टाइफाइड के लक्षण दिखते ही आजमाए ये 6 घरेलू उपचार, जल्द होंगे रिकवर

By: Ankur Tue, 01 Feb 2022 9:49:03

टाइफाइड के लक्षण दिखते ही आजमाए ये 6 घरेलू उपचार, जल्द होंगे रिकवर

वर्तमान समय में कई बीमारियां फैल रही हैं जिसमें से एक हैं टाइफाइड जो कि बैक्टीरियल इनफेक्शन की वजह से होता हैं। यह खासतौर से दूषित पानी या भोजन की वजह से व्यक्ति को शिकार बनाता हैं। यह मुख्य रूप से आंतों को प्रभावित करता है। इस दौरान तेज बुखार और शरीर में दर्द होता है। साथ ही भूख भी कम लगती है। टाइफाइड से रिकवर होने में काफी अधिक समय लग सकता है। ऐसे में समय रहते इनके लक्षणों को जान घरेलू उपचार करना शुरू कर दिया जाए तो जल्दी रिकवर होने में मदद मिलती हैं। तो आइये जानते हैं टाइफाइड के इन घरेलू उपचारों के बारे में...

typhoid fever,typhoid fever treatment,typhoid fever home remedies,typhoid fever remedies

लौंग का सेवन टाइफाइड में

लौंग भी टाइफाइड के बैक्टेरिया से लड़ने में मदद करती हैं। लौंग से बनने वाले एसेंशियल ऑयल में ऐसे एंटी बैक्टीरिया गुण होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इससे उल्टियां आना और जी मिचलाना बंद होता है। पानी में लॉन्ग डाल कर उसे उबाल लें और छान कर रोजाना दो कप पी लें।

typhoid fever,typhoid fever treatment,typhoid fever home remedies,typhoid fever remedies

टाइफाइड में लें तुलसी

तुलसी को काफी पवित्र माना जाता है और इसके अंदर एंटी बायोटिक और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं। उबले हुए पानी में तुलसी के पत्ते डाल दें और रोजाना तीन से चार ऐसे ही पानी को पिएं। इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और पेट को भी राहत मिलती है। आप 4 से 5 तुलसी के पत्तों का पेस्ट भी बना सकते हैं। इस पेस्ट में काली मिर्च और केसर भी मिला सकते हैं और हर मील के साथ उसका सेवन कर सकते हैं।

typhoid fever,typhoid fever treatment,typhoid fever home remedies,typhoid fever remedies

एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करें

एप्पल साइड विनेगर आपके शरीर में pH बैलेंस मेंटेन करने में मदद करता है। यह शरीर से गर्मी निकालता है इसलिए तापमान भी कम होता है। डायरिया होने के कारण शरीर से मिनरल्स के लॉस की भरपाई एप्पल साइडर विनेगर कर देता है। पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और उसे पी जाएं।

typhoid fever,typhoid fever treatment,typhoid fever home remedies,typhoid fever remedies

फ्लूइड का सेवन अधिक करें

टाइफाइड के लक्षणों में अधिक उल्टियां हो सकती हैं जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। इससे आपके शरीर से समय समय पर टॉक्सिंस भी बाहर निकलते रहेंगे। पानी के अलावा आप जूस, नारियल पानी और सूप आदि का भी सेवन करते रहें।

typhoid fever,typhoid fever treatment,typhoid fever home remedies,typhoid fever remedies

टाइफाइड के दौरान लहसुन का सेवन

लहसुन में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण टाइफाइड के बैक्टेरिया से लड़ कर उन्हें खत्म करने में सहायक होते हैं। लहसुन में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स रिकवरी को भी तेज करते हैं। यह इम्यूनिटी मजबूत करता है और आपके शरीर को डिटॉक्स करता है। सुबह उठ कर खाली पेट दो लहसुन की कलियां खाना भी फायदेमंद है। लेकिन गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

typhoid fever,typhoid fever treatment,typhoid fever home remedies,typhoid fever remedies

केला भी है लाभदायक

अगर ज्यादा बुखार आ रहा है तो केला खाने से बुखार ठीक हो जायेगा और डायरिया के मरीजों के लिए भी केला खाना लाभदायक होता है। केले में पेक्टिन नाम का सॉल्युबल फाइबर होता है जो आपकी आंतों की फ्लूइड अब्जॉर्ब करने की क्षमता को बढ़ाता है। इसमें मौजूद पोटेशियम खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट को वापिस लाने में सहायता करता है। इसलिए केला खाना भी टाइफाइड में लाभदायक होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com