सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) के आज दो पोस्टर रिलीज किए गए है। पोस्टर रिलीज के साथ ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ गई है। सबसे पहले फिल्म में सैफ अली खान का फर्स्ट लुक शेयर किया गया। सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उसके बाद अब अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। अर्जुन कपूर फ़िल्म में चिरौंजी नाम का किरदार निभा रहे हैं। फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर अर्जुन हाथ में मशाल लिये नज़र आ रहे हैं। टिप्स ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा 'हंसी के साथ अलौकिक शक्तियों के रहस्यमय द्वार को खोला जा रहा है, मिलिए ‘भूत पुलिस’ के चिरोंजी से जो बहुत जल्द डिज्नी+होस्टार पर'
Unravel the mysterious door of supernatural powers with laughter! Meet CHIRAUNJI in #BhootPolice.
— Tips Films & Music (@tipsofficial) July 5, 2021
Coming soon on @DisneyplusHSVIP#SaifAliKhan @arjunk26 @Asli_Jacqueline @yamigautam @jaavedjaaferi @RameshTaurani#PavanKirpalani #JayaTaurani @tipsofficial #12thStreetEntertainment pic.twitter.com/K9RIKeRLg3
करीना कपूर खान ने कही ये बात
सैफ अली खान के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा- 'पैरानॉर्मल से न डरें और विभूति के साथ सैफ महसूस करें।' करीना ने इस कैप्शन को थोड़ा मजेदार बनाने के लिए सुरक्षित की अंग्रेजी में स्पेलिंग Safe की जगह Saif लिखी है। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद सैफ के फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सैफ के फैंस को उनका ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है।
ऐसी है भूत पुलिस की कहानी
सैफ और अर्जुन कपूर 'भूत पुलिस' में सगे भाइयों के रोल में हैं। दोनों पाखंडी बाबाओं के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में दोनों के पिता का नाम उलटबाबा है। अर्जुन उसूलपसंद बाबा हैं, जबकि सैफ अली का मकसद अपना उल्लू सीधा करना है। कहानी को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में सेट किया गया है। कहानी किचकंडी नामक भूत के इर्द-गिर्द घूमती है। पाखंडी बाबा दरअसल उस किचकंडी भूत को ही भगाने के लिए हिमाचल के एक गांव में आते हैं। किचकंडी भूत की कहानियां नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भी काफी पॉपुलर है। जीवित रहते हुए उन किचकंडी के साथ किसी न किसी तरह से गलत व्यवहार किया गया और गर्भावस्था के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
आपको बता दे, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम भी है। इस फिल्म को लेकर पूरी टीम काफी उत्साहित है। सबसे ज्यादा इस फिल्म की किसी को एक्साइंटमेंट है, तो वह हैं अर्जुन कपूर। अर्जुन कपूर की यह पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है। अपनी उत्सुकता को जाहिर करते हुए स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा था कि मैं भूत पुलिस को लेकर बहुत उत्साहित हूं। कॉमेडी करने के लिए सह-अभिनेता एक-दूसरे की भूमिका निभाते हैं, और यह एक ऐसा जॉनर है जो एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए नया है। मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने इसके साथ प्रयोग किया। मुझे लगता है कि लोगों को हंसाना बहुत महत्वपूर्ण है।