सुबह खाली पेट हल्दी में ये 2 चीजें मिलाकर चाट लेना, पूरे दिन कंट्रोल रहेगा आपका ब्लड शुगर

By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 Mar 2022 09:13:50

सुबह खाली पेट हल्दी में ये 2 चीजें मिलाकर चाट लेना, पूरे दिन कंट्रोल रहेगा आपका ब्लड शुगर

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है। इसे सिर्फ हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज में ब्लड शुगर अनकंट्रोल तरीके से बढ़ता है जिससे कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों की मानें, तो खराब दिनचर्या और खानपान के चलते डायबिटीज एक आम बीमारी बन गई है। हालांकि अगर, इसे सही तरह से मैनेज न किया जाए, तो यह खतरनाक रूप ले सकती है। ब्लड शुगर कंट्रोल करने के कई उपाय हैं जिनमें एक हल्दी भी है।

turmeric,amla,ginger,diabetes,healthy food,Health,healthy living

हल्दी का सेवन रोजाना हम किसी ना किसी रूप में करते ही हैं। चाहे वो दाल के जरिए हो, सब्जी के जरिए हो या फिर किसी अन्य व्यंजनों के जरिए, हम विभिन्न रूपों में हल्दी का सेवन करते हैं जो हमें कई प्रकार से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है। इसमें मौजूद 100 से अधिक रासायनिक यौगिकों के इसे चमत्कारी मसाला कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाउडर के रूप में दिखने वाली हल्दी, रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाने के बहुत काम आती है। हल्दी में करक्यूमिन नामक एक सक्रिय यौगिक होता है, जो कई बीमारियों को रोक सकता है।

कई अध्ययन इस बात का दावा कर चुके हैं कि सीमित मात्रा में हल्दी का सेवन ब्लड शुगर को काफी हद तक कम कर सकता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपको हल्दी का ज्यादा फायदा लेने के लिए इसमें आंवला और अदरक मिला सकते हैं।

हल्दी, आंवला और अदरक सभी के विभिन्न लाभ हैं। जब इन तीनों चीजों को एक साथ मिला दिया जाता है, तो एक हेल्दी टॉनिक तैयार होता है। आयुर्वेद में इन तीनों चीजों के सेवन से सेहत को अनगिनत लाभ बताए है

turmeric,amla,ginger,diabetes,healthy food,Health,healthy living

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक

हल्दी, अदरक और आंवला के मिश्रण आपको विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट सहित विभिन्न पोषक तत्व प्रदान करता है। इसके सेवन से आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। इतना ही नहीं, यह मिश्रण आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूती प्रदान करता है।

turmeric,amla,ginger,diabetes,healthy food,Health,healthy living

गैस्ट्रिक समस्याओं का इलाज

अदरक और हल्दी के गुण पेट की समस्याओं के इलाज में काफी उपयोगी हैं, जिसमें सूजन, अपच, पेट दर्द और मतली शामिल हैं। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार इस तरह की समस्याओं से जूझते हैं, तो आपको रोजाना इस मिश्रण का खाली पेट सेवन करना चाहिए।

turmeric,amla,ginger,diabetes,healthy food,Health,healthy living

सर्दी-खांसी से मिलती राहत

सर्दी-खांसी से परेशान लोगों के लिए रोजाना सुबह इस मिश्रण का सेवन फायदेमंद साबित होता है। अदरक में वो सभी गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी और खांसी से लड़ने में मदद करते हैं। आंवला विटामिन का भंडार है, जो शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत देता है।

turmeric,amla,ginger,diabetes,healthy food,Health,healthy living

शारीरिक दर्द का होगा ठीक

शरीर के दर्द का इलाज करने में भी ये मिश्रण कारगर साबित होता है। यह मिश्रण एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का खजाना है। हालाकि, इस मिश्रण का सेवन सिमित मात्रा में करना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# इन 8 चीजों के साथ कभी ना करें दूध का सेवन, फायदा पहुंचाने की बजाय होगा नुकसान

# खुद को स्वस्थ और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए महिलाएं करें ये 7 योगासन

# हर महिला को पता होनी चाहिए वज़ाइना से जुड़ी ये 8 परेशानियां और इनके उपाय

# सिगरेट-शराब ही नहीं ये चीजें भी लिवर को पहुंचाती है नुकसान, बना ले इनसे दूरी

# जाने सिगरेट के धुएं का बॉडी पर क्या होता है असर, जरुरी जानकारी

# कम उम्र में लोग क्यों हो रहे हैं हार्ट अटैक का शिकार, जानें मुख्य कारण

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com