नई रिसर्च में दावा - होंठ, स्किन और नाखूनों का रंग बदलना भी कोरोना के संकेत

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Jan 2022 2:35:07

नई रिसर्च में दावा - होंठ, स्किन और नाखूनों का रंग बदलना भी कोरोना के संकेत

कोरोना जैसे-जैसे अपना रूप बदल रहा है उसी तरह इसके लक्षणों में भी बदलाव हो रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद इसके नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। अमेरिकी डॉक्टरों के मुताबिक भूरे होंठ, स्किन और नेल्स कोरोना के नए लक्षण के संकेत हो सकते हैं। अमेरिकी डॉक्टर ने इसे इमरजेंसी वार्निंग साइन बताया है। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centre for Disease Control and Prevention -CDC) ने रंग में परिवर्तन को तत्काल मेडिकल अटेंशन की जरूरत बताया है।

सीडीएस ने कोविड के लिए 11 लक्षणों को चिन्हित किया है जिनमें सिर दर्द, गले में खराश और बेचैनी भी शामिल है। दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) अभी भी तीन लक्षणों को ही चेतावनी के संकेत मान रही है। ये संकेत हैं बुखार, लगातार खांसी और स्वाद तथा गंध का जाना हैं। एनएचएस होंठ, स्किन और नेल्स के रंग में परिवर्तन को वार्निंग साइन नहीं मानती। जबकि रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बच्चे के होंठ, स्किन और नेल्स का रंग भूरा, मटमैला, ब्लू या ग्रे हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने अपने विश्लेषण के आधार पर पाया है कि वैक्सीन लेने वाले लोगों में सामान्यतया हल्के लक्षण ही दिखाई देते हैं। ये लक्षण हैं- छींक, सिर दर्द, नाक बहना, स्वाद और गंध का जाना, सर्दी, बुखार और गले में खराश। दूसरी ओर नाखूनों का ग्रे रंग हो जाना आइरन की कमी का खतरनाक संकेत भी है। अगर किसी के नाखूनों का रंग ग्रे हो गया है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति के शरीर के प्रमुख अंगों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। ग्रे स्किन और लिप्स का यह मतलब है कि शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं है और ऑक्सीजन की सप्लाई भी सही से नहीं हो रही है। इससे अस्थमा, निमोनिया और हार्ट डिजीज का जोखिम है।

ये भी पढ़े :

# ओमिक्रॉन के बाद कोरोना का एक और नया वैरिएंट मिला, 46 बार बदल चुका है रूप; Variant IHU रखा गया नाम

# कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

# UP News: लखनऊ में भयंकर कोरोना विस्फोट, मेदांता अस्पताल के 40 मेडिकल स्टाफ संक्रमित, मचा हड़कंप

# दिल्ली में 15 जनवरी से रोजाना मिलेंगे 20-25 हजार कोरोना मरीज!

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com