13 मई को रिलीज होने से पहले सामने आया 'राधे' का चौथा गाना 'जूम जूम', क्या आपने देखा?

By: Pinki Mon, 10 May 2021 4:48:50

13 मई को रिलीज होने से पहले सामने आया 'राधे' का चौथा गाना 'जूम जूम', क्या आपने देखा?

सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का चौथा गाना 'जूम जूम' रिलीज कर दिया गया है। बता दे, यह फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। कोरोना वायरस महामारी के मौजूदा हालातों में यह फिल्म देश के अलग-अलग हिस्सों में सीमित रूप से ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सिनेमाघरों के अलावा यह फिल्म ऑनलाइन भी रिलीज होगी। सलमान खान की अब तक कोई भी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में 'राधे' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म है।

मेकर्स और सलमान खान ने खुद भी इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। सलमान ने इसके कैप्शन में लिखा, "जूम जूम के लिए यह सही समय नहीं है। इसलिए घर पर 'जूम जूम' देखें। प्लीज सुरक्षित रहें।" इस रोमांटिक नंबर में सलमान और दिशा के शानदार डांस मूव्स और केमिस्ट्री देखने लायक है।

जूम जूम गाने को साजिद खान ने कंपोज किया है और इसके बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं। इस गाने की खास बात ये है कि यह एश किंग और सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने गाया है। राधे फिल्म का गाना सीटी मार भी यूलिया वंतूर ने गाया है। वहीं गाने को सीजर गोंसाल्वेस ने कोरियोग्राफ किया है। 'जूम जूम' से पहले फिल्म के बाकी तीन गाने 'सीटी मार', 'दिल दे दिया' और टाइटल ट्रैक 'राधे' सामने आ चुके हैं। इन तीन गानों से पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। अब फैंस को सिर्फ फिल्म रिलीज होने का इंतजार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राधे सलमान खान के करियर की सबसे छोटी फिल्म होने वाली है। फिल्म का रन टाइम 1 घंटा 54 मिनट बताया जा रहा है। हालांकि मेकर्स ने अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस हफ्ते 13 मई को ईद के मौके पर थिएटर्स के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म जी-5 की 'पे पर व्यू' सर्विस जीप्लेक्स पर भी रिलीज की जाएगी। सलमान-दिशा के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म को पिछले महीने ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बिना किसी कट के थिएटर स्क्रीनिंग के लिए UA सर्टिफिकेट भी दे दिया था।

काटे 21 सीन

हालांकि, सेंसर बोर्ड से बिना कट के पास होने के बाद सलमान ने खुद अपनी तरफ से फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स में टोटल 21 कट्स लगाए। फिल्म से ड्रग्स कंसम्पशन वाले 6 सीन और राधे के पुलिस स्टेशन के बाहर अजान वाला सीन भी हटा दिया गया। वहीं फिल्म में स्वच्छ भारत वाला डायलॉग भी एड किया गया है।

फिल्म की कमाई से सलमान करेंगे ये नेक काम

सलमान खान और राधे के मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म का जो भी रेवेन्यू मिलेगा उससे वह लोगों की मदद करेंगे। वह उन पैसों से कोविड रिलीफ वर्कर्स की मदद करेंगे साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स के लिए डोनेट करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com