कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत हैं ये 7 नॉन डेयरी प्रोडक्ट्स, करें आहार में शामिल

By: Ankur Thu, 10 Feb 2022 1:52:34

कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत हैं ये 7 नॉन डेयरी प्रोडक्ट्स, करें आहार में शामिल

शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हर पोषक तत्व की आपूर्ति होना बहुत जरूरी हैं। इन्हीं पोषक तत्वों में महवपूर्ण हैं कैल्शियम जिसकी कमी की वजह से दांत दर्द, जोड़ों में दर्द और कमजोर हड्डियों से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। शरीर में कैल्शियम की भरपाई करने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन की सलाह दी जाती हैं, लेकिन कई लोग हैं जिन्हें डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नॉन डेयरी प्रोडक्ट्स की जानकारी लेकर आए हैं जो कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत हैं जिनका सेवन किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...

calcium,calcium foods,rich calcium foods,healthy,healthy food,Health tips

सोयाबीन

सोयाबीन में बहुत अधिक मात्रा में यानी कि दूध के बराबर ही कैल्शियम होता है इसलिए इसे दूध के सब्स्टीट्यूट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। जो लोग दूध नहीं पीते अगर वो रोजाना सोयाबीन का सेवन करें तो उनकी हड्डियां कमजोर नहीं होती हैं।

calcium,calcium foods,rich calcium foods,healthy,healthy food,Health tips

गुड़

गुड़ भी कैल्शियम और फास्फोरस का अच्छा स्त्रोत है लेकिन इसका ज्यादा मात्रा में सेवन हानिकारक भी हो सकता है। इसलिए आप इसे रात को खाना खाने के बाद थोड़ा-सा खाएं। इससे आपको कैल्शियम भी मिल जाएगा और आपका पाचन तंत्र भी ठीक रहेगा।

calcium,calcium foods,rich calcium foods,healthy,healthy food,Health tips

ओटमील

ओटमील में कैल्शियम के साथ प्रोटीन और फाइबर भी होता है, जोकि आपकी भूख को कंट्रोल करके वजन बढ़ने से रोकता है। इसके साथ ही यह शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है।

calcium,calcium foods,rich calcium foods,healthy,healthy food,Health tips

टमाटर

टमाटर में विटामिन के और कैल्शियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। इसलिए रोजाना टमाटर को अपनी डाइट में शामिल जरूर करना चाहिए । टमाटर हड्डियों को तो मजबूत बनाता है साथ ही शरीर में कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है।

calcium,calcium foods,rich calcium foods,healthy,healthy food,Health tips

भिंडी

सब्जियां खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभप्रद है। भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसमें कैल्शयम के साथ एंटीऑक्सिडेंट्स गुण भी होते हैं। हफ्ते में सिर्फ 2 बार इसका सेवन आपको दांतो को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है साथ ही हड्डियां भी मजबूत बनाता है।

calcium,calcium foods,rich calcium foods,healthy,healthy food,Health tips

सूखे मेवे

सूखे मेवे जैसे काजू, बादाम, अखरोट और मूंगफली में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जोकि हड्डियों को स्ट्रांग करने के साथ शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सि़डेंट्स गुण त्वचा और बालों को पोषण देते हैं।

calcium,calcium foods,rich calcium foods,healthy,healthy food,Health tips

अंजीर

अंजीर भी कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है। इसके नियमित सेवन से हड्डियों से संबंधित बीमारियां तो दूर होती हैं साथ ही यह हड्डियों के विकास के लिए भी अति आवश्यक है।

ये भी पढ़े :

# आपकी ये 6 हेल्दी आदतें करती हैं कैंसर के खतरे को कम, जानें और अपनाए

# मास्टरबेशन हैं एक हेल्दी प्रक्रिया, इन 8 तरीकों से पहुंचाती हैं सेहत को फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com