भांग के ये फायदे जान रह जाएंगे हैरान, दूर होगी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं

By: Ankur Thu, 17 Mar 2022 11:19:36

भांग के ये फायदे जान रह जाएंगे हैरान, दूर होगी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं

होली आते ही सभी का मन जोश और उमंग के समुद्र में हिलोरे लगता रहता हैं। किसी को इस त्यौहार पर रंग खेलने की ख़ुशी होती हैं तो किसी को अच्छे-अच्छे पकवान खाने की। वहीँ कई लोग होते हैं जो इस दिन का इंतजार सिर्फ उस ठंडाई के सेवन के लिए करते हैं जिसमें भांग मिली हो। भांग से नशा होता हैं और इसलिए कई लोग इससे दूरी बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस भांग को आप नशे के रूप में उपयोग करते हैं वह औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आज इस कड़ी में हम आपको भांग से सेहत को मिलने वाले कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

भांग से दूर करें कान दर्द

भांग के इस्तेमाल से कान में होने वाले दर्द से राहत पाया जा सकता है। जी हां, अगर आपके कान में असहनीय दर्द हो रहा है, तो भांग का रस आपके लिए काफी प्रभावी हो सकता है। इसके लिए भांग की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें। अब इस रस को वाहक तेल जैसे- सरसों, नारियल तेल में पकाएं। जब तेल अच्छे से पक जाए, तो इसे ठंडा होने दें। इसके बाद इसे अपने कान में डाल लें। दिन में 2 से 3 बार इस तेल के इस्तेमाल से कान में दर्द से राहत पा सकते हैं।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

वजन कम होता है

भांग पीने की मदद से आप अपना वजन कम कर सकते हैं। अध्ययनों में पाया गया है कि भांग पीने से आप जल्दी ही अपना वजन घटा सकते हैं।भांग इंसुलिन उत्पादन को विनियमित करने और कैलोरी सेवन स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

अल्माइजर से करे बचाव

भांग के इस्तेमाल से अल्जाइमर जैसी बीमारी से भी बचाव किया जा सकता है। दरअसल, भांग में टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल होता है। इसकी छोटी सी खुराक एमाइलॉयड के विकास को बढ़ावा देती है, जो अल्माइजर के लिए जिम्मेदार कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

पेचिश के लिए फायदेमंद

भांग के पत्तों को पीस कर चूर्ण बना लें। 124 मिलीग्राम भांग के चूर्ण को सौंफ के 6 बूँद रस के साथ दिन में 2 बार लेने से पेचिस की समस्या दूर हो जाती है। भांग के 100 मिलीग्राम चूर्ण के साथ 50 मिलीग्राम पोस्तु दाने (खस खस) का चूर्ण मिलाकर सुबह, शाम सेवन करने से दस्त के साथ आंव की समस्या समाप्त हो जाती है। इसके अलावा सिकी हुई भांग के 125 मिलीग्राम चूर्ण को शहद के साथ दिन में 2 बार सेवन करने से दस्त और पेचिस की समस्या समाप्त हो जाती है।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

सिर दर्द का इलाज

आयुर्वेद कहता है कि यदि किसी को लगातार सिर दर्द रहता है तो भांग की पत्तियों के रस का अर्क बनाकर कान में 2-3 बूंद डाल दें, सिरदर्द धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। फिर जड़ से खत्म हो जाएगा।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

भूख बढ़ानी हो तो

यदि किसी की भूख बढ़ानी हो तो सही मात्रा में भांग का सेवन करने से भूख बढ़ सकती है। इसके लिए काली मिर्च के साथ भांग का चूर्ण चिकित्सकीय परामर्श में सुबह और शाम रोगी को चटाना चाहिए, कुछ ही दिनों में भूख बढ़ जाती है।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

दमा से निजात पाने में फायदेमंद

दमा से निजात पाने के लिए सिकी हुई 125 मिलीग्राम भांग के साथ 2 मिलीग्राम कालीमिर्च और 2 ग्राम मिश्री लेकर एक साथ मिलाकर खाने से दमा रोग की समस्या में आराम मिलता है। भांग को जला कर उसके धुंए को सूंघने से दमा की समस्या में लाभ मिलता है। इनके अलावा भांग के पत्तों को घी में भून कर इसमें कालीमिर्च और मिश्री को मिलाकर पीस लें। अब इस चूर्ण का रोजाना सेवन करने से दमा जैसी समस्या से निजात पाया जा सकता है।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

डायबिटीज को करे कंट्रोल

डायबिटीज रोगियों के लिए भी भांग का सेवन लाभकारी हो सकता है। खासतौर पर जिन लोगों के हाथों और पैरों में डायबिटीज के लिए दर्द बना रहता है, उनके लिए यह बहुत ही लाभकारी हो सकता है।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

खांसी में असरदार

सर्दी, खांसी-जुकाम जैसी परेशानी को दूर करने के लिए भी भांग का सेवन किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इसका सेवन कम मात्रा में करें। अधिक मात्रा में भांग का सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

मानसिक रोगियों के लिए

ये सत्य है कि भांग का सेवन करने से मानसिक संतुलन बिगड़ता है, लेकिन डॉक्टर इसे सही मात्रा में उपयोग में लाकर मानसिक रोगियों का इलाज भी करते हैं। मानसिक रोगों में चिकित्सक इसे 125 मिलीग्राम की मात्रा में आधी मात्रा हींग मिलाकर प्रयोग कराते हैं।

cannabis,cannabis health benefits,cannabis healthy food,bhang benefits,Health,Health tips

ग्लूकोमा में फायदा

ग्लूकोमा काला मोतियाबिंद को कहा जाता है। इस रोग में आंखों से दिखने वाले चित्रों को मस्तिष्क तक पहुंचाने वाली नस को नुकसान पहुंचता है। हमारे संदेश ऑप्टिक नर्व से ही दिमाग में पहुंचते हैं । ग्लूकोमा इसी नर्व को नुकसान पहुँचाता है और हमारे देखने की क्षमता को ख़त्म कर देता है। अमेरिका के नेशनल आई इंस्टीट्यूट के मुताबिक भांग का सेवन ग्लूकोमा के लक्षण को खत्म करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com