गठिया के दर्द को कम करेगी दालचीनी, जानें इसके और भी फायदे

By: Ankur Mon, 24 Jan 2022 2:40:14

गठिया के दर्द को कम करेगी दालचीनी, जानें इसके और भी फायदे

कोरोना के इस दौर में जब भी कभी इम्युनिटी बढ़ाने की बात की जाती हैं तो इसमें दालचीनी के सेवन की सलाह दी जाती हैं जो शरीर के कई विकार दूर करने का काम करती हैं। मसालों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं और त्वचा की परेशानियों से निजात पाने में भी काम में ली जाती हैं। आयुर्वेद में इसका बहुत महत्व बताया गया हैं जिसके इस्तेमाल से शरीर की कई बिमारियों का नाश होता हैं और आपको निरोगी काया मिलती हैं। हम आपको आज इस कड़ी में दालचीनी के इस्तेमाल से होने वाले फायदों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

दांत के दर्द से आराम पाने के लिए

अगर आपके दांतों में दर्द की शिकायत हमेशा रहती है, तो आप दालचीनी के तेल को रूई से दांतों में लगाएं। इससे आपके दांतों का दर्द बहुत जल्द ख़तम हो जाएगा आप दालचीनी के 4-6 पत्तों को पीसकर मंजन भी करे इससे आपके दांत साफ और चमकीले हो जाएंगे।

health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

सिर दर्द से आराम पाने इसे लिए

अगर आप हमेशा सिर दर्द से परेशान रहते हैं, तो आप दालचीनी का सेवन करें। दालचीनी के 8-10 पत्तों को अच्छे से पीसकर लेप बना लें। दालचीनी के इस लेप को सिर पर लगाएं जल्द ही ठंड तथा गर्मी से होने वाले सिर दर्द से आपको राहत मिलेगी आराम मिलने पर इस लेप को धोकर साफ कर लें या आप चाहे तो दालचीनी के तेल से सिर पर मालिश भी कर सकते हैं।

health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

कालेस्ट्रोल की मात्रा कम करने में

जब आपके शरीर में कालेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए तो आप तीन चमच दालचीनी का चूर्ण बनाकर शहद के साथ दिन में तीन बार लेने से आपके रक्त में कालेस्ट्रोल की मात्रा कम हो जाती है।

health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

खांसी होने पर डाल चीनी के इस्तेमाल करे

अगर कोई व्यक्ति लम्बे समय से खांसी से परेशान है तो उसके लिए दालचीनी के चूर्ण को, 2 चम्मच मधु के साथ सुबह- शाम सेवन करना बहुत फायदेमंद होगा या आप चाहे तो दालचीनी के पत्ते का काढ़ा बनाकर भी पी सकते है,एक चौथाई चम्मच दालचीनी के चूर्ण को में 1 चम्मच मधु के साथ अच्छे से मिला लें। फिर इसे दिन में तीन बार सेवन करे जल्द ही आपको खांसी से राहत मिलेगी।

health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

पेट फूलने पर दालचीनी का इस्तेमाल करें

बार बार पेट फूलने की स्थिति में आप इसका प्रयोग कर सकते है इसके लिए आपको से 5 ग्राम दालचीनी चूर्ण में 1 चम्मच मधु मिलाकर गर्म पानी के साथ सेवन करना है। इसे दिन में 3 बार सेवन करने मात्र से ही।पेट के फूलने की बीमारी बहुत जल्द ठीक हो जाती है।

health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

गठिया दर्द को कम करे

आप गठिया दर्द को काम कर सकते है दालचीनी में जुड़े साइटोकिन्स को कम करने की क्षमता अधिक हैं, आप सुबह-शाम एक चम्मच शहद के साथ आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को मिलाकर सेवन करे आप पाएंगे कि गठिया दर्द से लगभग 7 दिनों में ही काफी राहत मिलने लगी है।

health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

पेट का दर्द ख़त्म करने के लिए

अगर आपके पेट में अत्याधिक दर्द होने लगे तो आप 5 ग्राम दालचीनी का चूर्ण 1 चमच शहद के साथ मिलाकर दीं में तीन बार सेवन करे आपके पेट का दर्द जल्द ही ख़तम हो जाएगा।


health benefits of cinnamon,healthy living,Health tips

हर्निया के ईलाज

दालचीनी हर्निया के ईलाज में भी काम आती है जिसमें कि आपको बस करना ये है कि आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को लेना है और एक कप पानी भी, उसके बाद पानी में दालचीनी पाउडर को मिलाना है और फिर साथ ही उसे गर्म भी कर लेना है, उसके बाद उस बर्तन को ढक कर कुछ देर उबलने देना है, उबलने के पश्चात आपको इसका सेवन चाय कि तरह करना होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com