शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को घटाने का काम करते हैं ये 10 नैचुरल फैट बर्नर फूड

By: Kratika Tue, 28 Feb 2023 3:14:57

शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को घटाने का काम करते हैं ये 10 नैचुरल फैट बर्नर फूड

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खाने-पीने की गलत आदतों के कारण अधिकतर लोग मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं। इस मोटापे की वजह से इंसान को कई बीमारियों का सामना करना पड़ जाता हैं। इस मोटापे को कम करने के लिए लोग जिम में कई घंटों बिताते हैं। वजन घटाने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज के साथ ही आपको खाने-पीने की आदतों को भी सुधारना जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जो नैचुरल फैट बर्नर का काम करते हैं। यह फूड बॉडी का मेटाबोलिज्म बढ़ाते हैं और फैट सेल्स को काटने का काम करते हैं। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे फूड्स को अपने आहार में जरूर शामिल करें। आइये जानते हैं इनके बारे में...

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

टमाटर का रस

ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन के अनुसार, 20 दिनों तक 11 औंस टमाटर के रस का सेवन करने से अधिक वजन वाली महिलाओं में सूजन कम हो सकती है। यह 'एडिपोनेक्टिन' नामक प्रोटीन के लेवल को भी बढ़ाता है जो बॉडी फैट को तोड़ने में मदद करता है।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

काले सेम

ये रेसिस्टेंट स्टार्च का एक बड़ा स्रोत हैं, जो हमारी आंत के हेल्दी बैक्टीरिया को फीड करते हैं और परिणामस्वरूप ब्यूटायरेट के उत्पादन को ट्रिगर करते हैं। ब्युटायरेट शरीर के ईंधन के रूप में वसा जलाने के लिए प्रोत्साहित करता है और वसा पैदा करने वाली सूजन यानी इंफ्लेमेशन को कम करता है।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

हरी पत्तेदार सब्जियां

ब्रोकली, पत्ता गोभी, केल और फूलगोभी कुछ ऐसी सब्जियां हैं जो अनेक पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। इनमें कैलोरी की मात्रा कम होती है और वॉटर कंटेन्ट ज्यादा होता है जिस चलते यह वजन घटाने में कारगर साबित होती हैं।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

दालचीनी

दालचीनी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित कर टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम करने में सहायक है। दालचीनी एक नेचुरल फैट बर्निंग फूड है, जिससे भूख कम होती है और तेजी से वेट लॉस किया जा सकता है। दालचीनी को कॉफी, चाय या दही में मिलाकर सेवन कर सकते हैं।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

अंडा

प्रोटीन का राजा अंडा हमारी मॉर्निंग डाइट का सबसे जरूरी हिस्सा है। परड्यू यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंडे के साथ हॉट सॉस का सेवन न सिर्फ आपकी भूख पर लगाम कसता है, बल्कि ज्यादा कैलोरी बर्न करने में भी मदद करता है। वैज्ञानिक दावा करते हैं कि लाल मिर्च में पाए जाने वाला कैप्साइसिन नाम का तत्व फैट में पाए जाने वाले प्रोटीन को बदलकर वजन घटाने में मदद करता है।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

ओट्स

वजन को कम करने वाले खाद्य पदार्थ के तौर पर ओट्स का भी सेवन किया जा सकता है। इस बात को नार्थ कोरिया की चुंग शान यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए शोध में भी माना गया है। शोध में जिक्र मिलता है कि ओट्स में बीटा ग्लूकैन नाम का एक खास तत्व पाया जाता है। यह तत्व शरीर की उपापचय प्रक्रिया को बढ़ावा देकर वजन को कम करने में मदद कर सकता है।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

केल

दो कप केल में 10 ग्राम फाइबर होता है जो आपके लीवर को डिटॉक्सिफाई करने और आपके शरीर में वसा कोशिकाओं के जन्म को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त है। इनके अलावा चिया सीड्स और अवोकेडो को भी फैट बर्नर के रूप में जाना जाता है।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

खीरा

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीजों में खीरा भी शामिल है। वॉटर रिच खीरे में फाइबर की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह शरीर के तापमान को बढ़ाए बिना फैट बर्न करता है।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

क्विनोआ

क्विनोआ एक सुपर हेल्दी फूड है, जिसका सेवन बॉडी फैट कम करने में सहायक होता है। क्विनोआ साबुत अनाज का एक प्रकार है, जिसमें प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा ये आयरन, जिंक, सेलेनियम और विटामिन ई जैसे पोषक तत्वों की पूर्ति करता है। क्विनोआ को सब्जियों और नट्स के साथ सर्व कर सकते हैं।

super food which are  natural fat burners,healthy living,Health tips

एवोकाडो

हेल्दी फैट से भरपूर एवोकाडो फाइबर का भी अच्छा स्रोत होता है। आधा एवोकाडो आपके दिनभर की फाइबर की 25 प्रतिशत जरूरतों को पूरा कर देता है। एक स्टडी के मुताबिक, ओमेगा फैटी-3 एसिड और प्रोटीन से भरपूर साल्मन फिश का एवोकाडो के साथ सेवन लंबे समय तक हमारी भूख को रोक सकता है। कम समय में वजन घटाने का ये एक बेशकीमती फॉर्मूला है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com