मोटापा एक बार शरीर को जकड़ ले तो उसे कम करना मुश्किल हो जाता है। वजन घटाने के लिए लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग से लेकर हैवी वर्कआउट तक कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन हर कोई ऐसा तरीका ढूंढता है, जिससे आसानी से और तेजी से वजन कम किया जा सके। अगर आप भी पेट की चर्बी घटाकर अपने शरीर को टोंड बनाना चाहते हैं, तो डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करें। यकीन मानिए, एक महीने में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
नियम-1 : संतुलित आहार अपनाएं – सही खानपान से तेजी से घटाएं वजन
वजन घटाने का सबसे प्रभावी तरीका सही खानपान है। अगर आप मोटापे से परेशान हैं, तो सबसे पहले अपने आहार पर ध्यान दें। संतुलित डाइट लेने से न केवल वजन कम होता है, बल्कि शरीर में एनर्जी बनी रहती है और मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है। वजन घटाने के लिए आपको दिनभर में जितनी कैलोरी बर्न करते हैं, उससे कम कैलोरी का सेवन करना चाहिए। अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन और फाइबर युक्त आहार शामिल करें, जैसे – फल, सब्जियां, दालें और सलाद। इससे पेट भरा रहेगा और आपको बार-बार भूख नहीं लगेगी। इसके अलावा, मील्स स्किप न करें बल्कि छोटे-छोटे पोषण से भरपूर भोजन लें।
नियम-2 : चीनी और जंक फूड से दूरी बनाएं
अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले डायरेक्ट शुगर और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन बंद करें। चीनी और जंक फूड शरीर में अनावश्यक फैट जमा करने का काम करते हैं, जिससे वजन बढ़ता है। मीठे पेय पदार्थ, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस और एनर्जी ड्रिंक्स से परहेज करें, क्योंकि इनमें बहुत अधिक शुगर होती है। साथ ही, तली-भुनी और प्रोसेस्ड चीजों जैसे पिज्जा, बर्गर और चिप्स का सेवन बंद करें। इनके बजाय हेल्दी स्नैक्स जैसे भुने चने, नट्स और सलाद खाएं। अपनी डाइट में एंटी-इंफ्लेमेटरी फूड्स जैसे हल्दी, अदरक, ग्रीन टी और नट्स को शामिल करें, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और वजन घटाने में मदद करते हैं।
नियम-3 : फिजिकल एक्टिविटी को बनाएं अपनी दिनचर्या का हिस्सा
सिर्फ डाइट पर ध्यान देना ही काफी नहीं है, वजन घटाने के लिए नियमित रूप से फिजिकल एक्टिविटी भी जरूरी है। रोजाना कम से कम 45 मिनट एक्सरसाइज करें। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी शारीरिक गतिविधि चुन सकते हैं, जैसे – वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग या योगा। इसके अलावा, हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) एक्सरसाइज करने से तेजी से कैलोरी बर्न होती है और वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है। जो लोग जिम नहीं जाना चाहते, वे घर पर ही स्क्वाट्स, पुश-अप्स और कार्डियो एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके अलावा, दिनभर एक्टिव रहने की आदत डालें, जैसे लिफ्ट की बजाय सीढ़ियां चढ़ें, ज्यादा से ज्यादा पैदल चलें और हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग करें।
नियम-4 : पर्याप्त पानी पिएं और अच्छी नींद लें
हाइड्रेशन और नींद का सीधा असर आपके वजन पर पड़ता है। दिनभर में 8-10 गिलास पानी पीना बेहद जरूरी है, क्योंकि पानी शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। सुबह उठकर गुनगुना पानी पीने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और फैट बर्निंग की प्रक्रिया तेज होती है। साथ ही, ग्रीन टी, डिटॉक्स वॉटर, अदरक-नींबू की चाय और हर्बल टी का सेवन भी वजन घटाने में फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा, अच्छी नींद लेना भी बहुत जरूरी है। अगर आप रोजाना 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो इससे हॉर्मोनल असंतुलन हो सकता है, जिससे वजन कम करने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। अच्छी नींद लेने से शरीर का हॉर्मोन बैलेंस सही रहता है और वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है।