मसल्स वाली बॉडी के लिए जरूरी नहीं चिकन-अंडे खाना, ये 8 फल करेंगे प्रोटीन की भरपाई

By: Ankur Tue, 01 Mar 2022 6:17:06

मसल्स वाली बॉडी के लिए जरूरी नहीं चिकन-अंडे खाना, ये 8 फल करेंगे प्रोटीन की भरपाई

आजकल देखा जाता हैं कि युवावर्ग अपनी सेहत और शरीर को लेकर बहुत जागरूक हो गया हैं। कई युवा हैं जो फौलादी शरीर की चाहत में जिम में कई घंटों पसीना बहाते हैं और शरीर में प्रोटीन की भरपाई करने के लिए चिकन-अंडे का सेवन करते हैं। लेकिन वहीँ कई लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं और शाकाहारी आहार से प्रोटीन के विकल्प ढूंढते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फलों की जानकारी लेकर आए हैं जो सस्ते होने के साथ ही प्रोटीन के महत्वपूर्ण स्त्रोत भी हैं। फल आमतौर पर प्रोटीन की सूची में नहीं आते हैं, फिर भी कुछ फलों में प्रोटीन पाया जाता है। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

सूखा आलूबुखारा

1/4 कप सूखे आलूबुखारा में 0.95 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसे खाते समय सावधारी बरतें वरना इसकी ज्यादा मात्रा से आपका पेट खराब हो सकता है।

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

खुबानी

खुबानी में खूब सारा पोटेशियम और विटामिन A पाया जाता है। खुबानी विटामिन C का एक अच्छा स्रोत है। खुबानी को चिकन रेसेपी के साथ खाने से अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिल सकता है।

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

सूखे चेरी

1/4 कप सूखी चेरी में 1 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। 2018 में हुई एक समीक्षा में पाया गया कि चेरी सूजन और गठिया को कम करने में काफी मददगार है। इसके अलावा चेरी के सेवन से अच्छी नींद भी आती है। चेरी का जूस मांसपेशियों के दर्द में भी राहत देता है।

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

कटहल

आधे कप कटहल में 1.42 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। कटहल में विटामिन B6 अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो अच्छे मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी होता है। कटहल दिखने में मीट जैसा होता है लेकिन इसमें मीट जितना प्रोटीन नहीं पाया जाता है।

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

अमरूद

1/2 कप अमरूद में 2.11 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। अमरूद में खूब सारा फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। ज्यादा प्रोटीन के लिए आप प्रोटीन पाउडर, योगर्ट या चीज़ के साथ अमरूद का स्मूदी बनाकर भी ले सकते हैं।

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

एवोकाडो

एवोकाडो को सुपर फूड भी कहा जाता है। एक कप कटे एवोकाडो में 3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। एवोकाडो की इतनी ही मात्रा में 10 ग्राम फाइबर भी पाया जाता है।

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

कीवी

एक कप कटे हुए कीवी में 2.05 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। फ्रूट सलाद में कीवी खाने से भी प्रोटीन मिल जाता है लेकिन वो उतना ही नहीं होता है जितना आधे कटे कीवी या फिर एक चम्मच पल्प में पाया जाता है।

fruits that leads to  muscular body,healthy living,Health tips

सुनहरी किशमिश

आधी कप सुनहरी किशमिश में 1.35 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। इसमें आयरन, फाइबर और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये जंक फूड क्रेविंग को रोकने में मददगार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com