आपकी ये 6 हेल्दी आदतें करती हैं कैंसर के खतरे को कम, जानें और अपनाए

By: Ankur Thu, 10 Feb 2022 1:37:01

आपकी ये 6 हेल्दी आदतें करती हैं कैंसर के खतरे को कम, जानें और अपनाए

आमतौर पर देखा जाता हैं कि आपकी खराब लाइफस्टाइल ही आपकी खराब सेहत का कारण बनती हैं। खराब लाइफस्टाइल के कारण व्यक्ति कई घातक बिमारियों का शिकार होने लगा हैं जिनमें से एक हैं कैंसर। कैंसर एक घातक बीमारी है जिसके समय रहते लक्षणों को जानकर उचित इलाज लिया जाना जरूरी हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन हेल्दी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए ताकि कैंसर से खतरे को कम किया जा सकें। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

cancer,healthy habits,cancer treatment,healthy living,Health tips

तंबाकू-स्मोकिंग से दूरी

किसी भी तरह का तंबाकू कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। स्मोकिंग की वजह से फेफड़े, मुंह, गले, पैंक्रियाज, ब्लैडर, गर्भाशय ग्रीवा और कीडनी का कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है। मुंह और पैंक्रियाज का कैंसर सबसे ज्यादा तंबाकू की वजह से ही होता है। भले ही आप तंबाकू ना खाते हों लेकिन अक्सर स्मोकिंग करने वाले के बगल में रहते हैं तो इससे भी आपमें लंग कैंसर हो सकता है। इसलिए सिगरेट-तंबाकू से खुद को दूर रखें।

cancer,healthy habits,cancer treatment,healthy living,Health tips

हेल्दी डाइट

हाई कैलोरी वाले फूड, रिफाइंड शुगर और अनहेल्दी फैट लेने से बचें। प्रोसेस्ड मीट कम खाएं और अल्कोहल की मात्रा बहुत सीमित रखें। अपना वजन संतुलित रखें। अपनी डाइट में खूब सारे फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करें। प्लांट बेस्ड डाइट लेने वालों में कैंसर होने की संभावना बहुत कम होती है।

cancer,healthy habits,cancer treatment,healthy living,Health tips

एक्टिव रहें

हेल्दी वजन बनाए रखने वालो में प्रोस्टेट, फेफड़े, कोलन और किडनी जैसे कैंसर होने का खतरा कम होता है। इसके लिए खुद शारीरिक तौर पर फिट और एक्टिव रखें। एक्सपर्ट्स के अनुसार सप्ताह में कम से कम 150 मिनट तक एरोबिक एक्टिविटी करनी चाहिए। हर दिन कम से कम तक 30 मिनट तक कोई ना कोई एक्सरसाइज करें।

cancer,healthy habits,cancer treatment,healthy living,Health tips

सूरज की तेज रोशनी से बचें

स्किन कैंसर सबसे आम कैंसरों में से एक है। इससे बचने के लिए दोपहर की तेज धूप में ना जाएं। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की धूप से बचने की कोशिश करें। इस समय सूरज की किरणें सबसे तेज होती हैं। अगर बाहर जाना जरूरी है तो भी जितना हो सके छाया में रहें। सनग्लासेज और हैट लगाकर निकलें। स्किन को जितना हो सके ढक कर रखें और बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर ना जाएं।

cancer,healthy habits,cancer treatment,healthy living,Health tips

इन खतरनाक आदतों से रहें दूर

कैंसर से बचाव के लिए खुद को कुछ खतरनाक आदतों से दूर रखें। जैसे असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचें। बहुत अधिक लोगों से फिजिकल इंटीमेसी ना रखें वरना इससे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। HIV के मरीजों में गुदा, लिवर और लंग कैंसर ज्यादा होता है।

cancer,healthy habits,cancer treatment,healthy living,Health tips

नियमित रूप से चेकअप कराएं

कैंसर के लक्षणों की पहचान जितनी जल्दी हो जाए उतनी जल्दी इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। इसके लिए समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप और कैंसर की स्क्रीनिंग कराते रहें। अपने डॉक्टर से संपर्क में रहें और उनसे कैंसर स्क्रीनिंग शेड्यूल की पूरी जानकारी लें।

ये भी पढ़े :

# मास्टरबेशन हैं एक हेल्दी प्रक्रिया, इन 8 तरीकों से पहुंचाती हैं सेहत को फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com