जाह्नवी की बहन खुशी कपूर ने कराया Bold Photoshoot, फैंस और सेलेब्रिटीज हुए फिदा, की दिल खोलकर तारीफ
By: Rajesh Mathur Sat, 17 July 2021 8:13:20
दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर की जैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटो और परिवार के साथ मस्ती में सराबोर वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनकी हर फोटो अपीलिंग होने से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। फैंस उनके लुक पर मर-मिटते हैं। खुशी के बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। खुशी का इंस्टाग्राम अकाउंट पहले प्राइवेट था, जिसे उन्होंने कुछ समय पहले ही पब्लिक किया है। उनके फैन पेज बन गए हैं जो उनकी फोटो शेयर करते रहते हैं। शनिवार को खुशी ने फॉर्मल लुक में बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिन पर खूब लाइक्स मिल रहे हैं।
नव्या नवेली और शनाया कपूर ने दी रिएक्शन
खुशी अलग-अलग पोज
देती नजर आ रही हैं। लाइट मेकअप और खुले बाल उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर
रहे हैं। खुशी ने कैप्शन लिखा- पावर सूट। खुशी की इन फोटो पर आम के साथ खास
भी कमेंट दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन की दोहिती नव्या नवेली ने हार्ट इमोजी
पोस्ट की तो एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया भी कमेंट करना नहीं भूलीं। कोई
फैंस उन्हें पटाखा तो कोई बवाल भी बता रहा है। पिछले दिनों खुशी के रेट्रो
फोटो और पर्पल बिकिनी वाले फोटो को भी खूब प्यार मिला था।
बॉलीवुड में जल्द ही रखेंगी कदम
खुशी
फिलहाल न्यूयॉर्क में एक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उनके पिता
फिल्ममेकर बोनी कपूर ने कहा है कि जब खुशी पढ़ाई पूरी कर लेंगी उसके बाद ही
बॉलीवुड में कदम रखेंगी। वे खुशी को लॉन्च नहीं करेंगे। वे चाहते हैं कि
खुशी को कोई और फिल्ममेकर लॉन्च करे क्योंकि अगर वे उसे लॉन्च करेंगे तो
उसकी गलतियों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। बोनी ने जाह्नवी को भी लॉन्च नहीं
किया था। जाह्नवी ने करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। इसमें उनके
अपोजिट ईशान खट्टर थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुशी तेलुगू
सिनेमा से एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी।
ये भी पढ़े :
# दीया मिर्जा को याद आए पहले पति! एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर साहिल संघा को किया बर्थडे विश, लिखा...
# कैटरीना कैफ ने अपने बर्थडे पर शेयर की यह ग्लैमरस फोटो, सलमान खान ने रोमांटिक अंदाज में दी बधाई