जारी हैं डेंगू का आतंक, शरीर की प्लेटलेट्स और ब्लड सेल्स बढ़ाने के लिए आजमाए ये देसी नुस्खें

By: Ankur Fri, 29 Oct 2021 7:09:59

जारी हैं डेंगू का आतंक, शरीर की प्लेटलेट्स और ब्लड सेल्स बढ़ाने के लिए आजमाए ये देसी नुस्खें

कोरोना का कहर जरूर थमने लगा हैं लेकिन डेंगू का आतंक जारी हैं। डेंगू अपना कहर बरपाते हुए लगातार लोगों को संक्रमित कर रहा हैं। अस्पतालों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं जहां बेड के साथ खून और प्लेटलेट्स की कमी होने लगी हैं। डेंगू में शरीर की प्लेटलेट्स और ब्लड सेल्स काऊंट घट जाते हैं जिनकी पूर्ती करने की जरूरत होती हैं। डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ प्लेटलेट्स और ब्लड सेल्स बढ़ाने के लिए आप देसी उपचार का सहारा ले सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से शरीर में प्लेटलेट्स और ब्लड सेल्स को बढ़ाया जा सकें और गंभीर हालत से बचा जा सके।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dengue,blood platelets

तुलसी का काढ़ा

तुलसी, काली मिर्च को 1 कप पानी में उबालें। इसे ठंडा करके दिन में 4 से 5 बार पिएं। इससे भी इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और प्लेटलेट्स बढ़ेंगे।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dengue,blood platelets

बकरी का दूध

गाय का दूध पचने में 8 घंटे तो बकरी का दूध मात्र 20 मिनट में पच जाता है। वहीं, इससे शरीर में प्लेटलेट्स व ब्लड सेल्स काउंट भी काफी तेजी से बढ़ते हैं।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dengue,blood platelets

अमरूद का जूस

यह विटामिन सी से भरपूर होता है जो इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। डेंगू बुखार के इलाज के लिए आप अपने आहार में ताजे अमरूद के रस को शामिल कर सकते हैं। दिन में दो एक कप अमरूद का रस पिएं।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dengue,blood platelets

मेथी दाना

कुछ मेथी दानों को एक कप गर्म पानी में भिगोएं। पानी को ठंडा होने दें और इसे दिन में दो बार पिएं। यह विटामिन सी, के और फाइबर से भरपूर होता है, जो बुखार को कम करेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dengue,blood platelets

इम्यूनिटी बूस्टर फूड्स

प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बढ़ाने के लिए डाइट में खट्टे फल, लहसुन, बादाम, हल्दी, अदरक, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि शामिल करें। इसके अलावा बुखार में जितना हो सके हल्का-फुल्का खाएं।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dengue,blood platelets

गिलोय का रस

गिलोय का रस डेंगू बुखार के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है जो चयापचय में सुधार करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है। साथ ही यह प्लेटलेट काउंट और ब्लड सेल्स बढ़ाने में मदद करता है। आप एक गिलास पानी में गिलोय के पौधे के दो छोटे तने उबालकर दिन में दो बार पी सकते हैं। लेकिन गिलोय के जूस का अधिक सेवन न करें।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dengue,blood platelets

पपीते के पत्ते का रस

पपीते के पत्ते का रस इम्युनिटी को भी बढ़ाता है जो डेंगू के इलाज में भी मदद करता है। इसके लिए पपीते के कुछ पत्ते लें और उन्हें पीसकर उसका रस निकाल लें। दिन में दो बार पपीते के पत्ते के रस की थोड़ी मात्रा का सेवन करें।

ये भी पढ़े :

# दोनों पार्टनर्स का अलग स्वभाव रिश्ते को कर सकता हैं कमजोर, इन 6 तरीकों से बैठाएं ताल-मेल

# बच्चों का भविष्य बनाने के लिए उन्हें मानसिक रूप से करें मजबूत, आजमाए ये 7 तरीके

# भारत की ये 9 जगहें हॉट एयर बैलून राइड के लिए है परफेक्ट, देखने को मिलते हैं खूबसुरत नजारे

# बढ़ते मोटापे से पाए छुटकारा, रोजाना खाली पेट पिएं नींबू -गुड़ का पानी; जानें बनाने का तरीका

# बिग बॉस : डोनल बिष्ट ने किया यह खुलासा, तारक...के ‘रोशन’ को मिला था ऑफर, पूर्व कंटेस्टेंट को डेंगू

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com