किचन की बदबू को दूर करने के तरीके

By: Megha Fri, 09 June 2017 11:40:27

किचन की बदबू को दूर करने के तरीके

रसोई की साफ़ सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है I अगर रसोई ही साफ़ नहीं होंगी तो घर के बाकि सदस्य की सेहत पर असर पड़ता है I खाना बनाने के बाद कुछ चीजों की महक रसोई मे रह ही जाती है, जिसकी वजह से कुछ देर मे बदबू आनी शुरू हो जाती है I यह बदबू सभी की सेहत पर असर करती है जिससे कभी कभी जी मिचलने जैसी बात हो जाती है I इस तरह की महक या गंध को दूर करने के लिए अप कुछ घरेलू तरीको को अपना सकते है जिनसे यह बदबू को दूर किया जा सकता है I आइये जाने बदबू को दूर करने के तरीको के बारे मे .......

how to remove kitchen smell,kitchen cleaning tips,cleaning tips of kitchen

1. सब्जी बनने के बाद अगर रसोई से छोकन की बदबू आ रही है तो इसके लिए आप 1 कटोरी मे 1 कप पानी डालकर इसमें संतरे के छिलके, 1 इलाइची और ठोड़ी सी दाल चीनी डालकर उबाल ले I उबालने के बाद इसे रसोई मे किसी ऐसे स्थान पर रखे जहा से बदबू को दूर करने मे आसानी रहे I इस की वजह से बदबू को दूर किया जा सकता है I

2. रसोई मे सी फ़ूड बनने के बाद इसकी बदबू न तो हाथो से जाती है और न ही रसोई से I इसके लिए आपको रसोई मे शुगर का साबुन रखना चाहिए और हाथो को भी इसी से धोना चाहिए I इसकी वजह से बदबू नहीं रहती है I

3. सिरका घर मे हर तरह की बदबू को दूर करने का काम करता है I रोजाना पानी थोडा सा सिरका डालकर इसका पोचा रसोई मे लगाये I बदबू को दूर करने मे काफी हद तक लाभ देता है I

how to remove kitchen smell,kitchen cleaning tips,cleaning tips of kitchen

4. जलने की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है I रसोई मे जलने वाली जगह पर थोडा सा बेकिंग सोडा छिडक दे I

5. नींबू पानी का इस्तेमाल कर के भी आप बदबू को दूर कर सकते है I इसे रसोई मे रखने से बदबू भाग जाती है I

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com