आज से ही दिनचर्या में अपना लें ये चीजें, सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार

By: Ankur Tue, 02 Nov 2021 5:25:29

आज से ही दिनचर्या में अपना लें ये चीजें, सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार

सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका हैं और देश के कई हिस्सों में लोगों ने गर्म कपड़े पहनना भी शुरू कर दिया हैं। सर्दियों के आगमन के साथ ही मौसम में बदलाव होता हैं जो सेहत के लिए बहुत घातक होता हैं। इस दौरान इम्यूनिटी कमजोर रहती हैं और संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता हैं। ऐसे में खुद को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी हैं अपनी दिनचर्या में बदलाव लाते हुए ऐसी चीजों को शामिल करने की जो शरीर को मजबूत बनाए और सर्दियों में बिमारियों से बचाए रखे। तो आइये जानते हैं किन चीजों के बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए।

Health tips,health tips in hindi,winter care tips,healthy habits

शरीर को गर्म रखें

इस दौरान सबसे पहले काम है शरीर को गर्म रखना। इसलिए सर्दी की शुरुआत में ही शरीर को गर्म रखने के लिए इसे पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें। अगर आपको ठंड महसूस हो रही हो तो गर्म कपड़े पहनना शुरु कर दें। इससे आपके शरीर में गर्मी का एहसास होगा। ऐसे में सर्दी, खांसी, वायरस बुखार होने का खतरा कम रहता है।

Health tips,health tips in hindi,winter care tips,healthy habits

धूप सेंकें

आप खुद को गर्म रखने के लिए धूप भी सेंक सकती है। इसके लिए रोजाना 20-30 मिनट तक धूप में बैठें। इससे आपके शरीर में गर्माहट आएगी और आपको विटामिन डी मिलेगा।

Health tips,health tips in hindi,winter care tips,healthy habits

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजें खाएं

सर्दी, खांसी, जोड़ों का दर्द और संक्रमण का खतरा सर्दियों में अधिक होता है। इससे बचने के लिए डेली डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजों का सेवन करें। इसमें नेचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं। ऐसे में इनका सेवन करने से तेजी से इम्यूनिटी बढ़ती है। इसके लिए अपनी डेली डाइट में सूखे मेवे, अलसी, सूरजमूखी के बीज, फैटी फिश आदि शामिल करें।

Health tips,health tips in hindi,winter care tips,healthy habits

फल और हरी सब्जियों का करें सेवन

इस दौरान शरीर को पूरी तरह के हेल्दी रखने के लिए फल और हरी सब्जियों का सेवन करें। इनमें विटामिन ए, बी, सी, फाइबर, कैल्शियम आदि पोषक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ऐसे में फल व हरी सब्जियों का सेवन करने से इम्यूनिटी व मेटाबोलिज्म बेहतर होता है। इसतरह सर्दियों में एकदम फिट एंड फाइन रहने की मदद मिलती है।

Health tips,health tips in hindi,winter care tips,healthy habits

हाइड्रेटेड रहें

अक्सर सर्दियों में ठंड के कारण लोग पानी का सेवन करते हैं। मगर इससे इम्यूनिटी व पाचन तंत्र कमजोर पड़ने लगता है। इससे सेहत के साथ स्किन व बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए पानी को सही मात्रा में पिएं। आप गुनगुना पानी का सेवन कर सकती है। इससे आपके शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलेंगे। ऐसे में आपको सही वजन मिलने से साथ बीमारियों से सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी। आप खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए गर्मा गर्म सूप, हर्बल टी आदि का भी सेवन कर सकती है।

Health tips,health tips in hindi,winter care tips,healthy habits

बार-बार खाना गलत

सर्दियों में कार्ब्स का सेवन अधिक मात्रा में किया जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अधिक कार्ब्स का सेवन करने से सेरोटोनिन हार्मोन तेजी से बढ़ता है। इससे मूड बेहतर रहने में मदद मिलती है। इसके कारण बार-बार खाने की इच्छा होती है। ऐसे में इससे बचने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि नाश्ते में कार्ब और प्रोटीन का सही मिश्रण वाली चीजों का सेवन करें। इसके अलावा शाम को या दिनभर छोटी-मोटी भूख लगने पर ड्राई फ्रूट्स, फल, सलाद, मखाना, जूस आदि का सेवन करें। इसके साथ ही खुद को जंक फूड, मसालेदार भोजन से दूर रखें।

ये भी पढ़े :

# बेहद तकलीफदेह होता है माइग्रेन, इनके लिए जहर के समान है ये 7 आहार, करें परहेज

# शाहरुख खान हुए 56 के, बॉलीवुड के सितारों ने ऐसे किया विश, जानें-‘बादशाह’ के सफर के बारे में

# ये कुकिंग टिप्स बनाएंगे आपको किचन क्वीन, खाने को मिलेगा लजीज स्वाद

# देखें-‘तड़प’ फिल्म का पहला गाना, ‘सूर्यवंशी’ के गाने का टीजर और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का फर्स्ट लुक

# जयपुर : हैवानियत की हद हुई पार! नाबालिक को घर बुला महिलाएं उतरवाती थी कपड़े, करवाया लड़कों से यौन शोषण

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com