ना करें भोजन में ऊपर से नमक छिड़कने की गलती, सेहत को होते हैं ये नुकसान

By: Ankur Mon, 14 Mar 2022 2:42:04

ना करें भोजन में ऊपर से नमक छिड़कने की गलती, सेहत को होते हैं ये नुकसान

खाने में नमक की मात्रा संतुलित अवस्था में होंनी चाहिए। लेकिन कई लोग होते हैं जिन्हें ज्यादा नमक खाने की आदत होती हैं और इसके लिए वे बाद में भोजन में ऊपर से कच्चा नमक डालते हैं। ल्रेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजन में ऊपर से नमक छिड़कने की गलती आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती हैं। नमक के ज्यादा इस्तेमाल से छोटी से लेकर गंभीर बीमारियां हो सकती हैं जिसके चलते जान तक जाने का खतरा हो जाता है। खाने पर कच्चा नमक डालकर खाना आपके लिए एक जहर साबित हो सकता है। आज इस कड़ी में हम आपको सेहत को होने वाले उन नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कच्चा नमक खाने से होते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

upar se namak dalne ke nuksaan,healthy living,Health tips


हड्डियां हो जाती हैं कमजोर

खाने के ऊपर कच्चा नमक खाने की आदत से गुर्दे की पथरी और ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियां कमजोर होना) जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। रिसर्च में ये भी खुलासा हुआ था कि, नमक में सोडियम अधिक मात्रा में होता है। जो शरीर में ज्यादा मात्रा में होने के कारण शरीर में मौजूद कैल्शियम को भी कम करता है। इससे धीरे धीरे व्यक्ति की हड्डियां कमज़ोर होने लगती हैं।

upar se namak dalne ke nuksaan,healthy living,Health tips

किडनी पर असर

कच्चा नमक आपकी किडनी पर भी असर डालने का काम करता है। जब शरीर में नमक की अधिक मात्रा हो जाती है तो इससे शरीर में पानी इक्ट्ठा होने लगता है और ये पानी उत्सर्जित नहीं होने की स्थिति में किडनी में स्टोन होने लगता है।

upar se namak dalne ke nuksaan,healthy living,Health tips

गुर्दे की पथरी

ज्यादा नमक के सेवन से आपके शरीर में कैल्शियम हड्डियो से निकल कर यूरिन के जरि बाहर निकल जाता है। जिसके चलते गुर्दे में पथरी होने की आशंका बढ़ जाती है।

upar se namak dalne ke nuksaan,healthy living,Health tips

प्यास लगती है कम

एक रिसर्च के अनुसार, नमक के अधिक सेवन से भूख ज्यादा और प्यास कम लगती है। इससे ये साफ पता चलता है कि नमक का अधिक सेवन सेहत को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है।

upar se namak dalne ke nuksaan,healthy living,Health tips

त्वचा और बाल से जुड़ी परेशानी

ज्यादा नमक के सेवन से त्वचा रोग होते हैं। खुजली होने के कई कारणों में नमक भी एक कारण है। शरीर में जलन, खराश, त्वचा पर लाल चकत्ते नमक की अधिकता से होते हैं। अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं तो सोडियम की अधिकता होना इसका एक कारण है। यह सोडियम ज्यादा नमक के सेवन से बनता है जो ज्यादा बन जाए तो बालों की जड़ों को कमजोर कर डालता है।

upar se namak dalne ke nuksaan,healthy living,Health tips

हाइपरटेंशन होने की समस्या

पके हुए खाने के साथ ऊपर से नमक छिड़क कर खाने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। क्योकि पकते हुये खाने में नमक को डालने के बाद इसमें मौजूद आयरन को शरीर आसानी से पचा लेता है। लेकिन कच्चे नमक को पचाने से शरीर पर प्रेशर पड़ता है, जिससे हाइपरटेंशन यानी ब्लडप्रेशर की समस्या हो जाती है।

upar se namak dalne ke nuksaan,healthy living,Health tips

हाई ब्लड प्रेशर

ज्यादा नमक खाने से रक्तचाप बढ़ जाता है। यदि आप उच्च रक्तचाप के मरीज हैं तो नमक की मात्रा अपने भोजन में तुरंत कम कर दें, जिससे ब्लडप्रेशर लो होने में मदद मिलेगी। हाई ब्लड प्रेशर के चलते ही सबसे ज्यादा लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां होती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com