तेजी से वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें, जल्द ही दिखेगा असर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Feb 2022 3:50:49

तेजी से वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें, जल्द ही दिखेगा असर

जिस तरह मोटापा और बढ़ा हुआ वजन बड़ी समस्या है उसी तरह कई लोगों को कम वजन की समस्या का सामना करना पड़ता है। कम वजन होने की वजह से लोग तो उनका मजाक उड़ाते ही हैं, इसके अलावा वो कुपोषण के मरीज भी लगते हैं। लेकिन घबराएं नहीं कुछ घरेलू तरीके हैं जिनके जरिए चंद महीनों में ही आप वेट गेन कर लेंगे यानि आपका वजन बढ़ जाएगा।ये खाद्य सामग्री वजन बढ़ाने में मदद करने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। इसके साथ ही अधिक कार्बोहाइड्रेट व कैलोरी वाली चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए। जैसे आटा, चावल, शहद, मेवे, मक्खन आदि। इन चीजों से वजन सेहतमंद तरीके से बढ़ता है।

weight,weight increase tips,food increase weight,Health,healthy food

केले

केले में पर्याप्त मात्रा में वसा और शक्कर होती है, जिसके सेवन से शरीर को ना केवल ऊर्जा मिलती है, बल्कि दूसरे पोषक तत्व भी मिलते हैं। केले का दूध के साथ सेवन भी कर सकते हैं। केले का शेक भी फायदेमंद है। ये ना केवल पौष्टिक होते हैं बल्कि इनमें कार्ब्स और कैलोरी भी अच्छी मात्रा में पाई जाती है। एक मध्यम आकार के केले में 105 कैलोरी, प्रोटीन 1 ग्राम, वसा 0.4 ग्राम, कार्ब्स 27 ग्राम, फाइबर 3 ग्राम और 26% विटामिन B6 पाया जाता है। ओटमील, स्मूदी या योगर्ट के साथ लेने से आपको वजन बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

weight,weight increase tips,food increase weight,Health,healthy food

किशमिश

जन बढ़ाने के लिए किशमिश का सेवन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। दरअसल किशमिश में कैलोरी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जिससे वजन बढ़ाने में बहुत जल्दी मदद मिलेगी। रोजाना दिनभर में एक मुट्ठी किशमिश खाएं। ऐसा करने से आपका वजन तेजी से बढ़ेगा। इसके अलावा किशमिश और अंजीर को बराबर भागों में बांटकर, रातभर भिगोने के बाद खाएंगे तो उससे भी वजन बढ़ेगा।

weight,weight increase tips,food increase weight,Health,healthy food

आलू

आलू में कार्बोहाइड्रेट्स और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है, जो वजन बढ़ाने का काम करता है। आलू को आप किसी भी सब्जी के साथ बनाकर खा सकते हैं। आलू का रोजाना सेवन करें। हालांकि स्वस्थ तरीके से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आलू को किसी भी तरीके से खाएं लेकिन वह अधिक तला भुना न हो।

weight,weight increase tips,food increase weight,Health,healthy food

घी

घी के सेवन से शरीर में वसा की मात्रा बढ़ती है। घी में सैट्योरेटेड फैट और कैलारी की मात्रा अधिक होती है। घी को आप खाने में मिलाकर खा सकते हैं। चाहें तो घी और शक्कर मिलाकर सेवन करें, लेकिन घी के सेवन की मात्रा सीमित ही रखें।

weight,weight increase tips,food increase weight,Health,healthy food

अंडा

अंडे में फैट और कैलोरी काफी होती हैं और इसका रोजाना सेवन करेंगे तो वजन बढ़ेगा, लेकिन ध्यान रखें कि कच्चा अंडा भूलकर भी ना खाएं, इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप अंडा खाते हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है, अंडे में फैट और कैलोरी काफी होती हैं और इसका रोजाना सेवन करेंगे तो वजन बढ़ेगा, लेकिन ध्यान रखें कि कच्चा अंडा भूलकर भी ना खाएं।

ये भी पढ़े :

# कचोरी-पराठा-ब्रेड नहीं, सुबह के नाश्ते में शामिल करे इस चीज को, सेहत को होंगे कई फायदे

# मल त्यागने के दौरान दिख सकते हैं कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण, सही समय पर पहचान तो बच जाएगी जान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com