डायबिटीज रोगियों के लिए ये फल और सब्जियां रहती हैं फायदेमंद, जानें और करें सेवन

By: Ankur Mon, 10 Jan 2022 2:37:46

डायबिटीज रोगियों के लिए ये फल और सब्जियां रहती हैं फायदेमंद, जानें और करें सेवन


दुनियाभर में एक बड़ी आबादी डायबिटीज की बीमारी का सामना कर रही हैं जिसमें मीठे पदाथों का सेवन करने से इंसुलिन की मात्रा असंतुलित हो जाती हैं। शुगर की मात्रा बढ़ने से तबियत खराब होने का डर रहता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि अपने खानपान को सेहतमंद बनाया जाए और ऐसी चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जिनसे शुगर ना बढ़े। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फल और सब्जियों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें शुगर फ्री के तौर पर जाना जाता हैं और ये सेहत को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं उन फलों के बारे में जिन्हें डायबिटीज रोगियों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।

fruits and  vegetables for diabetic patients,healthy living,Health tips

एवोकाडो

बता दें कि शुगर फ्री फलों में एवोकाडो का नाम शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके अंदर कम चीनी और कम वसा दोनों ही मौजूद होते हैं। ऐसे में यदि इसका सेवन किया जाए तो व्यक्ति के शरीर में शुगर का स्तर नहीं बढ़ सकता। ऐसे में मधुमेह रोगी एवोकाडो का सेवन कर सकता है।

fruits and  vegetables for diabetic patients,healthy living,Health tips


पत्ता गोभी

पत्ता गोभी के अंदर कम चीनी और कम वसा दोनों मौजूद होते हैं। वहीं इसके अंदर मैग्नीशियम, सोडियम, आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन ई आदि पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में शुगर फ्री सब्जियों में पत्ता गोभी का नाम शामिल है।

fruits and  vegetables for diabetic patients,healthy living,Health tips

टमाटर

शुगर फ्री सब्जियों में टमाटर का नाम भी शामिल है। टमाटर में विटामिन ए, विटामिन के, प्रोटीन आदि पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो न केवल हड्डियों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं बल्कि ऐसे चीनी मुक्त खाद्य पदार्थ के रूप में भी जाना जा सकता है। ऐसे में मधुमेह रोगी टमाटर का सेवन कर सकते हैं। टमाटर में कैल्शियम की मात्रा भी मौजूद होती है जो हड्डियों को मजबूत बना सकती हैं।

fruits and  vegetables for diabetic patients,healthy living,Health tips

ब्रोकली

ब्रोकली के अंदर कम चीनी मौजूद होती है। वहीं इसे वसा मुक्त भी माना जाता है। इसके अंदर कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन सी, विटामिन डी आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो न केवल त्वचा के लिए उपयोगी है बल्कि इसे शुगर फ्री सब्जी भी माना जाता है। ऐसे में मधुमेह रोगी भी इसका सेवन कर सकते हैं।


fruits and  vegetables for diabetic patients,healthy living,Health tips

कीवी

कीवी को मधुमेह रोगी की डाइट में ऐड किया जा सकता है क्योंकि इसे शुगर फ्री फल मानते हैं। बता दें कि इसके अंदर विटामिन सी के साथ-साथ कम चीनी मौजूद होती है ऐसे में इसके सेवन से व्यक्ति को सेहत से जुड़े कई फायदे हो सकते हैं। इससे अलग एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-सी, पोटेशियम, कैल्शियम आदि पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं।

fruits and  vegetables for diabetic patients,healthy living,Health tips


संतरा

मधुमेह रोगी अपनी डाइट में संतरे को जोड़ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे शुगर फ्री फल के रूप में देखा जाता है। बता दें कि इसके अंदर विटामिन सी भी मौजूद होता है जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। ऐसे में बता दें कि मधुमेह रोगी अपनी डाइट में संतरे को शामिल कर सकते हैं

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com