गले की खराश से परेशान हो चुके हैं तो आज ही आजमाएं ये 10 घरेलू नुस्खें, मिलेगा आराम

By: Ankur Fri, 25 Feb 2022 3:56:49

गले की खराश से परेशान हो चुके हैं तो आज ही आजमाएं ये 10 घरेलू नुस्खें, मिलेगा आराम


सर्दियों के इन दिनों में सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, खासतौर से बदलते मौसम के दौरान जब आप लापरवाही बरतने लगते हैं। जी हां, देखा जाता हैं कि मौसम का मिजाज बदलने पर कई बार गले में खराश की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। यह एक सामान्य समस्या हैं लेकिन बढ़ने पार घातक साबित हो सकती हैं। देखा जाता हैं कि गले में खराश होने पर खानपान में दिक्कत आने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से गले की खराश में तुरंत राहत मिलने लगेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

शहद

शहद हमारे घरों में आसानी से मिलने वाली एक प्राकृतिक औषधि है। शहद में अच्छी सेहत के गुण होते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण यह गले की खराश में जल्दी आराम दिलाता है। शहद को एक तय मात्रा में गर्म दूध या गर्म नींबू पानी के साथ भी ले सकते हैं।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

मुलेठी

मुलेठी गले से संबंधित कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए काफी मददगार होती है, जिसमें गले की खराश भी शामिल है। इसके लिए एक चम्मच मुलेठी पाउडर में शहद को मिलाकर इसका सेवन करें। इसका नियमित रूप से गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से गले की खराश में आराम मिलता है।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

काली मिर्च

सर्दी -जुकाम और गले की खराश से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और काली मिर्च का सेवन भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण आपको सर्दियों में होने वाली आम परेशानियों से निजात दिलाते हैे। इसके लिए आधा चम्मच शहद में थोड़ी काली मिर्च पाउडर मिला लें और इसका सेवन करें । इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

सेब का सिरका

सेब का सिरका गले में मौजूद बैक्टीरिया को मारने की क्षमता रखता है। ये गले में होने वाले संक्रमण और गले की खराश को ठीक करने में भी मदद करता है। इसके लिए एक बड़े गिलास में गर्म पानी के साथ आप एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला सकते हैं। इसे दिन में एक बार पी सकते हैं।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

नमक का पानी

गले की खराश के लिए नमक के पानी से गरारे करने पर गले के दर्द और खराश में काफी आराम मिलता है। नमक के पानी से गरारे करने पर नमक गले में मौजूद बलगम को अब्सॉर्ब करके निकाल देता और गले को राहत देता है। यह आसान उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

बेकिंग सोडा

गले की खराश को ठीक करने के लिए आप नमक की जगह बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा इंफेक्शन खत्म करने के लिए बेहद मददगार है। हल्के गुनगुने पानी में आप बेकिंग सोडा मिलाकर गरारे कर सकते हैं।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

मेथी

हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है। ऐसे में मेथी को गले की खराश के लिए एक अच्छा उपाय माना जाता है। दरअसल मेथी में माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होते हैं, जिससे यह गले को आराम देता है और इसके सेवन से आपको गले के दर्द, सूजन और जलन से भी राहत मिलती है । आप एक चम्मच मेथी के दाने को एक कप पानी के साथ अच्छे से उबाल लें और फिर इसके पानी का सेवन करें।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

लहसुन

सुबह खाली पेट लहसुन की कलियां चबाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। यह गले की खराश के लिए भी फायदेमंद होता है। लहसुन गले की खराश और अन्य तरह के इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है और इसके अन्य कई फायदे भी हैं।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

हल्दी

हल्दी संक्रमण को ठीक करने के लिए सबसे अहम प्राकृतिक औषधि है। हल्दी की मदद से आप अपनी गले की खराश से आसानी से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नमक मिलाएं और इसका सेवन करें।

home remedies to treat sore throat,healthy living,Health tips

अदरक

अदरक में भी कई गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल आमतौर पर घरों में चाय और काढ़ा बनाने के लिए किया जाता है। चाय और काढ़ा के अलावा आप अदरक के छोटे से टुकड़े को कूट कर मुंह में रखें और उसे चूसते रहें। इससे आपको गले की खराश में तुरंत आराम मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com