2 News : इस दिन से GOAT का मजा OTT पर लेने को हो जाएं तैयार, तृप्ति ने डांस के लिए ट्रॉल होने पर कहा...

By: RajeshM Tue, 01 Oct 2024 1:49:29

2 News : इस दिन से GOAT का मजा OTT पर लेने को हो जाएं तैयार, तृप्ति ने डांस के लिए ट्रॉल होने पर कहा...

साउथ इंडियन स्टार थलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इसने कई रिकॉर्ड बनाए। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल और तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। जो लोग इस फिल्म का मजा सिनेमाघरों में नहीं ले पाए, उनके लिए खुशखबरी है। वे जल्द ही इसे OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। फिल्म 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 449 करोड़ रुपए कमाए। भारत में यह कलेक्शन 249 करोड़ रुपए रहा। वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अब डिजिटल वर्ल्ड में धमाल मचाने को तैयार है। यह 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी घोषणा स्ट्रीमिंग दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की।

नेटफ्लिक्स ने फिल्म से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “क्या आपने कभी किसी शेर को गोट बनते देखा है?! थलपति विजय की G.O.A.T- द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 3 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है. #TheGOATOnNetflix.”

फिल्म की सफलता पर वेंकट प्रभु ने कहा, “भगवान दयालु हैं!!! आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमारे #GOAT #TheGreatestOfAllTime को एक मेगा ब्लॉकबस्टर बनाया।” मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स लगभग 90 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।

goat movie,greatest of all time movie,netflix,ott platform,goat netflix,thlapathy vijay,tripti dimri,actress tripti dimri,vicky vidya ka woh wala video,rajkummar rao

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के गाने में फैंस को पसंद नहीं आए तृप्ति के डांसिंग स्टेप्स

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव हैं। फिल्म के गाने 'मेरे महबूब' में डांसिंग स्टेप के चलते तृप्ति की काफी ट्रॉलिंग हो रही है। अब तृप्ति ने इसका जवाब दिया है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने तृप्ति से पूछा कि क्या गाने के शूट के वक्त कुछ मिसिंग था? इस पर तृप्ति ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं था।

एक एक्टर के तौर पर मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रही हूं। पहले मुझे लगता था कि एक्टर बनने के लिए सिर्फ एक्टिंग आनी चाहिए। लेकिन बाद में सच सामने आया, मुझे समझ आया कि आपको शोज ऑफर हों तो ठीक से वॉक करना आना चाहिए। जब डांस नंबर्स ऑफर हों तो अच्छी तरह डांस करना आना चाहिए। मैंने बताया कि मुझे सब चीजें ट्राई करनी हैं। लेकिन एक इंसान सबमें अच्छा नहीं हो सकता, पर ट्राई करने में क्या हर्ज है।

यह मेरा पहला डांस नंबर था, इससे पहले मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया। मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा जैसा मिल रहा है। सबके साथ ऐसा होता है। कुछ चीजें लोगों को पसंद आती हैं, कुछ नहीं। इसका मतलब ये नहीं कि आप एक्सपेरिमेंट करना बंद कर देंगे।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए रजनीकांत, इधर-घायल गोविंदा ने खुद बताया अपना हाल

# गोविंदा हुए हादसे का शिकार, गलती से खुद पर ही चली गोली, अस्पताल में भर्ती एक्टर की बेटी और मैनेजर ने दिया Update

# क्या धूम की सफलता को बरकरार रख पाएंगे विजय कृष्ण आचार्य, नाम हैं दो असफलताएँ

# इलेक्टोरल बॉन्ड वसूली मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली राहत

# देवरा पार्ट 1: 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार, पहले वीकेंड 160 करोड़ से ज्यादा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com