हाइपर एसिडिटी की समस्या को दर्शाती हैं खट्टी उल्टी या डकार, तुरंत राहत पाने के लिए आजमाए ये 6 नुस्खें

By: Ankur Thu, 24 Feb 2022 6:09:56

हाइपर एसिडिटी की समस्या को दर्शाती हैं खट्टी उल्टी या डकार, तुरंत राहत पाने के लिए आजमाए ये 6 नुस्खें

कई बार देखा जाता हैं कि एसिडिटी होने पर डकार आने लगती हैं। लेकिन जब डकार के साथ मुंह में पानी ऐ या उल्टी जैसा लगे जो मुंह में खट्टापन दें तो इसे खट्टी उल्टी या डकार के तौर पर जाना जाता हैं जो कि हाइपर एसिडिटी की समस्या को दर्शाते हैं। समय रहते इससे राहत पाने के उपाय कर लिए जाए तो अच्छा हैं अन्यथा परेशानी बढ़ सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खें लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल कर हाइपर एसिडिटी की समस्या से राहत पाई जा सकती हैं। लेकिन ध्यान रहें की समस्या बढ़ें तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेना हैं। तो आइये जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में जो हाइपर एसिडिटी को कम करने का काम करेंगे।

remedies to treat gastric problems,healthy living,Health tips

सौंफ और मिश्री से मिलेगी राहत

खट्टी उल्टी आने पर सौंफ और मिश्री का सेवन करें। सौंफ और मिश्री आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करता है। इससे पाचन को आराम मिलती है। साथ ही पेट में गैस और बदहजमी को दूर करने में प्रभावी होता है। हाइपर एसिडिटी से ग्रसित होने पर नियमित रूप से सौंफ और मिश्री का सेवन करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

remedies to treat gastric problems,healthy living,Health tips

मीठी दही का सेवन

अगर आपको बार-बार खट्टी उल्टी या खट्टी डकारें हो रही हैं, तो इस स्थिति में मीठी दही का सेवन करें। मीठी दही का सेवन करने से पेट को ठंडक मिलती है। साथ ही खट्टी उल्टी और डकार की परेशानी से राहत मिल सकता है।

remedies to treat gastric problems,healthy living,Health tips

नींबू पानी का सेवन

गर्मियों में कई लोगों को इस तरह की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में आप नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। नींबू पानी का सेवन करने से पाचन शक्ति को मजबूती मिलती है। साथ ही गैस और एसिडिटी से राहत मिल सकता है। नींबू पानी में अगर आप काला नमक मिलाकर पीते हैं, तो यह आपके लिए और अधिक लाभकारी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि रात के समय नींबू पानी का सेवन न करें। इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है।


remedies to treat gastric problems,healthy living,Health tips

काला नमक है लाभकारी

हाइपर एसिडिटी से ग्रसित होने पर काला नमक आपके लिए लाभकारी होता है। काले नमक का सेवन करने से गैस, एसिडिटी और कुपच से आराम मिलता है। इससे एसिडिटी से आराम मिल सकता है। इसका सेवन करने के लिए आप फ्रूट सलाह या फिर किसी अन्य तरह की डिशेज में मिक्स करके कर सकते हैं।

remedies to treat gastric problems,healthy living,Health tips

फलों को डाइट में करें शामिल

हाइपर एसिडिटी की समस्याओं से राहत पाने के लिए अपने आहार में फलों और सब्जियों को अधिक से अधिक शामिल करें। खासतौर पर दोपहर के लिए अपने आहार में पपती, मौसम्मी, अनार जैसी चीजों को जरूर शामिल करें।

remedies to treat gastric problems,healthy living,Health tips

नारियल पानी पिएं

एसिडिटी की परेशानी बढ़ने पर अपने आहार में नारियल पानी को शामिल करें। सुबह खाली पेट नारियल पानी पीने से खट्टी डकारें और खट्टी उल्टी की परेशानी से आराम मिल सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com