन का आधार हैं जिसके बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल हैं। कई लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा हैं। इसलिए काहा जाता हैं कि पानी बचाओ जीवन बचाओ। लेकिन कई लोग अभी भी इसकी महत्ता को नहीं समझ पा रहे हैं और पानी व्यर्थ बना देते हैं। आने वाली पीढ़ी को पानी मिल सके इसके लिए अभी से पानी की बचत करनी होगी। ऐसे में आज हम आपके लिए दैनिक दिनचर्या के कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जहां इस्तेमाल होने वाले पानी को बाद में फेंक दिया जाता हैं जबकि इनका इस्तेमाल कई चीजों में किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

सब्जी उबालने के बाद बचा हुआ पानी

आलू, गोभी या किसी भी सब्जी को उबालने के बाद उस पानी को फेंके नहीं बल्कि आटा गूंथने के लिए यूज करें। इससे रोटी स्वादिष्ट बनेगी। आप चाहे तो इसे चावल उबालने के लिए यूज कर सकती हैं। इससे चावल पौष्टिक व स्वादिष्ट बनेंगे। उबली हुई सब्जी के पानी को आप ग्रेवी बनाने के लिए यूज कर सकती हैं। इससे ग्रेवी का स्वाद भी बढ़ जाता है और वह गाढ़ी भी बनती है।

tips to save water,household tips

फ्रीजर में जमी बर्फ के पानी का इस्तेमाल

फ्रीजर को साफ करते वक्त अक्सर लोग बर्फ को फेंक देते हैं लेकिन बर्फ पिघलने के बाद पानी बन जाता है इसलिए उसे बर्बाद ना करें। इसे पानी को पिल्टर करके आप इनवर्ट की बैटरी, गार्डन एरिया, घर की सफाई, बर्तन धोने आदि के लिए यूज कर सकती हैं। इससे आप सब्जियां भी धो सकती हैं।

उबले हुए अंडे के पानी

अंडे के छिल्के में फास्फोरस, कैलशियम, मैग्नीशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं। जब भी आप अंडा उबालती हैं तो यह सारे पोषक तत्व पानी में आ जाते हैं, जिसे आप पेड़-पौधों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

चावल का पानी

चावल को पानी में भिगोने के बाद अक्सर लोग उसे फेंक देते हैं लेकिन आप इसे बाल या चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपके बाल व हैल्दी होगा बल्कि पानी भी बर्बाद नहीं होगा। इसके अलावा चावल का पानी को आप गार्डन में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इस पानी को पेड़-पौधों में डाल सकते हैं।

tips to save water,household tips

फिश एक्वेरियम का पानी

फिश एक्वेरियम को साफ करते समय उसके पानी को फेंके नहीं बल्कि पेड़-पौधों में डाल दें। इस पानी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, अमोनियम जैसे तत्व होते हैं, जो पेड़-पौधों के लिए नेचुरल फर्टिलाइजर है। लेकिन अगर एक्वेरियम के पानी में नमक है तो उसे पेड़-पौधों में न डालें।

कपड़े धोने के बाद बचा हुआ पानी

कपड़े धोने के बाद बचे हुए डिर्टजेंट वाले पानी को फेंके नहीं बल्कि डोर मैट्स, कार या कोई भी वाहन धोने के लिए इस्तेमाल करें। इस पानी को फर्श की सफाई के लिए भी यूज किया जा सकता है।

बारिश का पानी

आप बारिश का पानी रिस्टोर करके आप उसे घर के छोटे मोटे काम जैसे पोछा लगाना, कपड़े-बर्तन धोने, कार धोना आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बारिश के पानी को स्टोर करके आप गार्डन में लगे पेड़-पौधों को दे सकती हैं। इस पानी को उबालें। फिर उस फिल्टर पानी को इनवर्टर बैटरी में डाल सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com