छोटे बच्चे को हो रही हैं कब्ज की समस्या, ये उपाय दिलाएंगे तुरंत आराम

By: Ankur Sat, 19 Mar 2022 7:56:54

छोटे बच्चे को हो रही हैं कब्ज की समस्या, ये उपाय दिलाएंगे तुरंत आराम

खाना नहीं पचने के कारण कब्ज की समस्या उत्पन्न होती हैं और गैस बनने लगती हैं। बड़ों में तो यह समस्या आम हैं लेकिन बच्चों में भी यह तकलीफ देखने को मिलती हैं। दूध पीते छोटे बच्चे भी कब्ज की समस्या का सामना करते हैं और उन्हें भी इसकी वजह से पेट में पीड़ा होती हैं। ऐसे में अगर बच्चा 6 महीने से बड़ा हैं तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ तरीके आजमा सकते हैं जो जो बच्चों को इस कब्ज की समस्या से तुरंत आराम दिलाने का काम करेंगे। नवजात शिशु में कब्ज का इलाज इन घरेलू नुस्खों से करना बेहतरीन परिणाम देगा। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips


पपीता खिलाएं

कब्ज से राहत दिलाने में पपीता फायदेमंद हो सकता है। पपीते में जबरदस्त मात्रा में फाइबर और पानी होता है, जो आंतों में फंसे मल को आसानी से निकालने में मदद करता है। पपीता न केवल मल त्याग को आसान बनाता है बल्कि पाचन क्रिया को भी आसान बनाने में मदद करता है। बच्चों को पपीता खिलाने के लिए इसे ठीक से मैश करें और फिर इसे अपने बच्चे को दें। इसके अलावा आप इसे दूध में भी मिला सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका बच्चा 6 महीने से छोटा है, तो आपको इस उपाय का उपयोग नहीं करना चाहिए, ऐसी स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips


सेब का रस

बच्चों में भी फाइबर की कमी के कारण कब्ज हो सकती है। सेब में मौजूद घुलनशील फाइबर यानी पेक्टिन कब्ज के इलाज में लाभकारी होता है। आप सेब के छिलके साथ जूस निकाल कर शिशु को दे सकती हैं। दिन में दूध की बोतल में एक बार सेब का रस पिलाने से कब्ज ठीक हो जाता है।

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips


कब्ज से राहत के लिए पानी पिलाएं

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर में पानी की कमी होने से कब्ज की समस्या होने लगती है। यदि आपका शिशु 6 महीने से बड़ा है और खाना खाता है तो उसकी डाइट में थोड़ा पानी होना भी जरूरी है, क्योंकि जब आप बच्चे को अन्न खिलाते हैं तो उसे आसानी से पचाने के लिए पानी पीना जरूरी होता है। इसलिए ऐसी स्थिति में आप बच्चे को थोड़ा पानी पिला सकते हैं।

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips


सौंफ का पानी

सौंफ भी पाचन संबंधित समस्याओं के इलाज में बहुत फायदेमंद है। आप एक चम्मच सौंफ को एक कप पानी में उबालकर ठंडा करें और छान कर रखें और दिन में तीन से चार बार शिशु को चम्मच से पिलाएं।

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips


किशमिश खिलाएं

सेहत के लिए किशमिश बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है। साथ ही ये स्वाद में मीठी होती है, जिसे बच्चे पसंद भी करेंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपका बच्चा एक वर्ष से कम आयु का है, तो इस उपाय का उपयोग न करें, जबकि इससे बड़े बच्चों को आप दूध के साथ किशमिश को ब्लेंड कर दे सकते हैं।

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips

टमाटर

6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों में कब्ज से राहत दिलाने में टमाटर भी बहुत फायदेमंद होते हैं। आप टमाटर का रस दे सकती हैं। एक छोटे टमाटर को एक कप पानी में उबाल लें और इसे ठंडा कर के छानने के बाद इस रस की शिशु को रोज तीन से चार चम्मच पिलाएं।

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips

नारियल तेल

नारियल का तेल भी नवजात को कब्ज से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है, यदि आपका शिशु 6 महीने से बड़ा है तो आप उसका भोजन नारियल के तेल में बना सकते हैं, जबकि नारियल के तेल से एनल की मसाज करने से भी मल पास होने में मदद मिलती है।

remedies to treat gastric problems in new born,healthy living,Health tips

गर्म पानी से नहलाना

गर्म पानी से नहाने से शिशु के पेट की मांसपेशियों को आराम मिलता है और उनमें आ रहे तनाव में कमी आती है। ये कब्ज के कारण हो रही असहजता को भी दूर करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com