सेहत के लिए कमाल की है किशमिश, भिगोकर खाने से दोगुने हो जाते इसके फायदे

By: Pinki Tue, 05 Oct 2021 8:43:10

सेहत के लिए कमाल की है किशमिश, भिगोकर खाने से दोगुने हो जाते इसके फायदे

किशमिश का सेवन हम सभी ने किया है। किशमिश के जरिए सदियों से ही हमारे घरों में व्यंजन बनाए जाते हैं। स्वाद के साथ सेहत के लिए भी किशमिश एक हेक्दी स्नैक्स माना जाता है। इसके अंदर मौजूद गुण और इसके स्वाद की वजह से लोग इसके दीवाने हैं। किशमिश में फॉस्फोरस, कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है। किशमिश के फायदे दोगुना करना चाहते हैं तो इसका सेवन आपको भिगोकर करना चाहिए। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किशमिश को भिगोकर खाने से क्या-क्या फायदे होने वाले है...

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

इस प्रकार करे किशमिश का सेवन

किशमिश को भिगोकर खाने से इसके अंदर मौजूद तत्व बेहतर हो जाते हैं। भिगोकर रखने से किशमिश के एंटी ऑक्सीडेंट तत्व भी बढ़ जाते हैं। इसलिए आप रोजाना रात को 20 से 30 किशमिश को भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट इनका सेवन करें। आपको बता दें कि जब आप इन्हें भिगो कर रखते हैं तो इसके ऊपर का छिलका उतरकर हल्का हो जाता है और इन्हें सीधा सेवन करने से किशमिश के अंदर मौजूद विटामिन और मिनरल्स सीधा आपके शरीर में पहुंच जाते हैं।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

कब्ज दूर करती है किशमिश

किशमिश को भिगोकर खाने से कब्ज की समस्या से निजात मिलता है। अगर आपको कब्ज, एसिडिटी और थकान की समस्या है, तो ऐसी स्तिथि में इसका सेवन फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में इसका नियमित सेवन करे कुछ ही दिनों में कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

पाचन क्रिया को करे दुरुस्त

जिन लोगों की पाचन क्रिया कमजोर है उनके लिए किशमिश का सेवन फायदेमंद साबित होता है। किशमिश के अंदर फाइबर पाया जाता है जो भिगोने के बाद अधिक प्रभावी हो जाता है। ऐसे में जब आप किशमिश का सेवन करते हैं, तो यह आपकी पाचन क्रिया को धीमी कर देती है।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

​एनीमिया से बचाए

एनीमिया के कारण शरीर में खून बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसे बचे रहने के लिए शरीर को आयरन की आवश्यकता होती है। क्योंकि आयरन के जरिए रेड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है। ऐसे में आप भीगे हुए किशमिश का सेवन कर सकते हैं। इसके अंदर प्रचुर मात्रा में आयरन मौजूद होता है। इसके अलावा जब आप इन्हे भिगोते हैं तो इससे नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा भी बढ़ जाती है। जिससे शरीर में ब्लड फ्लो अच्छा हो जाता है।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

दांत और हड्डियों के लिए

यह तो हम जानते है कि दांत और हड्डियों को मजबूती कैल्शियम से मिलती है। ऐसे में 100 ग्राम किशमिश के अंदर करीब 50 एमजी कैल्शियम होता है। जो आपकी हड्डियों और दांतों को मजबूती प्रदान करता है।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

लिवर को सेहतमंद रखती है किशमिश

रोजाना किशमिश का सेवन करना आपके लिवर को सेहतमंद बनाए रखने और उसे सुचारू रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करने का काम करता है। साथ ही आपके मेटाबॉलिज्म के स्तर को नियंत्रित करने में भी सहायक है।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

​हृदय के लिए फायदेमंद

किशमिश ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करता है और यह खून साफ करने का कार्य भी करता है। इसके अलावा किशमिश के अंदर फाइबर और बहुत से विटामिन मिनरल्स पाए जाते हैं। किशमिश के यह गुण आपको हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं से बचाते है।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

​ब्लड प्रेशर संतुलित करें

किशमिश के अंदर प्रचुर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। जो शरीर के अंदर मौजूद सोडियम के प्रभाव को कम कर सकता है। इसके जरिए आपका ब्लड प्रेशर संतुलित बना रहता है।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

वजन बढ़ाने में मददगार

अगर आपका वजन नहीं बढ़ता है तो ऐसी स्तिथि में किशमिश आपकी मदद कर सकती है। किशमिश फ्रुक्टोज से भरपूर होती है, जो शरीर का वजन बढ़ाने में मदद कर सकती है।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

अनिंद्रा की समस्या में फायदेमंद

अगर आपको नींद ना आने की समस्या हो, तो ऐसी स्तिथि में भिगोई हुई किशमिश का सेवन करना वरदान साबित हो सकता है। किशमिश के अंदर मौजूद तत्व आपको अच्छी नींद दिलाने के काम भी आ सकते हैं।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

इम्युनिटी करे बूस्ट

कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए किशमिश का सेवन फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, किशमिश के अंदर पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी और सी मौजूद होती है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं। यही आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करते हैं। इसके अलावा इसके अंदर बायोफ्लेवनोएड्स भी होते हैं जो आपको इंफेक्शन से बचा कर रखते हैं।

raisins,health benefits of raisins,raisins health benefits,healthy food,Health tips,Health ,किशमिश के फायदे

​ऊर्जा देकर कार्यक्षमता बढ़ाए

किशमिश के अंदर नेचुरल शुगर होती है, जो आपको उर्जा प्रदान करते है। इसके अलावा किशमिश के अंदर अधिक मात्रा में अमीनो एसिड होता है, जो हाई इंटेसिटी वर्कआउट के बाद आपके मसल्स को जल्दी रिकवर करने में मदद करता है। अगर आप कसरत करते है तो किशमिश को भिगोकर खाएं, जिससे आपको पर्याप्त एनर्जी मिलेगी।

बॉडी को करती है डिटॉक्स

अगर आप किशमिश का सीधा सेवन करने की बजाय 150 ग्राम किशमिश को दो कप पानी में भिगोकर रखते हैं और अगली सुबह खाली पेट इस पानी को पी लेते हैं, तो यह आपकी बॉडी के अंदर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। इसके अलावा यह पानी आपके लिवर की प्रक्रियाओं में सुधार करता है। साथ ही यह खून भी साफ करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com