फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है नारियल पानी, जानिए कब और कितना पीना चाहिए

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Dec 2021 10:23:29

फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है नारियल पानी, जानिए कब और कितना पीना चाहिए

कोकोनट वॉटर या नारियल पानी (coconut water) नेचुरली ठंडा पेय है। यह प्यास बुझाने के साथ शरीर के लिए भी बहुत गुणकारी है। यह गर्मियों के दिनों में आपके शरीर को अंदर से ठंडा करके बहुत सी दिक्कतों को दूर करता है। लेकिन आपको नारियल पानी से होने वाले नुकसान के बारे में शायद ही पता होगा। ज्यादा मात्रा में नारियल पानी पीने से भी शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। जी हां गलत समय और मात्रा में नारियल पानी पीने से फायदे की जगह व्यक्ति को इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर नारियल पानी पीने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं...

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

नारियल पानी पीने के नुकसान

- नारियल पानी पीने से शरीर में पानी की मात्रा बढ़ सकती है ऐसे में आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में पेट की समस्या वाले लोगों को लूज़-मोशन हो सकते हैं।

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

- नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है जिससे आपको ठंड लगने की परेशानी हो सकती है। ऐसे में जिन लोगों को ठंड बहुत जल्दी लगती है। उनको नारियल पानी का अधिक सेवन करने से बचना चाहिए

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

- जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उन लोगों को नारियल पानी ज्यादा नहीं पीना चाहिए। नारियल पानी में रक्तचाप कम करने वाले गुण होते हैं। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर के लिए दवा खाने वाले लोगों को डॉक्टर की राय के बाद ही नारियल पानी पीना चाहिए।

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

- अगर आपकी सर्जरी हुई है तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए नारियल पानी का सेवन न करें। सर्जरी के तुरंत बाद नारियल पानी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मुश्किल आ सकती है।

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

- जिन लोगों को किडनी की समस्या होती है उन्हें अपनी डाइट में नारियल पानी शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

- जिन लोगों को पेट में सूजन की समस्या है उन्हें नारियल पानी नहीं पीना चाहिए।

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

- कई लोग एक्सरसाइज के बाद नारियल पानी पीते हैं। लेकिन नारियल पानी में सोडियम की मात्रा कम होती है ऐसे में इससे प्यास बुझ जाती है लेकिन नारियल पानी पीने की बजाय आपको सादा पानी पीना चाहिए। सादा पानी में सोडियम ज्यादा होता है।

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

नारियल पानी पीने का सबसे सही समय

नारियल पानी आप दिन भर में कभी भी पी सकते है लेकिन अगर आप सुबह खाली पेट नारियल पानी का सेवन करते है तो इसके कई फायदे होते है। अगर सुबह खाली पेट आप नारियल पानी पीते हैं तो इससे सुस्ती दूर हो जाती है शरीर को भरपूर ऊर्जा भी मिलती है। इसके अलाव आप खाना खाने से पहले या बाद में भी नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको कई फायदे मिलेंगे। नारियल पानी नेचुरल स्पोर्ट्स ड्रिंक है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने और वर्कआउट से पहले ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है। वर्कआउट से पहले इसका सेवन करना फायदेमंद होता है। यह कैलोरी में कम और पचने में आसान होता है। इसलिए वर्कआउट के बाद भी इसका सेवन किया जा सकता है।

coconut water,side effects of drinking coconut water,nariyal pani ke nuksan,Health,Health tips

दिन में कितना नारियल पानी पिएं

शरीर को रोजाना 2,600 मिलीग्राम से 3,400 मिलीग्राम तक पोटेशियम की आवश्यकता होती है। एक नारियल में लगभग 600 मिलिग्राम पोटेशियम होता है। लेकिन नारियल पानी के अधिक सेवन से व्यक्ति को हाइपरक्लेमिया हो सकता है। एक्सपर्ट की मानें तो रोजाना 2-3 नारियल पानी का सेवन किया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com