कलर्स और सोनी टीवी पर अपने शोज के जरिए लोकप्रियता और पैसा पाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की पिछली फिल्म फिरंगी की असफलता ने उनको एक बार फिर से टीवी की दुनिया में लौटा दिया है। कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी की दुनिया के वो स्टार हैं जिनका शो जब प्रसारित होता है तो टीआरपी नंबर 1 होती है। अब व्यक्तित्व और स्टारडम को देखते हुए कपिल शर्मा ने खुद के लिए शानदार वैनिटी वैन बनवाई है जो लग्जरी तरीके से बनाई गई है। कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी नई वैनिटी वैन की तस्वीरें शेयर की हैं।
कपिल शर्मा अब अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ के लिए इसी वैनिटी वैन में सजेंगे, मीटिंग करेंगे और आराम करेंगे। यह शो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के स्थान पर प्रसारित किया जाएगा। गत वर्ष अपने साथी कलाकारों के साथ हुए विवाद के चलते उनका कॉमेडी शो बंद हो गया था।
खबरों की माने तो हमेशा की तरह कपिल शर्मा स्टैंडअप कॉमिडी के साथ शो की शुरुआत करेंगे जिसमे उनका साथ देंगे चन्दन प्रभाकर। कीकू शारदा इस शो में लेडिस वाला किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस बार कपिल शर्मा का शो गेम शो है जिसमें वे परिवार वालों को मंच पर बुलाएंगे और उनके साथ गेम खेलेंगे।
Thank u mr DC for this wonderful vanity.. new show .. new van .. 😍 pic.twitter.com/OmAHc5GiL1
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 2, 2018