अगर रक्त में कम हो रहा हैं हीमोग्लोबिन का स्तर तो आहार में शामिल करें ये 6 खाद्य पदार्थ

By: Ankur Wed, 16 Feb 2022 3:15:41

अगर रक्त में कम हो रहा हैं हीमोग्लोबिन का स्तर तो आहार में शामिल करें ये 6 खाद्य पदार्थ

शरीर में खून कितना जरूरी हैं यह तो आप सभी जानते हैं जो शरीर के हर अंग में ऑक्सीजन पहुंचाते हुए इन्हें संचालित रखता हैं। लेकिन खून में उपस्थित हीमोग्लोबिन इस काम को अंजाम देता हैं, इसलिए जरूरी हैं की खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा पर्याप्त हो। पुरुषों में 14 से 15 ग्राम तक हीमोग्लोबिन होना चाहिए। वहीं, महिलाओं में 12 से 16 ग्राम तक हीमोग्लोबिन होना चाहिए। अगर आपके खून में भी हीमोग्लोबिन का स्तर गिरता जा रहा हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे इन आहार को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत हैं जो खून में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...

foods to  increase hemoglobin,healthy living,Health tips,healthy living

ब्राउन राइस है फायदेमंद

ब्राउन राइस ऐसा सुपर फूड है जो काफी हेल्दी होता है। अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो उसके लिए ब्राउन राइस किसी वरदान से कम नहीं है। इससे डाईजेशन सही रहता है। इसमें आयरन भी काफी अच्छी मात्रा में होता है। जिस वजह से हीमोग्लोबिन में काफी सुधार होता है। मात्र 100 ग्राम ब्राउन राइस में 50 से 55 मिलीग्राम आयरन होता है। आप इसे खाकर अपना वजन भी कम कर सकते हैं।

foods to  increase hemoglobin,healthy living,Health tips,healthy living

लाभदायक है कद्दू के बीज

आयरन, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम से भरपूर कद्दू के बीज रक्त को बढ़ाने में सबसे अच्छी मदद करता है। अगर आप वेजीटेरियन हैं तो बेफिक्र होकर कद्दू के बीज का सेवन करें क्योंकि ये पूरी तरह से नेचुरल होता है। इसमें नेचुरल क्लोरोफिल होता है। आप चाहें तो कद्दू के बीज को प्रोटीन पाउडर की तरह भी ले सकते हैं, जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।

foods to  increase hemoglobin,healthy living,Health tips,healthy living

डार्क चॉकलेट का करें सेवन

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे डार्क चॉकलेट पसंद ना हो। क्या आपको पता है कि, डार्क चॉकलेट शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को एकदम सही रखता है। क्योंकि इसमें विटामिन के साथ-साथ काफी पोषक तत्व भी होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट फ्लेवोनोइड्स नाम के तत्व स्किन से सूजन को कम करता है। डार्क चॉकलेट आपको मार्केट में कहीं भी कभी भी मिल सकती है।

foods to  increase hemoglobin,healthy living,Health tips,healthy living

पौष्टिकता से भरपूर हरी सब्जियां

हरी सब्जियों के फायदे के बारे में कौन नहीं जानता होगा। अगर आप अपनी मांसपेशियों के साथ हीमोग्लोबिन की मात्रा को दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो अपने आहार में हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें। हरी सब्जियों में ब्रोकली और पालक का सेवन करेंगे तो अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें आयरन अच्छी मात्रा में होता है। आमतौर पर हरी सब्जियों में कैलोरी काफी कम होती है, जिससे वजन तो कंट्रोल में रहता ही है साथ ही डाइजेशन भी सही रहता है।

foods to  increase hemoglobin,healthy living,Health tips,healthy living

चुकंदर का सेवन करें

त्वचा और बालों के लिए चुकंदर काफी अच्छा होता है। आयरन से भरपूर चुकंदर शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को कम नहीं होने देता। वहीं, अगर आपको पीरियड्स से संबंधित परेशानी हो रही है तो उसकी समस्या से भी निजात मिलता है। देखा जाए तो चुकंदर आपकी मांसपेशियों को मजबूत रखता है। इसमें एंटीओक्सिडेंट्स भी होते हैं, जो स्किन से सूजन को कम करते हैं। अगर आपको कब्ज की समस्या है तो उससे भी राहत मिलती है।

foods to  increase hemoglobin,healthy living,Health tips,healthy living

लाल मीट का सेवन करें

लाल मीट शरीर से खून की कमी को दूर रखता है। रेड मीट ऐसे खाद्य पदार्थों में से एक है जिसमें आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इसके सेवन से हीमोग्लोबिन की कमी तेजी से दूर होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com