गाजर के पत्ते बनेंगे कई बीमारियों में संजीवनी, जानें किस तरह पहुचाएंगे सेहत को फायदा

By: Ankur Mon, 31 Jan 2022 12:32:04

गाजर के पत्ते बनेंगे कई बीमारियों में संजीवनी, जानें किस तरह पहुचाएंगे सेहत को फायदा

गाजर का इस्तेमाल भोजन में किया ही जाता हैं जो कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। लेकिन देखा जाता है कि गाजर के साथ लगने वाले पत्तों को फेंक दिया जाता हैं जबकि ये कई बीमारियों में संजीवनी का काम करते हैं। जी हां, गाजर के हरे पत्ते भी पोषक तत्वों का भंडार होते हैं जिनका सेवन सब्जी, जूस, सलाद आदि में किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह गाजर के पत्ते अपने पोषण की वजह से कई बीमारियों का काल बन सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

हड्डियों को बनाती है मजबूत

इस सब्जी में पाए जाने वाले विटामिन के1 और ए, पोटेशियम और कैल्शियम हड्डियों के द्रव्यमान में सुधार कर सकते हैं। ये पोषक तत्व हड्डियों के टूटने को रोक सकते हैं, साथ ही ऑस्टियोपोरोसिस को भी रोक सकते हैं। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आपको इसका सेवन करना चाहिए।

health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

कैंसर का जोखिम करती है कम

इस सब्जी में पाए जाने वाले कैरोटीनॉयड आपको प्रोस्टेट, कोलन और पेट के कैंसर से बचाने में मदद कर सकते हैं। कैरोटीनॉयड एक एंटीऑक्सिडेंट है जो आपको ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में भी मदद कर सकता है। सब्जी में पाया जाने वाला एक अन्य एंटीऑक्सीडेंट एंथोसायनिन भी कैंसर को रोकने में मदद कर सकता है।

health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

ओरल हेल्थ को मिलता है बढ़ावा

इस सब्जी में केराटिन और विटामिन ए की उच्च मात्रा होती है, इसलिए यह ओरल हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है। ये पोषक तत्व पट्टिका से लड़ सकते हैं और आपके दांत की तामचीनी को मजबूत कर सकते हैं।

health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

लीवर को करती है साफ

इस सब्जी में ऐसे गुण होते हैं, जो लीवर में पाए जाने वाले फैट और पित्त की मात्रा को कम करते हैं। इसकी मात्रा कम करने से आपका लीवर बेहतर तरीके से काम कर पाएगा, जिससे आपका संपूर्ण स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है।

health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक

गाजर की तरह इसके पत्तों में भी ल्यूटिन, लाइकोपीन और विटामिन ए की उच्च मात्रा होती है। अगर आपकी नजर कमजोर है, तो यह भोजन इसे सुधारने में मदद कर सकता है। ल्यूटिन और लाइकोपीन दोनों ही आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं और आपकी नाइट विजन में सुधार करते हैं। काफी मदद मिलेगी।

health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

कब्ज से बचाने में सहायक

यह सब्जी नियमित आंतों के कामकाज में सुधार करके पाचन को बेहतर बनाती है। चूंकि यह फाइबर का बेहतर स्रोत है इसलिए इसके सेवन से पेट साफ रहता है। यही वजह है कि इसके सेवन से आपको कब्ज जैसी समस्या से बचने में मदद मिल सकती है।


health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक

गाजर में सभी वो तत्व पाए जाते हैं, जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। इसमें कैल्शियम होता है, जो एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है। इस सब्जी में उच्च मात्रा में फाइबर भी होता है। यह धमनियों और रक्त वाहिकाओं की दीवारों पर जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर सकती है।


health benefits of carrot leaves,healthy living,Health tips

डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, फाइबर शरीर में ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद करती है। फाइबर इंसुलिन रेसिस्टेंट और सेंस्टिविटी को भी बढ़ावा दे सकता है। गाजर के अल्फा और बीटा कैरोटीन सामग्री आगे चलकर डायबिटीज में मदद करती है। यह डायबिटीज के विकास के जोखिम को भी कम करती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com