विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान में विवाह बंधन में बंधे थे। शादी के बाद अब विक्की ने काम पर वापसी कर ली है। विक्की ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर कर दी है। इस फोटो में विक्की कार में बैठे हैं और काम पर जाते दिखाई दे रहे हैं। अपलोड की गई पोस्ट में उन्होंने हिंट भी दिया है कि वे अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए जा रहे हैं। विक्की ने कैप्शन में लिखा, "फर्स्ट कॉफी एंड देन क्लिपबोर्ड।" इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे शूटिंग के लिए सेट पर जा रहे हैं।
विक्की फैंस के लिए आम तौर पर कार से शूटिंग लोकेशंस तक की सेल्फी और वीडियो शेयर करते रहते हैं। सेट पर जाते समय उन्हें ज्यादातर पंजाबी गाने सुनते देखा जाता है। बताया जा रहा है कि कैटरीना भी जल्द ही टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। विक्की-कैटरीना ने दिसंबर में ही मुंबई के दोस्तों को शादी की दावत देने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना के चलते इसे अब आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
जलपरी बनीं नोरा को स्ट्रेचर पर ले जाया गया, गुरु रंधावा ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस
नोरा फतेही के नाम फिल्मों में कई सुपरहिट आइटम डांस नंबर्स हैं। वे
जबदस्त डांस स्किल के कारण फैंस की चहेती बनी हुई हैं। नोरा का नया लुक इन
दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वे अपने आगामी म्यूजिक वीडियो ‘डांस
मेरी रानी’ में जलपरी बनी दिखेंगी। अब नोरा का एक वीडियो सामने आया है
जिसमें वे जलपरी के गेटअप में हैं। उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है।
नोरा का यह वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि कुछ फैंस यह देखकर चिंता में
पड़ गए।
दरअसल नोरा जलपरी के कॉस्ट्यूम में हैं जिसकी वजह से उनके
पैर बंधे हैं। ऐसे में उनके लिए चलना संभव नहीं है तो क्रू मेंबर के लोग
उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर पानी में उतार रहे हैं। वीडियो को उनके साथी
कलाकार व सिंगर गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके
साथ उन्होंने लिखा- ‘यह इतना आसान नहीं है। घर पर कोशिश ना करें।’