कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने के साथ ही कई फायदे पहुंचाता हैं मेथी और शहद का सेवन

By: Ankur Thu, 03 Mar 2022 6:50:40

कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने के साथ ही कई फायदे पहुंचाता हैं मेथी और शहद का सेवन

सेहतमंद बने रहने के लिए आपको अपने आहार में भी कई ऐसी चीजों को शामिल करने की जरूरत होती हैं जो अपने पोषक तत्वों से शरीर को पोषण प्रदान करें। आयुर्वेद में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो शरीर को फायदा पहुंचाने का काम करती हैं। इन्हीं में से एक बताई गई हैं मेथी और शहद के मिश्रण का सेवन जो कई तरह की बीमारियों से आपको बचाने में मददगार साबित होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह मेथी और शहद का सेवन आपको सेहतमंद बनाए रखने में मदद करता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

health benefits of methi and honey,healthy living,Health tips

वजन को करे कम

मेथी और शहद का मिश्रण आपके शरीर के वजन को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वजन कम करने के लिए मेथी और शहद का सेवन करने के लिए एक गिलास पानी में मेथी के दानों को उबाल लें। अब इस पानी को छानकर इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर लें। सुबह खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन करने से आपके शरीर का वजन कंट्रोल हो सकता है।

health benefits of methi and honey,healthy living,Health tips

पाचन समस्याओं को करे दूर

मेथी और शहद के मिश्रण का सेवन करने से पाचन संबंधी परेशानी दूर होती है। मेथी पाचन शक्ति को मजबूत करता है। वहीं, शहद में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की सूजन, दर्द और कब्ज को दूर करने में प्रभावी होता है। इतना ही नहीं, यह गैस से भी राहत दिलाता है। पाचन समस्याओं को दूर करने के लिए मेथी और शहद का सेवन आप कई तरीकों से कर सकते हैं। इस ड्रिंक के अलावा आप 1 चम्मच शहद के साथ मेथी के पाउडर को मिक्स करके भी खा सकते हैँ। इससे शरीर पाचन प्रक्रिया बेहतर होगी।

health benefits of methi and honey,healthy living,Health tips

ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ावा

मेथी और शहद का सेवन करने से ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाया जा सकता है। पारंपरिक रूप से ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए मेथी का इस्तेमाल किया जाता है। इसका सेवन हर्बल टी के अलावा शहद के साथ मिक्स करके भी किया जा सकता है। जिससे ब्रेस्ट मिल्क बढ़ने के साथ-साथ कई अन्य परेशानी भी दूर होती है।

health benefits of methi and honey,healthy living,Health tips

कोलेस्ट्रॉल को करता है कम

मेथी में सैपोनिन होता है, जो वसायुक्त खाद्य पदार्थों से शरीर के कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करने में आपकी मदद करता है। कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए मेथी को शहद के साथ खाने से काफी लाभ मिलेगा। यह शरीर में एलडीएल या खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में प्रभावी होता है।

health benefits of methi and honey,healthy living,Health tips

स्वस्थ टेस्टोस्टेरोन स्तर बढ़ाए

मेथी और शहद के सेवन से पुरुषों में स्वस्थ टेस्टोस्टेरोन स्तर बढ़ सकता है। साथ ही यौन से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होता है। इसके सेवन से स्टैमिना बढ़ता है, जो शारीरिक संबंध बनाते वक्त आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। रात में सोने से पहले 1 चम्मच शहद के साथ मेथी के पाउडर का सेवन करें। इससे प्रभावी ढंग से लाभ मिलेगा।


health benefits of methi and honey,healthy living,Health tips


सूजन करे कम

शरीर में होने वाले सूजन को कम करने में भी मेथी और शहद का मिश्रण आपके लिए लाभकारी हो सकता है। दरअसल, शहद और मेथी दोनों में ही एंटी-इंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है, जो सूजन को कम करने में प्रभावी है। गठिया या फिर अन्य कारणों से शरीर में आए सूजन को कम करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com