दर्द से फटा जा रहा हैं सिर, तुरंत आजमाए ये 8 उपाय, मिलेगी राहत

By: Ankur Mon, 14 Feb 2022 7:16:07

दर्द से फटा जा रहा हैं सिर, तुरंत आजमाए ये 8 उपाय, मिलेगी राहत

काम, तनाव और थकान की वजह से कई लोगों को आराम करने का समय नहीं मिल पाता हैं जिस कारण कई बार सिरदर्द का सामना करना पड़ता हैं। सिरदर्द ऐसे तो एक आम समस्या हैं लेकिन जब यह तेज हो जाए तो चिडचिडापन, भूख ना लगना, किसी भी काम में मन नहीं लगने जैसी समस्या पैदा होने लगती हैं। ऐसे में कई लोग सिरदर्द को दूर करने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं जो कि सेहत को नुकसान पहुचाने का काम करती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से सिर दर्द चुटकी में दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

remedies to treat headache,healthy living,Health tips

ताजा नींबू और गर्म पानी का घोल

एक ग्लास में गर्म पानी लें और नींबू का रस मिला कर पिएं। इससे आपको सिर दर्द से राहत पहुंचेगा। कई बार पेट में गैस बनने से भी सिर दर्द होता है। यह घरेलू उपचार इस तरह के सिर दर्द को आसानी से ठीक कर देता है। नींबू पानी पीने से न सिर्फ गैस की समस्या दूर होती है, बल्कि सिद दर्द भी ठीक होता है।

remedies to treat headache,healthy living,Health tips

यूकेलिप्टस तेल से करें मसाज

सिर दर्द से छुटकारा पाने का एक और अच्छा तरीका यह है कि आप यूकेलिप्टस तेल से मसाज करें। इस तेल में दर्द से छुटकारा दिलाने का गुण होता है और इससे तुरंत आराम पहुंचता है।

remedies to treat headache,healthy living,Health tips

अपने पांव को गर्म पानी में रखें

सिर दर्द से निजात पाने का एक और तरीका है। कुर्सी पर बैठ कर अपने पांव गर्म पानी में डुबो कर रखें। सोने से पहले कम से कम 15 मिनट तक ऐसा करें। अगर आप स्थाई सिर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो कम से कम दो से तीन सप्ताह तक ऐसा करें।

remedies to treat headache,healthy living,Health tips

लौंग के इस्तेमाल से

तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कर लीजिए। इन गर्म हो चुकी लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लीजिए। कुछ-कुछ देर पर इस पोटली को सूंघते रहिए। आप पाएंगे कि सिर का दर्द कम हो गया है।


remedies to treat headache,healthy living,Health tips

तुलसी की पत्तियों का सेवन

आपने अक्सर लोगों को सिर दर्द होने पर चाय या कॉफी पीते देखा होगा। एकबार तुलसी की पत्तियों को पानी में पकाकर उसका सेवन कीजिए। ये किसी भी चाय और कॉफी से कहीं अधिक कारगर और फायदेमंद है।


remedies to treat headache,healthy living,Health tips

सेब पर नमक डालकर खाने से

अगर बहुत कोशिश के बाद भी आपको सिर दर्द जाने का नाम नहीं ले रहा है तो एक सेब काट लें और उस पर नमक डालकर खाएं। सिर दर्द में राहत पाने के लिए ये एक बहुत कारगर उपाय है।


remedies to treat headache,healthy living,Health tips

काली मिर्च और पुदीने की चाय

सिर दर्द में काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन करना भी बहुत फायदेमंद होता है। आप चाहें तो ब्लैक टी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर भी ले सकते हैं।


remedies to treat headache,healthy living,Health tips

एक्यूप्रेशर अपनाएं

सालों से लोग सिर दर्द में राहत के लिए एक्यूप्रेशर का प्रयोग करते आ रहे हैं। सिर दर्द होने की स्थिति में आप अपनी दोनों स्थितिमें आप अपनी दोनों हथेलियों को सामने ले आइए। इसके बाद एक हाथ से दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की जगह पर हल्के हाथ से मसाज कीजिए। ये प्रक्रिया दोनों हाथों में दो से चार मिनट तक दोहराइए। ऐसा करने से आपको सिर दर्द में आराम मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com