कियारा के इस लुक पर मर मिटे फैंस, ‘कपिल शर्मा शो’ में सिद्धार्थ के साथ करेंगी शेरशाह का प्रमोशन

By: RajeshM Mon, 30 Aug 2021 8:29:27

कियारा के इस लुक पर मर मिटे फैंस, ‘कपिल शर्मा शो’ में सिद्धार्थ के साथ करेंगी शेरशाह का प्रमोशन

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों 'शेरशाह' फिल्म में किए गए काम को लेकर खूब वाहवाही लूट रही हैं। फैंस उन्हें काफी चाहते हैं और ऐसे में वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा सक्रिय बनी रहती हैं। कियारा आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। इसी कड़ी में अब कियारा ने लहंगे में लुक शेयर किया है। कियारा ने ऑफ व्हाइट कलर के ब्रालेट के साथ मैचिंग स्कर्ट पहनी है। इसे कॉन्ट्रास्टिंग लुक देने के लिए कियारा ने पीला दुपट्टा भी कैरी किया है। एथनिक लुक के लिए कियारा ने नेकपीस कैरी करने के साथ वेवी हेयरस्टाइल व मिनिमल मेकअप में रेडी किया है। यह फोटो लोगों की इतनी पसंद आई कि देखते ही देखते लाखों लाइक हो गए।


kiara advani,actress kiara advani,kiara fans,kiara instagram,kiara social media,the kapil sharma show,shershaah,bollywood news in hindi ,कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कियारा फैंस, कियारा इंस्टाग्राम, कियारा सोशल मीडिया, द कपिल शर्मा शो, शेरशाह मूवी, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

डैशिंग लुक में नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा

गौरतलब है कि कियारा ने रविवार (29 अगस्त) को यह आउटफिट द कपिल शर्मा शो के लिए कैरी किया था, जहां फिल्मसिटी के सेट पर वे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह' को प्रमोट करने पहुंची थीं। फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया है। देशभक्ति से ओतप्रोत यह फिल्म हिट हो चुकी है। सिद्धार्थ भी डैशिंग लुक में नजर आए। ब्लैक पैंट-शर्ट और ब्राउन जैकेट में वे काफी हैंडसम लगे। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं। 'शेरशाह' की अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में दिखेंगी कियारा

दोनों कलाकारों की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो 29 वर्षीय कियारा आने वाले समय में कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 2' में दिखेंगी। कियारा ने 'फगली' से अपनी शुरूआत की, लेकिन साक्षी रावत, एक होटल मैनेजर और क्रिकेटर एम.एस. धोनी की बायोपिक 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट रही। 'शेरशाह', 'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज' में उनके काम को काफी सराहा गया। दूसरी ओर, सिद्धार्थ अब 'थैंक गॉड' और 'मिशन मजनू' में नजर आएंगे।

ये भी पढ़े :

# जोरों पर है श्रद्धा कपूर की रोहन श्रेष्ठ के साथ शादी को लेकर चर्चा, पिता शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी...

# 95 इंच कमर.. 242 किलों वजन, लेकिन और मोटा होना चाहती है यह 46 साल की महिला

# निया के कंधे के नीचे लगे लिपस्टिक के निशान ने खींचा सबका ध्यान, तस्वीरों ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

# अपने फिल्मी करियर से खुश नहीं हैं Kriti Sanon, बताई ये वजह

# ब्लू सूट पहन मौनी रॉय ने ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाने पर किया शानदार डांस, फैन्स को पसंद आया वीडियो

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com