दांत निकलने के दौरान बच्चों को होती है तकलीफ, पेरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा आराम

By: Priyanka Sat, 03 Aug 2024 11:22:28

दांत निकलने के दौरान बच्चों को होती है तकलीफ, पेरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा आराम

दो साल की उम्र तक का समय बच्चों के दूध के दांत निकलने का होता है। इस दौरान कई बच्चों में अक्सर देखा गया है कि उन्हें बहुत अधिक तकलीफ और दर्द से गुजरना पड़ता है। शारीरिक रूप से कमजोर हो जाने के साथ साथ इस दौरान बच्चे अधिक चिड़चिड़े और आक्रमक भी हो जाते हैं। शिशु के दांत आने के समय सिर्फ दर्द और बेचैनियों का ही सामना नहीं करना पड़ता है बल्कि और भी आम समस्याएं है । यदि बच्चा कमजोर है तो उसे अधिक समस्याएं होने लगती हैं। पैरेंटस के लिए बच्चे को रोता हुआ देखना सबसे ज्यादा पीडादायक होता है और जब बच्चा तकलीफ में हो तो मुश्किलें और भी बढ जाती हैं। इस समय बच्चे को आराम दिलाने के लिए डॉक्टर विटामिन और कैल्शियम लिख सकते हैं लेकिन पैरेंट होने के नाते अपने बच्चे के दर्द को करने के लिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं। आइए जानते हैं दांत निकलते वक्त पेरेंट्स बच्चों के साथ क्या करें उनमें क्या लक्षण दिखते हैं और इनके उपाय।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

बच्चों में दांत निकलते वक्त दिखते हैं ये लक्षण

दांत निकलते वक्त बच्चे को दस्त होने लगते हैं। बच्चों के मसूड़ों में सूजन और दर्द भी हो सकती है। कब्ज के कारण पेट दर्द की समस्या हो सकती है। बच्चा दर्द के कारण अक्सर रोता है।बच्चा चिड़चिड़ा होने लगता है। बच्चा मुंह से काटने की कोशिश करने लगता है। बच्चों के मसूढ़ों के मांस को चीर कर दांत बाहर निकलते हैं, इसलिए उनमें दर्द और खुजली होती है। इस तकलीफ से राहत पाने के लिए वह इधर-उधर की चीजें उठा कर उन्हें चबाने की कोशिश करते हैं।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

करें हल्के हाथों से मालिश

बच्चे के दांत निकलते समय यदि उसे तेज दर्द होता है, तो वह दिन भर रोता रहता है। ऐसे में आपके द्वारा हल्के हाथों से की गई मालिश आपके शिशु को आराम दिलाने के लिये काफी है। उसको दांत निकलने के कारण जो दर्द हो रहा है उसमें मालिश कारगर साबित होगी। शिशु की मालिश करते समय उसके पैरों और सिर को हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए ताकि बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता रहे और शिशु को आराम मिले और नींद भी अच्छी आए।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

ज्यादा पानी पिलाएं

दांत आने पर बच्चे को अधिक से अधिक तरल पदार्थ देना जरूरी होता है। ब्रेस्ट मिल्क के अलावा भी बच्चे को तरल पदार्थ देना चाहिए। दांत निकलने के समय पर ब्रेस्ट मिल्क को पंप कर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें और फिर शिशु को पिलाएं। थोडा ठंडा दूध पीने से बच्चे को रिलैक्स महसूस हो सकता है। जैसे दांत की सर्जरी के बाद अक्सर डॉक्टर आइस्क्रीम खाने के लिए कहते हैं, ठीक वैसे ही ठंडा दूध पीने से भी बच्चे को दांतों में आराम मिलता है।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

दूध के दांत के कष्ट से दिलाये राहत बबूने का फूल

बबूने का फूल एक वर्ष से अधिक उम्र के शिशुओं में दाँत निकलने की परेशानी में बहुत मदद कर सकता है। इसमें सूजन को कम करने वाले गुण हैं जो कि दर्दनाक नसों को आराम देने में मदद करते हैं। आधा चम्मच सूखे कैमोमाइल फूलों को एक कप गर्म पानी में मिलाएं। इसको छाने और इस चाय का एक छोटा चम्मच अपने बच्चे को हर एक या दो घण्टे बाद दें।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

शिशु को दें तरल आहार

शिशु के जब दांत निकलते हैं ऐसे समय में उन्हें ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें पीने के लिए दें। संभव हो तो मां अपने दूध को निकालकर बच्चे की बोतल में रखकर ठंडा कर पिला सकती है। देखा गया है कि हल्की ठंडी चीजें मसूड़ों पर लगने पर बच्चों को दर्द से राहत मिलती है।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

शहद चटाएं

शहद में एंटीबैक्टीकरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिस वजह से घाव को भरने और चोट से जल्दी आराम दिलाने में शहद बहुत उपयोगी होता है। शिशु को शहद चटाने से दर्द से राहत मिलती है जिससे मसूड़ों में सूजन में भी कमी आती है। शिशु थोडा सा शहद चटाएं।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

केला से करें शिशु के दांत के दर्द का घरेलू उपचार

बुखार में हमें दस्त, उल्टी, पसीना जैसी परेशानियां भी होती हैं जिनसे राहत पाने के लिए केले का सेवन करना फायदेमंद है। बच्चों को ताजे फलों के रस का सेवन करवाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है। ताजे फल जैसे संतरे, तरबूज, अनानास, कीवी आदि में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

शिशु को दें अच्छी नींद

दांत निकलते वक्त शिशु को बहुत दर्द होता है, जिसके कारण वह तड़प भी जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि अगर शिशु सो रहा है तो उसे जबरदस्ती जगाने का प्रयास न करें। शिशु जितना ज्यादा सोएगा उतना ही उसे दर्द भी कम होगा और वह खुश भी रहेगा।

home remedies for teething babies,natural teething remedies for infants,how to soothe a teething baby at home,teething relief for babies,best home remedies for teething pain,natural ways to ease teething discomfort,safe teething remedies for babies,teething pain relief for infants,calming teething pain in babies naturally,effective remedies for teething babies

दांत निकलने के दर्द से दिलाये राहत नारियल पानी

कुछ बीमारियों के दौरान शरीर में पानी की कमी देखी जाती है। बुखार में अधिक पसीना निकलना, उल्टी होना और दस्त की समस्या होती है, जिनके वजह से पानी की कमी हो जाती है। इसलिए बुखार के दौरान नारियल पानी पीना बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट्स दोनों मौजूद होते हैं, साथ ही साथ नारियल पानी स्वादयुक्त और मीठा भी होता है, जिसे बुखार के दौरान आप आसानी से पी लेते हैं।

डॉक्टर से बात करें

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बच्चे को घरेलू नुस्खों से आराम मिले। इसलिए बेहतर होगा कि आप दांत निकलने पर आप डॉक्टर से बात करते रहें और उनसे दर्द को कम करने के तरीकों के बारे में पूछें। बच्चों को कोई भी चीज डॉक्टर से पूछे बिना न दें।

इन लक्षणों पर रखें खास नजर

बच्चे बचपन में कई रोगों की चपेट में आ जाते हैं। पीलिया, कब्ज, दस्त और पेट में दर्द होना, सिर, हथेलियां, पैर के तल्वे गर्म रहना, बच्चे द्वारा दीवार पर या किसी चीज़ में बार बार सिर मारना, काटना जैसी समस्याएं। यह समस्या बच्चे की उस उम्र में अधिक देखने को मिलती है जब शिशु के दांत निकलना शुरु हो रहे होते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com