Weight Loss Tips : तेजी से घटेगा आपका वजन, ये 8 सुपर ड्रिंक्स करेंगी आपकी मदद

By: Pinki Tue, 02 Nov 2021 10:51:53

Weight Loss Tips : तेजी से घटेगा आपका वजन, ये 8 सुपर ड्रिंक्स करेंगी आपकी मदद

गलत खानपान ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसी बुनियादी चीजें भी हैं, जो हमारा वजन तेजी से बढ़ाती हैं। वजन कम करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। कई तरह की डाइट, ईटिंग पैटर्न फॉलो करते हैं। ऐसे में यह समझना मुश्किल होता है कि क्या सही है और क्या गलत। ऐसे में आज हम आपको कुछ ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे जिनके सेवन से आपका वजन पूरी तरह से कंट्रोल रहेगा।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

सौंफ का पानी

सौंफ शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। वजन घटाने के साथ डिटॉक्सिफाइंग करता है। सौंफ मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करते हैं। सौंफ का पानी, पेट भरा हुआ एहसास कराता है जिससे ज्यादा खाने की इच्छा नहीं होती है और वजन को आसानी से कम किया जा सकता है। सौंफ का पानी बनाने के लिए एक चम्मच सौंफ के बीज को पानी में मिलाकर रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह छानकर पानी पी लें।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

जीरा पानी

भारतीय खाने में जीरे का प्रयोग खूब किया जाता है। इसका स्वाद और सुगंध बेहतरीन जायका देता है। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि जीरा खाने के बहुत सारे फायदे भी हैं। जीरे का पानी एक लो कैलोरी ड्रिंक है। ये पाचन को बढ़ावा देता है। ये पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है। ये भूख को दबाने और वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज करने का काम करता है। जीरा पानी के सेवन से कॉलेस्ट्रोल भी कम होता है। ड्रिंक बनाने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। इसे छान लें और अगली सुबह इसे खाली पेट लें।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

अजवाइन का पानी

अजवाइन के छोटे-छोटे बीजों में ऐसे गुणकारी तत्‍व मौजूद हैं, जिनसे आप अब तक अंजान हैं। अजवाइन पेट की कई बीमारियों का रामबाण इलाज है। इसका सेवन करने से पेट दर्द, गैस, उल्‍टी, खट्टी डकार और एसिडिटी में आराम मिलता है। अजवाइन वजन घटाने में भी काफी मददगार है। अजवाइन का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ता है, जिससे चर्बी घटने लगती है। एक गिलास पानी में रात भर अजवाइन भ‍िगोकर रख दें। इसमें शहद मिलाकर खाली पेट पीने से जल्‍दी फायदा होता है। आप चाहें तो पानी में अजवाइन उबालकर भी पी सकते हैं।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

नींबू पानी

नींबू स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। शरीर के लिए नींबू पानी भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे में दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने नींबू पानी से करें। नींबू पानी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे शरीर का पाचनतंत्र ठीक काम करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत हो सकती है। इसके साथ ही सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो नींबू पानी वजन कम करने में काफी सहायता करेगा। दरअसल, नींबू में पाया जाने वाला पेक्टिन फाइबर शरीर को भूख महसूस नहीं होने देता। जिसके कारण व्यक्ति असमय स्नैक्स इत्यादि नहीं खाता। इससे वजन को कम करने में मदद मिलती है।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

कैमोमाइल टी

वजन घटाने के लिए कैमोमाइल टी रात में सोने से पहले अगर कैमोमाइल टी का सेवन किया जाए, तो इससे आपका वजन कंट्रोल में रहता है। यह ड्रिंक अच्छी नींद लाने के लिए प्रसिद्ध है। इसका एक मग आपके शरीर में ग्लाइसीन लेवल, जो एक तरह का न्यूरोट्रंासमीटर है, नसों को आराम देने के साथ आपको नींद का अहसास भी कराता है। कई अध्ययनों में यह सुझाव दिया गया है कि कैमोमाइल टी शुगर लेवल को नियंत्रित कर वजन घटाने में मददगार साबित होता है।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

ग्रीक योगर्ट प्रोटीन शेक

रात में सोने से पहले ग्रीक योगर्ट प्रोटीन शेक लेना बेहतर विकल्प है। इसमें मौजूद प्रोटीन से मांसपेशियों की मरम्मत होती है। बता दें, कि जितनी ज्यादा मांसपेशियां होंगी, आपके शरीर से उतनी ज्यादा कैलोरी बर्न होगी। ऐसे में आपका वजन तेजी से घटेगा। इसे घर में बनाना बेहद आसान है। एक जार में एक चम्मच बादाम वाला बटर, केला, एक चम्मच इंस्टेंट कॉफी, एक टी-चम्मच चॉकलेट फ्लेवर्ड बादाम दूध, एक चम्मच फ्लेवर्ड प्रोटीन पाउडर और 5-7 आइस क्यूब्स डालें। ठीक से मिलाएं और 30-45 सेकंड के लिए ब्लेंड करें। ग्रीक योगर्ट प्रोटीन शेक तैयार है।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

दालचीनी की चाय

दालचीनी चाय आपके वजन को कम करने में मदद करती है। दालचीनी में मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के गुण होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक इसे डिटॉक्स ड्रिंक बनाते हैं। यह फैट को जलाने में मददगार साबित होती है। इसे बनाना आसान है। सबसे पहले दालचीनी के टुकड़ों को पानी में डाल दें और उबलने दें। तब तक उबालें, जब तक इसमें खुशबू न आ जाए। अब इसमें नींबू के रस की एक या दो बूंद डालें। इसकी कड़वाहट शायद आपको पसंद न आए, तो इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। आपका बेड टाइम वेट लॉस ड्रिंक तैयार है।

weight loss tips,weight loss,weight loss drinks,drink help in weight loss,weight loss in hindi

मेथी की चाय

पाचन में सुधार के लिए मेथी की चाय फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच मेथी एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रख दें। सुबह इसे छानकर पानी अलग कर दें और इस पानी को गुनगुना कर रात में सोने से पहले पीएं। नियमित रूप से इसके सेवन से आप बहुत जल्दी वजन कंट्रोल कर पाएंगे।

ये भी पढ़े :

# Diwali 2021 : तोहफे देकर अपने रिश्तों को बनाए मजबूत, यहां से ले इसके आईडिया

# सेहत के साथ सुंदरता भी देती हैं ग्रीन टी, इस तरह करें चहरे पर इस्तेमाल

# सर्दियां आते ही पनपने लगती हैं डैंड्रफ की समस्या, इन देसी नुस्खों से मिलेगी राहत

# मौनी रॉय की बोल्ड अदाओं पर फिदा हुए फैंस, रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं 'सूर्यवंशी' की एक्ट्रेस निहारिका रायजादा / PHOTOS

# Diwali 2021: दिवाली के एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है ‘भूत चतुर्दशी’, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

# बेहद तकलीफदेह होता है माइग्रेन, इनके लिए जहर के समान है ये 7 आहार, करें परहेज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com