हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि श्रद्धा की मौसी पद्ममिनी कोल्हापुरे सहित अन्य परिवारवालों ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था। अब श्रद्धा के पिता मशहूर एक्टर शक्ति कपूर ने भी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। शक्ति ने बताया कि रोहन ने अभी तक उनसे उनकी बेटी का हाथ नहीं मांगा है। शक्ति ने कहा कि रोहन एक फैमिली फ्रेंड है। मैं उसके पिता को काफी सालों से जानता हूं। रोहन अक्सर हमारे घर भी आता है, लेकिन अभी तक उसने मुझसे श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा है। इसके अलावा आजकल तो बच्चे अपनी चीजें खुद ही तय करते हैं।
शक्ति ने कहा, अगर श्रद्धा मुझसे आकर कहेगी कि...
शक्ति कपूर
ने कहा कि अगर श्रद्धा मुझसे आकर कहेगी कि उसने जीवनसाथी चुन लिया है या
फिर सिद्धांत भी अगर मुझसे ये चीजें कहेगा तो मैं तुरंत ही मान जाऊंगा। मैं
क्यों इंकार करूंगा? लेकिन इन दिनों वे ज्यादा ध्यान करियर पर दे रहे हैं।
शादी एक बहुत ही जरूरी फैसला होता है और जिस तरह से लोग आजकर इसे तोड़ रहे
हैं, ये मुझे काफी परेशान करता है। इंसान को ऐसे फैसले तय करने से पहले
पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहिए।
‘श्रद्धा और सिद्धांत को सपनों के पीछे जाने से नहीं रोका’
मैंने
कभी भी श्रद्धा और सिद्धांत को उनके सपनों के पीछे जाने से नहीं रोका। कई
लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैंने श्रद्धा के एक्ट्रेस बनने के सपने पर
रोक लगाई थी, लेकिन यह बात सच नहीं है। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी हमेशा
सबसे अच्छा करे और चमकती रहे। श्रद्धा एक मेहनती और टैलेंटेड लड़की है। मैं
उसे गोल्डन गर्ल कहता हूं। उसने अपने दम पर मुकाम बनाया है। शक्ति ने बेटे
सिद्धांत को लेकर कहा कि उसकी हाल ही में चेहरे मूवी रिलीज हुई थी और उसकी
एक्टिंग को सभी ने पसंद किया। उल्लेखनीय है कि श्रद्धा की पिछली फिल्म
बागी 3 थी।