क्या आपको भी हो रही हैं मच्छर काटने से खुजली, ये 7 घरेलू उपाय दिलाएंगे आपको आराम
By: Ankur Mon, 15 Nov 2021 8:48:57
डेंगू का दौर चल रहा हैं और कई लोग इसका शिकार हो रहे हैं। इस बदलते मौसम में मच्छरों की परेशानी बहुत सामने आ रही हैं। मच्छर काटने से स्किन पर बहुत खुजली होती हैं जिसे रोका ना जाए तो यह घाव में तब्दील हो जाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते कुछ उपाय किए जाए ताकि मच्छर काटने से हुई खुजली से राहत पाई जा सके। इनके प्रयोग से स्किन पर रेडनेस कम होती है और कुछ ही देर में जलन खत्म हो जाती है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
आइस लगाएं
मच्छर ने जहां काटा है वहां अगर आप बर्फ रगड़ें तो आराम मिलता है और निशान भी गायब हो जाता है।
नमक लगाएं
अगर आप जलन वाली जगह को पानी से भिगोकर उस पर हल्के हाथ से नमक रगड़ें तो इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी। लाल निशान की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
नीम का तेल
नीम के तेल में औषधीय गुण होते हैं और एंटी-बैक्टीरियल गुण होने की वजह से से ये किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को फैलने से रोकता है। ऐसे में नीम का तेल किसी भी रिपेलेंट से अधिक प्रभावी है।
नींबू का रस
नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो मच्छर काटने वाली जगह पर हो रही खुजली को कम करता है और इंफेक्शन को फैलने नहीं देता।
सेब का सिरका
सेब के सिरके में पाए जाने वाले मॉलिक एसिड से खुजली व जलन में आराम मिलता है। अगर आप प्रभावित एरिया में कॉटन की मदद से सेब का सिरका लगाएं तो काफी आराम मिलेगा।
एलोवेरा जैल
ऐलोवेरा जैल को प्रभावित स्थान पर लगाने से ठंडक मिलती है, जिससे जलन से आराम मिलता है।
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा में एक एल्कलाइन तत्व होता है जो स्किन के पीएच को निष्प्रभावित करता है।
ये भी पढ़े :
# लारा दत्ता के वेब शो का ट्रेलर रिलीज, सलमान ने की आयुष की तारीफ, कियारा ने शेयर किया वीडियो
# BB-15 : राकेश बापट ने लिखी ये इमोशनल बातें, इन्हें डेट कर रहे हैं करण, इनके समर्थन में आईं मूस
# आपके जंक फूड की क्रेविंग को शांत कर सकती है ये चीज, सेवन से होते है और भी कई फायदे
# नेहा को याद आई अपनी शादी, संजय-पूनम प्रीत ने करवाया प्रीवेडिंग फोटोशूट, अंकिता ने शादी पर कही यह बात
# इन तरीकों से करें हरी मिर्च को स्टोर, न सूखेगी और ना होगी लाल