प्रकृति का वरदान हैं आंवला, इस तरह आपकी सेहत को पहुंचाता हैं फायदा

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 10:39:45

प्रकृति का वरदान हैं आंवला, इस तरह आपकी सेहत को पहुंचाता हैं फायदा


कई आहार ऐसे होते हैं जो स्वाद के साथ ही सेहत भी प्रदान करते हैं। ऐसा ही एक आहार हैं आंवला जिसका सेवन कई रूप में किया जाता हैं और इससे कई व्यंजन बनाए जाते हैं। विटामिन C से भरपूर आंवला प्रकृति का वरदान माना जाता हैं जिसका आयुर्वेद में भी बहुत महत्व बताया गया हैं। इसे कच्चा भी खाया जा सकता हैं तो जूस बनाकर भी पीया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आंवला आपकी सेहत को फायदा पहुंचता हैं।

health benefits of aamla,healthy living,Health tips,aamla benefits

मुंह के छालों में उपयोगी

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, आंवले का रस खांसी और फ्लू के साथ-साथ मुंह के छालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। आंवले को एक कारगर घरेलू उपाय की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। दो चम्मच आंवला जूस में दो चम्मच शहद मिलाकर रोज पीने से सर्दी और खांसी में काफी मदद मिलती है। मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए जो चम्मच आंवले के जूस को पानी में मिलाकर उससे गरारे करें।

health benefits of aamla,healthy living,Health tips,aamla benefits

कोलेस्ट्रॉल का स्तर सही रहता है

नियमित रूप से आंवले का जूस पीने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और शरीर सेहतमंद रहता है। इसमें पाया जाने वाला एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट की वजह से दिल सुचारू रूप से काम करता है।

health benefits of aamla,healthy living,Health tips,aamla benefits

अस्थमा को रखता है सही

आंवला सांस की बीमारियों जैसे अस्थमा को सही रखने के साथ-साथ डायबिटीज को भी कंट्रोल करता है। आंवले से पाचनतंत्र भी बिल्कुल सही रहता है।

health benefits of aamla,healthy living,Health tips,aamla benefits

लिवर को सही रखता है

आंवला में लिवर को सुरक्षित रखने के सारे तत्व पाए जाते हैं। ये शरीर से सारे विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।

health benefits of aamla,healthy living,Health tips,aamla benefits

आंवले का न्यूट्रिशन ड्रिंक

विटामिन सी के अलावा आंवले में आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस भी काफी मात्रा में पाया जाता है और इसे एक न्यूट्रिशन ड्रिंक की तरह भी पिया जा सकता है।

health benefits of aamla,healthy living,Health tips,aamla benefits


बालों को फायदा पहुंचाता है आंवला

बालों के लिए आंवला एक दवा की तरह काम करता है। हमारे बालों की संरचना 99 फीसदी प्रोटीन का योगदान होता है। आंवले में पाया जाने वाला अमीनो एसिड और प्रोटीन बालों को बढ़ाता है, झड़ने से रोकता है और जड़ों से मजबूत बनाता है।

health benefits of aamla,healthy living,Health tips,aamla benefits

आंवले से करें स्किन ट्रीटमेंट

आंवला जूस स्किन ट्रीटमेंट के काम भी आता है। आंवले के रस को रूई में भिगोकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और चेहरे पर चमक आती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com