जन्म के 6 माह बाद नवजात को देना चाहिए यह आहार, बच्चों को मिलती है ताकत

By: Geeta Thu, 08 June 2023 10:41:04

जन्म के 6 माह बाद नवजात को देना चाहिए यह आहार, बच्चों को मिलती है ताकत

जन्म के तुरन्त बाद से बच्चा सबसे पहले माँ का दूध पीता है। मां के दूध से बच्चे को पर्याप्त पोषण मिलता है। चिकित्सकों द्वारा कम से कम 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ मां का ही दूध पिलाने की सलाह दी जाती है। 6 महीने बाद बच्चे को माँ के दूध के साथ खाना खिलाना शुरू किया जाता है। लेकिन बच्चे को सीधे रोटी-सब्जी या दाल-चावल खिलाना शुरू नहीं किया जाता है। शुरुआत में बच्चे को कुछ ऐसी चीजें खिलाई जाती हैं, जिन्हें वे आसानी से डाइजेस्ट कर लेते हैं और जो उनके शारीरिक विकास में मदद करते हैं। आप एकल सब्जियों और फलों के साथ दूध छुड़ाना शुरू कर सकते हैं - पार्सनिप, ब्रोकोली, आलू, रतालू, शकरकंद, गाजर, सेब या नाशपाती की मिश्रित, मसली हुई या नरम पकी हुई छड़ियों को आज़माएँ। आप बेबी राइस को अपने बच्चे के सामान्य दूध में मिलाकर भी दे सकती हैं। सुनिश्चित करें कि कोई भी पका हुआ भोजन आपके बच्चे को देने से पहले ठीक से ठंडा हो गया हो। बच्चों को शुरुआत में विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर खाद्य पदार्थ खिलाएं जाते हैं, ताकि वे हमेशा सेहतमंद रहें।

जो महिलाएं पहली बार मां बनती हैं, उनके मन में अकसर सवाल होता है कि 6 महीने बाद बेबी को क्या खिलाना चाहिए। आज हम अपने पाठकों को इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि 6 महीने के बाद बच्चे को क्या खिलाना चाहिए।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

दाल का पानी

दाल में वे सभी जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो सेहत के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसलिए सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बच्चों के लिए भी दाल जरूरी होती है। आपको भी अपने बच्चे को सेहतमंद रखने के लिए, उसे दाल जरूर खिलानी चाहिए। इसके लिए आप कोई सी भी दाल ले सकती हैं। वैसे आम तौर पर घरों में दादी-नानी 6 महीने के बाद बच्चों को मूंग की दाल का पानी पिलाना शुरू करती हैं। इसके लिए पहले दाल को अच्छी तरह से उबाल लें। जब दाल पूरी तरह से पानी के साथ घुल जाए, तो आप बच्चे को चम्मच की मदद से दाल पिला सकते हैं।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

मैशड केला

6 महीने के बच्चे को अधिकतर केला देना पसन्द किया जाता है। बच्चे को खिलाने से पहले इसको तैयार करने में समय नहीं लगता है। इसके लिए आपको एक पका हुआ केला लेना, जिसे दूध के साथ (माँ का दूध या फिर गाय के दूध) के साथ। सबसे पहले आप केले के छिलके को उतार लें। इसके बाद केले को फूड प्रोसेसर में डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें। यदि आपके पास प्रोसेसर नहीं है तो चम्मच की मदद से केले को मसलकर प्यूरी बना लें। इसके बाद माँ के दूध को केले में मिलाएँ और मिश्रण को पतला कर लें और ताजा ही बच्चे को पिलाएं।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

दलिया की प्यूरी

छोटे बच्चों को दलिया की प्यूरी खिलाना काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप दलिया को अच्छी तरह से पका लें। अब दलिया को ग्राइंड करें और फिर दूध के साथ पका लें। आप चाहें तो इसमें केला या अन्य फल भी मिला सकते हैं। बच्चों को रोजाना दलिया की प्यूरी खिलाने से, उनका शारीरिक विकास तेजी से होगा। साथ ही, बच्चों का पाचन भी सही रहेगा।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

मूंग दाल की खिचड़ी

अगर आपका बच्चा 6 महीने का हो गया है, तो आप उसे मूंग दाल से बनी खिचड़ी खिला सकते हैं। इसके लिए आप मूंग दाल और चावल को उबाल लें। फिर इन्हें पीसकर ग्राइंड कर लें। इसमें थोड़ा-सा देसी घी मिलाएं। बच्चा इस स्वादिष्ट खिचड़ी को शौक से खाना पसंद करेगा। मूंग दाल की खिचड़ी खाने से बच्चे को पर्याप्त पोषण मिलेगा। इससे बच्चे का विकास भी तेजी से होगा।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

सेब की प्यूरी

6 महीने के बच्चे को सेब की प्यूरी भी खिलाई जा सकती है। सेब की प्यूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें विटामिन्स और मिनरल्स अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। आप बच्चे को रोजाना थोड़ी मात्रा में सेब की प्यूरी खिला सकते हैं। इसके लिए आप एक सेब लें। इसे छील लें और बीज निकालकर स्टीम करें। अब इन्हें ब्लेंड कर लें और बच्चे को खिला लें।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

ब्रोकली की प्यूरी

ब्रोकली पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसलिए छोटे बच्चों को ब्रोकली की प्यूरी खिलाना काफी फायदेमंद होता है। अगर आप अपने बच्चे को ब्रोकली की प्यूरी बनाकर खिलाएंगे, तो इससे वह हमेशा सेहतमंद रहेगा। इसके लिए आप ब्रोकली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब ब्रोकली के टुकड़ों को पका लें और ब्लेंड कर लें। आप इस प्यूरी को बच्चे की रेगुलर डाइट में शामिल कर सकते हैं। आप चाहें तो बच्चे को किसी अन्य सब्जी की प्यूरी खिला सकते हैं।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

सूजी की खीर

जब बच्चा 6 महिने का हो जाता है तब उसे ठोस आहार देना शुरू कर दिया जाता है, उस बच्चे को सूजी की खीर बनाकर खिलाइये, यह पौष्टिक खाना बहुत जल्द बन जाता है और बच्चा इसके स्वाद को पसन्द भी करता है।

newborn diet after 6 months,introducing solid foods to newborn,baby first foods after 6 months,nutritious diet for 6-month-old baby,feeding guidelines for newborns after 6 months,healthy weaning foods for infants,balanced diet for 6-month-old baby,introducing solids to your newborn,baby food recipes for 6-month-olds,transitioning to solid foods for newborns

आलू, गाजर व मटर से बनी प्यूरी

इसे आप आसानी से घर में स्वयं बना सकती हैं। आलू का स्वाद शिशु को पसन्द आए इसके लिए आपको आलू के साथ गाजर और मटर मिलाकर प्यूरी बनानी चाहिए। सबसे पहले आप आलू को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके साथ ही गाजर को काट लें। मटर को छीलकर अच्छे से पानी से धो लें। इन सभी को गर्म पानी में नमक के साथ उबालें। इन्हें मुलायम होने तक पकाएँ। इसके बाद बचे हुए पानी को निकालकर रख लें। सभी सब्जियों को मिक्सर में चला कर प्यूरी तैयार कर लें। यदि गाढ़ी लगे तो उसमें उबली हुई सब्जियों के पानी को मिला लें। इसके बाद ठंडा करके बच्चे को पिलाएं।

गाजर, मटर और आलू से बना यह एक सर्वोतम आहार 6 से 9 महीने के बच्चे के लिए है। क्यूंकि यह आलू के चोखे की तरह होता है, ये बच्चों को आहार चबाने के लिए प्रेरित करता है। इससे पहले बच्चों को आहार प्यूरी के रूप में दिया जा रहा था। अगर आप अब तक बच्चे को प्यूरी दे रहें हैं तो अब वक्त आ गया है की आप बच्चे को पूरी तरह ठोस आहार देना शुरू कर दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com