कॉफी के सेवन से होने वाले ये 8 नुकसान जान आप भी कर बैठेंगे तौबा, जानें और रहें सतर्क

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 1:17:28

कॉफी के सेवन से होने वाले ये 8 नुकसान जान आप भी कर बैठेंगे तौबा, जानें और रहें सतर्क

आजकल देखा जाता है कि कॉफी पीना एक चलन बन गया हैं और कई लोगों को इसकी लत लग चुकी हैं। दुनियाभर में कई लोग हैं जिनके दिन की शुरुआत कॉफी के साथ होती हैं और दिन समाप्त होने तक वे कई कप कॉफी का सेवन कर चुके होते हैं। कॉफी आपको एनर्जी देने का काम जरूर करती हैं लेकिन उससे कई ज्यादा आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा रही हैं। कॉफी का सीमित मात्रा में सेवन ही फायदेमंद हैं और ज्यादा होने पर शरीर अंदर से बीमार होने लगता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कॉफी के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

मोटापा

ज़्यादा कॉफी सीधे तौर पर मोटापे का न्यौता देने का काम करती है। जी हां अत्यधिक काफी पीने से आपका वेट लॉस प्लान फेल हो सकता है। क्योंकि कैफीन से मोटापा सिर्फ बढ़ता है। दरअसल, कैफीन शरीर में वॉटर रिटेंशन और सूजन बढ़ाती है जिससे, शरीर का आकार बढ़ने लगता है। यह मेटाबॉलिज़्म को भी प्रभावित करता है जिससे आपके लिए बाॅडी का वेट कंट्रोल कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

किडनी को नुकसान

कॉफी में मूत्रवर्धक गुण होते हैं इस वजह से आपको बार बार पेशाब जाना पड़ सकता है। ज्यादा मात्रा में कैफीन आपके किडनी के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है। इसे किडनी फैलियर का भी खतरा बढ़ जाता है।

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

धड़कन बढ़ जाती है

दिल की धड़कन को बढ़ाने का प्रमुख कारण कॉफी हो सकती है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि कैफीन आपको सतर्क और आापका ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, लेकिन इसके अधिक सेवन से आप को अकारण चिंता या घबराहट होने लगती है, जब आप ज्यादा कॉफी पीने के आदी हो जाते हैं तो आप काफी की मात्रा का ख्याल नहीं रख पाते हैं।

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

नर्वस सिस्टम प्रभावित

कॉफी में अधिक मात्रा में कैफीन पाया जाता हैण् दिनभर में ज्यादा कॉफी पीने से हमारा नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है क्योंकि कॉफी हमारे सेंट्रल नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करता है।

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

हड्डियों को नुकसान

ज्यादा मात्रा में कॉफी का सेवन आपकी हड्डियों को नुकसान भी पहुंचाता है। ये शरीर में ऑस्टियोफोरेसिस का खतरा कई गुना तक बढ़ा देता है। ये शरीर में कैल्शियम की मात्रा को कम कर देता है जो हड्डियों को कमजोर बना देता है। इसके अलावा अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन आपके द्वारा ली गई दवाओं के प्रभाव को कम कर सकता है।

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

ब्लडप्रेशर का खतरा

मीठी कॉफी भी हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है। एक लार्ज साइज मीठी कॉफी में करीब 500 कैलोरी होती है, यानी आप बेहद कम समय में खुद को एक्स्ट्रा कैलोरी से भर लेते हैं, जो कुछ घंटों बाद ही बॉडी में शुगर को जेनरेट करना शुरू कर देती है। ये भी मोटापे और डायबिटीज का कॉफी में काफी मात्रा में कैफीन पाई जाती है। अक्सर लोग सुबह फ्रेश होने के लिए कॉफी पीते है। कुछ लोग इसे पीकर ताजगी और एनर्जी महसूस करते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे स्वाद की वजह से पीते है। कैफीन के ज्यादा इस्तेमाल से बॉडी में ब्लडप्रेशर का खतरा बढ़ जाता है जो किडनी के लिए खतरनाक है।

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

स्ट्रेस बढ़ना

कॉफी के कारण बढ़े कोर्टिसोल से स्ट्रेस लेवल भी बढ़ता है। एक स्टडी में सामने आया था कि जो लोग सुबह।सुबह कॉफी पीते हैं उन्हें अपने मूड स्विंग और तनाव को कंट्रोल करने में उन लोगों के मुकाबले ज्यादा परेशानी आती है जो सुबह कॉफी नहीं पीते।

coffee,coffee health issue,health problem,health problem coffee,Health,Health tips,healthy living

अनिद्रा का कारण बन सकता है

ज्यादा मात्रा में कॉफी पीने से नींद न आने या अनिद्रा की समस्या हो जाती है। कॉफी में मौजूद कैफीन आपको दिमाग के लिए उत्तेजक काम करता है और आपको नींद नहीं आती। सही तरीके से नींद आने की वजह से आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है चक्कर आने लगते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com