कान में दर्द से हो रहे हैं परेशान, इन 8 चीजों की मदद से मिलेगा आराम

By: Ankur Fri, 12 Nov 2021 9:20:29

कान में दर्द से हो रहे हैं परेशान, इन 8 चीजों की मदद से मिलेगा आराम

कान शरीर का एक महत्वपूर्ण और सेंसेटिव अंग हैं जिसमें उठी तकलीफ इंसान को बहुत परेशानी में डालती हैं। खासतौर से इस ठण्ड के मौसम में सर्दी-जुकाम या फिर संक्रमण की वजह से कान में दर्द की समस्या पनपने लगती हैं। कान का यह दर्द बेहद तकलीफदेह साबित होता हैं जिसकी वजह से काम में भी मन नहीं लग पाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते उचित इलाज किया जाए ताकि कान दर्द से राहत मिल पाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से कान में दर्द की परेशानी से काफी हद तक राहत पाई जा सकती हैं।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

जैतून का तेल

कान में दर्द होने पर जैतून तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैतून तेल से आपको काफी लाभ मिलेगा। इसके लिए 1 चम्मच में जैतून तेल गर्म कर लें। हल्दे के गर्म तेल को अपने कान में डालें। हालांकि, अगर आपके कान में अधिक परेशानी हो रही है, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

मेथी

कान में दर्द को दूर करने के लिए मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मेथी को पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा गाय का दूध मिक्स कर लें। तैयार मिश्र की कुछ बूंदे अपने कान में डाल लें। यह कान के संक्रमण को दूर करने में काफी लाभकारी है। साथ ही इससे कान दर्द से आपको काफी आराम मिल सकता है।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

नीम की पत्तियां

कान में दर्द होने पर नीम की पत्तियां आपके लिए लाभकारी हो सकती हैं। इसके लिए नीम की कुछ ताजी पत्तियां लें। अब इन पत्तियों से रस निकाल लें। इस रस की 2 से 3 बूंदें अपने कान में डाल लें। इससे कान दर्द और संक्रमण से तुरंत राहत मिलेगा।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

तुलसी

तुलसी का रस कई परेशानियों को दूर करने में लाभकारी साबित हो सकता है। कान में दर्द होने पर भी आप इसके रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तियां लें। अब इन पत्तियों से रस निकालकर अपने कानों में डालें। 2 से 3 दिन तक इस रस का इस्तेमाल करने से कान में दर्द से आराम मिलेगा। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

आम की पत्तियां

आम की पत्तियां कान में दर्द होने पर दवा की तरह कार्य कर सकती हैं। कान में दर्द होने पर आम की ताजी पत्तियों को पीस लें। अब इससे रस निकाल लें। अब इसे ड्रॉपर की मदद से अपने कान में डालें। इससे कान दर्द का इलाज किया जा सकता है। संक्रमण और कान में दर्द होने पर डॉक्टर के सलाहनुसार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

अजवाइन

कान में दर्द का इलाज करने के लिए आप अजवाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अजवाइन का तेल और सरसों के तेल बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब इस तेल को अपने कानों में रात में सोने से पहले डाल लें। इससे कान में दर्द को दूर किया जा सकता है।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

प्याज का रस

कान में दर्द को दूर करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच प्याज का रस निकाल लें। अब इस रस को हल्का सा गुनगुना कर लें। अब इस रस की 2 से 3 बूंदें अपने कान में डाल लें। दिन में 2 से 3 बार इस रस का इस्तेमाल करने से काफी लाभ हो सकता है।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies

अदरक का रस

कान में दर्द को दूर करने के लिए अदरक के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सीधे तौर पर अदरक के रस को अपने कान में डाल सकते हैं। इसके अलावा अदरक के रस को जैतून तेल के साथ मिक्स करके भी आप अपने कान में डाल सकते हैँ।

ये भी पढ़े :

# T20 WC : नीशम ने फाइनल के लिए कही यह बात, पाक की हार से दुखी हैं अख्तर, इन्होंने किया हसन का समर्थन

# क्या आप भी हैं गले की खराश से परेशान, आजमाए ये घरेलू उपचार

# सर्दियों में करें नीम का इस्तेमाल, त्वचा के साथ बनी रहेगी बालों की भी सेहत

# लंबे बालों के जरूरी हैं संतुलित आहार, डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें

# कहीं आपका प्यार बच्चों के लिए तो नहीं बन रहा घातक, पेरेंट्स की ये 5 आदतें उन्हें रही हैं बिगाड़

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com