आज ही डाइट में शामिल करे पनीर, होंगे ये 11 फायदे

By: Pinki Wed, 10 Nov 2021 9:07:21

आज ही डाइट में शामिल करे पनीर, होंगे ये 11 फायदे

पनीर खाना तो हर किसी को पसंद होता है। स्वाद में टेस्टी होने के साथ-साथ इसका सेवन सेहत को भी कई तरह के फायदे पहुंचाता है। प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस, फोलेट और कई न्यूट्रीएंट्स से भरपूर पनीर का सेवन न सिर्फ शुगर को कंट्रोल में रखता है बल्कि इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है। पनीर खाने से बढ़ती उम्र के असर को भी कम किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुंदर और चमकदार बनाए रखना चाहते है तो पनीर का सेवन नियमित तौर पर करे। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि अगर आप नियमित तौर पर पनीर का सेवन करते है तो आपको क्या-क्या फायदे हो सकते है...

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

कब खाएं पनीर

पनीर के सभी गुणों को पाने के लिए बिना नमक के इसे खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आप कच्चे पनीर का सेवन नाश्ता और लंच करने से 1 घंटा पहले कर सकते है। इससे आप दिनभर ओवरइटिंग से बचे रहते हैं। एक्सरसाइज के कुछ घंटों बाद भी पनीर का सेवन का सेवन कर सकते है। इसके अलावा रात को सोने से कम से कम एक घंटा पहले पनीर का सेवन कर सकते है।

कच्चे पनीर का सेवन नाश्ता और लंच करने से 1 घंटा पहले करें। इससे आप दिनभर ओवरइटिंग से बचे रहते हैं। एक्सरसाइज के कुछ घंटों बाद भी पनीर का सेवन फायदेमंद होता है। इसके अलावा रात को सोने से 1 घंटा पहले भी पनीर का सेवन करें। क्योंकि रात को सोते समय खाना डाइजेस्ट करने के लिए शरीर को प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है और इसमें भरपूर प्रोटीन होता है। जरुरी बात पनीर को तेल-मसाले और नमक के साथ खाने से इसके गुणों में कमी हो जाती है और सेहत विरोधी गुण बढ़ जाते हैं।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

पनीर खाने से होते है ये फायदे

मजबूत हड्डियां


कच्चे पनीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसके नियमित सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं। इसके साथ ही इसे खाने से जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है।

फाइबर से भरपूर

अगर आपके शरीर में फाइबर की कमी है तो पनीर का सेवन रोज करें। दिन में कम से कम एक बार कच्चा पनीर खाने से आपके शरीर में फाइबर की कमी पूरी हो जाएगी। आपको बता दे, फाइबर की कमी होने पर आपको कमजोर इम्यून सिस्टम, बावसीर, कोलेस्ट्रोल, कब्ज और शुगर लेवल जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

मजबूत पाचन क्रिया

कच्चा पनीर आपकी पाचन क्रिया को मजबूती प्रदान करता है। इसका सेवन आपको पेट से जुड़ी परेशानियों से बचाकर रखता हैं।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

डायबिटीज मरीजों के लिए

शुगर के मरीजों के लिए कच्चे पनीर का सेवन फायदेमंद होता है। कच्चे पनीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। पनीर के सेवन से शुगर कंट्रोल में रहती है।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

मानसिक तनाव

एक बाउल कच्चा पनीर आपके स्ट्रेस और थकावट को दूर कर सकता है। ऐसे में जब भी आपको स्ट्रेस या थकावट महसूस हो तो कच्चे पनीर का सेवन कर सकते हैं।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

शारीरिक कमजोरी

कच्चे पनीर का सेवन शरीर की कमजोरी दूर करता है। पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो मांसपेशियों को मजबूत करता है। पनीर में विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारी बॉडी के लिए बेहद उपयोगी है।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

मोटापे से छुटकारा

प्रोटीन और कैल्शियम के अलावा कच्चे पनीर में लीनोलाइक एसिड भी काफी मात्रा में पाया जाता है। इससे शरीर में फैट बर्निंग प्रॉसेस तेज होता है, जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है। इसलिए अपनी डाइट प्लान में कच्चा पनीर जरूर शामिल करें।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

कैंसर से बचाव

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कच्चे पनीर का सेवन कैंसर के खतरे को कम करता है। रोजाना कच्चा पनीर खाने से शरीर में कैंसर सेल्स की ग्रोथ रूक जाती है, जिससे आप आप इसके खतरे से बचे रहते हैं।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

दांत बनाए मजबूत

प्रोटीन और कैल्शियम होने के कारण इसका सेवन दांतो को मजबूत बनाता है। इसके अलावा इससे आप दांतों से खून आना, कैविटी और दांतों में दर्द से भी बचे रहते हैं।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

दिल की बीमारियों को रखें दूर

पनीर के सेवन से दिल की कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसका सेवन धमनियों में होने वाली रूकावट को भी रोकता है। इसके अलावा इससे शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहता है।

paneer,paneer benefits,health benefits of eating paneer,paneer for good health,Health,Health tips,healthy food

स्किन पर आएगा ग्लो

पनीर का सेवन आपकी स्किन पर ग्लो बढ़ाने का काम करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन आपकी त्वचा की नई कोशिकाओं को बनाने में मददगार हैं। पनीर में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन सेल्स को अंदर से हील करने में मदद करता है।

ये भी पढ़े :

# क्या आप बनना चाहते हैं अपने बच्चों के रोल मॉडल, इन 7 तरीकों से बने उनका आदर्श

# इन 7 तरीकों से करें अपने क्रश को इंप्रेस, बढ़ेगा आपके बीच का विश्वास और प्यार

# जानें कैसे फैलता है Zika Virus, क्या होते है इसके लक्षण और किन बातों का रखना होता है ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com