बवासीर की समस्या को बढ़ाने का काम करेंगे ये आहार, परहेज करने में ही समझदारी

By: Ankur Tue, 21 Mar 2023 11:54:57

बवासीर की समस्या को बढ़ाने का काम करेंगे ये आहार, परहेज करने में ही समझदारी

आज के समय की बढ़ती बिमारियों के बीच बवासीर भी एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही हैं। बवासीर या पाइल्स एक गंभीर बीमारी है, जो मलाशय और गुदा में मौजूद सूजन के कारण होती है। इस दौरान मल त्याग करना बेहद दर्दनाक होता है। इस दौरान इंसान को बैठने या फिर लेटने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हांलाकि आज के समय में कई तरह की दवाइयां और सर्जरी से बवासीर का इलाज बड़े ही आसानी से किया जा सकता है। लेकिन इसी के साथ ही आपको अपने आहार पर भी ध्यान देने की जरूरत होती हैं। जी हां, बवासीर की समस्या के दौरान आपको कुछ ऐसे आहार से परहेज करना चाहिए जो इस समस्या को बढ़ाने का काम करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन बवासीर के दौरान नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...

piles problem,food responsible for piles problem,piles treatment,food to avoid,healthy living,health tips in hindi

फैट वाले आहार

तेल में फैट बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। फैट युक्त पदार्थ पेट के लिए बहुत खतरनाक होते हैं। फैट युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करने से पेट में जलन, पेट में दर्द और सीने में जलन की समस्या हो सकती है। इन पदार्थों का सेवन करने से बवासीर का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि, तैलीय पदार्थ कब्ज की शिकायत को बढ़ा देते हैं। डेयरी उत्पाद भी कम मात्रा में खाएं। घी का सेवन कम करें।

piles problem,food responsible for piles problem,piles treatment,food to avoid,healthy living,health tips in hindi

मसालेदार खाना

मसालेदार खाना बहुत से लोगों को काफी पसंद होता है। लेकिन अगर आपको पाइल्स की समस्या है तो मसालेदार खाना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इस तरह का खाना खाने से पाइल्स के मरीजों को मल त्यागते समय असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। साथ ही आपको ब्लीडिंग भी हो सकती है।

piles problem,food responsible for piles problem,piles treatment,food to avoid,healthy living,health tips in hindi

कॉफी

पाइल्स के मरीज के लिए कॉफी नुकसानदायक है। इसमें मौजूद कैफीन निर्जलीकरण का कारण है। जिससे मल कठोर हो जाता है और एनल वेन्स पर दबाव डालता है। जिससे मल त्याग में दिक्कत होती है।

piles problem,food responsible for piles problem,piles treatment,food to avoid,healthy living,health tips in hindi

कच्चे फल

पाइल्स की समस्या होने पर फल आपके लिए फायदेमंद साबित होते हैं। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि पूरी तरह से पके हुए फलों का ही सेवन करें। अधकच्चे फल जैसे केला आदि का सेवन करने से कब्ज की समस्या बढ़ती है। जिससे पाइल्स के मरीजों की दिक्कत काफी बढ़ सकती है। ऐसे में अच्छी तरह से पके हुए फलों का सेवन करें।

piles problem,food responsible for piles problem,piles treatment,food to avoid,healthy living,health tips in hindi

प्रोटीन वाले आहार

बवासीर से पीड़ित है तो प्रोटीन वाले आहार डाइट में शामिल ना करें। चाहे प्लांट प्रोटीन हो या फिर एनिमल प्रोटीन किसी का भी सेवन न करें। एनिमल प्रोटीन का सेवन करने से अधिक समस्याएं हो सकती हैं। प्रोटीन ठीक से नहीं पच पाता है जिसके कारण कब्ज और मलाशय में जलन होता है। यह गुदा मार्ग में सूजन को बढ़ाकर बवासीर को भी बढ़ाता है।

piles problem,food responsible for piles problem,piles treatment,food to avoid,healthy living,health tips in hindi

सुपारी, गुटखा, सिगरेट और पान मसाला

इन चीजों का सेवन तो वैसे ही नुकसानदायक होता है। यह कैंसर का कारण बन सकता है। यह बवासीर के रोगियों की तकलीफ और बढ़ा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सुपारी युक्त किसी भी चीज के सेवन से बचें। स्मोकिंग करने से हमारे शरीर के अंदर पाई जाने वाली गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दीवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शराब भी उतना ही हानिकारक है जितनी सिगरेट। शराब का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। सिगरेट गुदा में रक्त प्रवाह को बढ़ा देता है जिससे इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

piles problem,food responsible for piles problem,piles treatment,food to avoid,healthy living,health tips in hindi

ज्यादा नमक वाला खाना

चिप्स खाना अधिकतर लोगों को काफी पसंद होता है। मार्केट में मिलने वाली अधिकतर चीजों में नमक की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है। ऐसे में अगर आपको पाइल्स की समस्या है तो अधिक नमक वाली चीजें खाने से आपके शरीर में पानी की कमी होने लगती है जिससे आपकी रक्त वाहिकाएं भी प्रभावित होती है। इससे शरीर के बाकी हिस्सों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।

ये भी पढ़े :

# कई बिमारियों का इलाज हैं साबुत धनिए का पानी, जानें किस तरह मिलता हैं फायदा

# पेट में गैस की समस्या को दूर करेगी ये 10 घरेलू औषधियां, दवाइयों की जगह आजमाए इन्हें

# भोजन करने के बाद कभी ना करें ये गलतियां, सुधार से ही बनेगी सेहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com