दिल की हिफाजत और हड्डियों को मजबूत बनाता है ये फल, सेवन के और भी हैं कई फायदे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 Sept 2021 4:38:41

दिल की हिफाजत और हड्डियों को मजबूत बनाता है ये फल, सेवन के और भी हैं कई फायदे

केले को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है। इसमें विटामिन A, B, B6, C, आयरन, कैल्शियम, मैगनीशियम, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, पोटैशियम आदि ऐसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, तो इंसान की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं। केला खाने वालों का एनर्जी लेवल साधारण व्यक्ति से ज्यादा होता है। एनर्जी से भरपूर होने के कारण एथलीट प्रतिदिन केले का सेवन अवश्य करते हैं। महिलाओं को तो खासतौर पर एक केला हर रोज खाना चाहिए क्योंकि दूसरों का खयाल रखने के चक्कर में महिलाएं खुद का ठीक से ध्यान नहीं रख पातीं। वहीं पीरियड्स, प्रेगनेंसी, मेनोपॉज आदि के कारण भी उनके शरीर में आयरन, कैल्शियम आदि पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। जिसके कारण उनका शरीर कमजोर हो जाता है और कई तरह की समस्याएं उन्हें घेर लेती हैं। वहीं कुछ लोगों में गलतफहमी होती है कि केले के सेवन से इंसान मोटा हो जाता है। केले के सेवन के साथ वर्कआउट करना जरूरी होता है। यदि आप वर्कआउट कम और केले का सेवन तय मात्रा से ज्यादा करते हैं तो आपके शरीर पर चर्बी बढ़ सकती है। ऐसे में आज आपको केले के नियमित सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है...

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

खून पतला करने में सहायक

केले का सेवन खून को पतला कर धमनियों में रक्त के संचालन को दुरुस्त करता है। केले में पाया जाने वाला मैग्नीशियम शरीर में जाकर रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है। कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने से धमनियों में रक्त का संचालन सही रहता है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

एनीमिया से बचाव करता

भारत में अधिकतर महिलाएं खून की कमी के कारण एनीमिया की शिकार हो जाती हैं। आंकड़े बताते हैं कि करीब 80% महिलाएं खून की कमी से जूझ रही हैं। खून की कमी और एनीमिया की समस्या शरीर को पर्याप्त मात्रा में आयरन न मिलने की वजह से होती है। केले में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है। ऐसे में ​रोजाना एक केला खाने से महिला के शरीर में खून की कमी नहीं हो पाती और उसका एनीमिया से बचाव होता है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

दिल की हिफाजत करता

रोजाना एक केला खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित होता है। साथ ही बीपी की समस्या ​कंट्रोल होती है। इन दोनों के नियंत्रित रहने से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है और दिल का दौरा, स्ट्रोक और हृदय रोगों से बचाव होता है। इसलिए अगर आप अपने दिल को बीमारियों से महफूज रखना चाहती हैं, तो रोजाना एक केला जरूर खाएं।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

ताकत बढ़ाए

केले का सेवन शरीर में खून की मात्रा बढ़ाकर शरीर को ताकत प्रदान करता है। प्रतिदिन केला और दूध का सेवन करने से व्यक्ति कुछ ही दिनों में तंदुरुस्त हो जाता है और उसके शरीर हष्ट-पुष्ट हो जाता है। केला ग्लूकोज से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत उर्जा प्रदान करने में सहायक होता है। इसमें 75% जल होता है, इसके अलावा, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, लोहा और तांबा भी इसमें पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

कब्ज

केला पेट में होने वाली कब्ज की परेशानी से राहत देता है। आप इस्बगोल की भुस्सी या दूध के साथ केले का सेवन प्रतिदिन रात में सोते समय करें। ऐसा करने पर आपको पेट में होने वाली कब्ज और गैस की समस्या से राहत मिलेगी।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

हड्डियों को करता मजबूत

महिलाओं के शरीर में अक्सर कैल्शियम की कमी पाई जाती है, इस कारण समय से पहले ही उन्हें जोड़ों में दर्द, ऑस्टियोपोरोसिस की समस्याएं घेर लेती हैं। केले में भरपूर कैल्शियम होता है। रोजाना एक केला खाने से श​रीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है और हड्डियां मजबूत होती हैं व हड्डियों से जुड़े रोगों से बचाव होता है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

खांसी में आरामदायक

पके हुए केले को काटकर, चीनी के साथ मिलाकर बर्तन में बंद कर के रख दें। इसके बाद इस बर्तन को गर्म पानी में डालकर गर्म करें। इस प्रकार बनाए गए शर्बत से, खांसी की समस्या खत्म हो जाती है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

छाले

जुबान पर छाले हो जाने की स्थि‍ति में गाय के दूध से बने दही के साथ केले का सेवन करना लाभदायक होता है। इससे छाले ठीक हो जाते हैं।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

दमे के इलाज

दमे के इलाज में भी केले का प्रयोग बेहद लाभकारी होता है। कई लोग इसके लिए केले को छिलके सहित सीधा या खड़ा काटकर, उसमें नमक व काली मिर्च लगाकर रातभर चांदनी में रखते हैं और सुबह इस केले को आग पर भूनकर मरीज को खि‍लाते हैं। ऐसा करने से दमा के रोगी को आराम मिलता है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

नकसीर

गर्मी के मौसम में नकसीर फूटने की समस्या होने पर एक पका केला शक्कर मिले दूध के साथ नियमित रूप से खाने पर सप्ताह भर में लाभ होता है। इससे नकसीर आना बंद हो जाता है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

झुर्रियां

केले के गूदे को शहर के साथ चेहरे पर लगाने से त्वचा की झुर्रियां खत्म होती हैं, और त्वचा में कसाव आता है। इसके प्रयोग से चेरे पर प्राक़तिक चमक भी आती है।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

पीलिया

पीलिया के इलाज में भी केले का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए केले को बगैर छीले, भीगा चूना लगाकर रातभर ओस में रखा जाता है, और सुबह छीलकर खाया जाता है। इसे खाने से पीलिया दूर हो जाता है। यह प्रयोग एक से तीन सप्ताह तक नियमित रूप से करना चाहिए।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

डिप्रेशन से करता बचाव

आज के समय में अधिकतर लोग डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं महिलाओं पर दो दोहरी जिम्मेदारी है, साथ ही उनके साथ शारीरिक चुनौतियां भी बहुत हैं। ऐसे में महिलाएं बहुत तेजी से डिप्रेशन की शिकार हो जाती हैं। केला विटामिन-बी6 से समृद्ध होता है, जो मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने का काम करता है, साथ ही इसमें एक ऐसा प्रोटीन होता है, जो दिमाग को रिलैक्स फील कराता है। ऐसे में रोजाना केले का सेवन करने से दिमाग बेहतर महसूस करता है और डिप्रेशन की स्थिति से बचाव होता है। केले में मौजूद मैगनीशियम नर्वस सिस्टम पर प्रभावी असर डाल सकता है। इसलिए दिमाग की सेहत के लिए रोजाना केला खाएं।

banana,banana health benefits,banana for healthy diet,banana health benefits in hindi,Health,Health tips ,केला खाने के फायदें हिंदी में

पाचन तंत्र के लिए अच्छा

केले में पाए जाने वाले फाइबर से पाचन तंत्र दुरुस्त होता है। इसके नियमित सेवन से भोजन सही तरीके से पच जाता है और कब्ज, गैस, एसिडिटी जैसी परेशानियों से बचाव होता है। केले में रेसिस्टेंट स्टार्च भी पाया जाता है, जो पेट के लिए फायदेमंद माना जाता है। पाचन क्रिया सही रहने का परिणाम यह होता है कि आप तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं। आंतों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर या दस्त, पेचिश एवं संग्रहणी रोगों में दही के साथ केले का सेवन करने से फायदा होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com